Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »फरवरी-मार्च में लेना है बर्फबारी का आनंद तो इन जगहों की करें सैर

फरवरी-मार्च में लेना है बर्फबारी का आनंद तो इन जगहों की करें सैर

आज मकर संक्रांति का दिन है, ऐसे में आज के दिन से देशभर में धीरे-धीरे सर्दी कम होने लगती है। लेकिन कई सारे ऐसे लोग होते हैं जिन्हें अब भी बर्फीली शाम देखने को चाहिए होती है। लेकिन कहां? फरवरी औऱ मार्च के महीने में स्नोफॉल का आनंद कहां मिलेगा? ऐसा बिल्कुल भी नहीं है भारत में कई सारी ऐसी जगहें जहां बर्फीली शाम का रोमांच भरा पल आपको देखने को मिलता है और वो फरवरी और मार्च के महीनों में... तो आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में...

सोनमर्ग

कश्मीर में स्थित सोनमर्ग इस लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर आता है, जो अपनी बर्फबारी के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां न सिर्फ फरवरी और मार्च में बर्फबारी देखने को मिलती है। बल्कि आप यहां अप्रैल में भी बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं। कहा जाता है कि सीजन की पहली और आखिरी बर्फबारी यही गिरती है। इस दौरान आप यहां ग्लेशियर से लेकर तालाब तक देख सकते हैं, जो बर्फ में तब्दील हो गए होते हैं।

snow fall

गुलमर्ग

कश्मीर का गुलमर्ग यहां के सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है। जहां सोनमर्ग बर्फबारी अप्रैल तक देखी जा सकती है तो गुलमर्ग में आप मार्च तक बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं। ऐसे में अगर आप यहां जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मार्च के पहले का ही करें, ताकि आप बर्फबारी का आनंद ले सकें। इसके अलावा, यहां आप गंडोला राइड और ट्रेकिंग का भी जमकर लुत्फ उठा सकते हैं।

रोहतांग पास (मनाली)

मनाली के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा और आपमें से कई ऐसे भी होंगे जो यहां की खूबसूरती से वाकिफ होंगे। यहां एक हिडिम्बा माता का मंदिर है और यही पास में एक दर्रा है, जिसे रोहतांग पास के नाम से जाना जाता है। यह स्थान मनाली के सबसे सुंदर स्थलों में से एक है। यहां आप मार्च तक बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहे तो यहां कई सारी एडवेंचरस एक्टिविटी का अनुभव ले सकते हैं।

औली

भारत का स्विट्जरलैंड के नाम से विख्यात औली अपनी सफेद चादरों वाली सुंदरता के लिए जानी जाती है। यहां चारों तरफ आपको सिर्फ बर्फ ही बर्फ देखने को मिलेगा। अब ऐसे में सुबह और शाम को नजारा तो देखने लायक बनता होगा। यह उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, जहां मार्च तक बर्फबारी होती है, जिसे देखने के लिए हर साल हजारों लोग पहुंचते हैं। यहां आप कई सारी एडवेंचरस एक्टिविटी का अनुभव ले सकते हैं।

snow fall

नॉर्थ सिक्किम

अगर आप सिक्किम जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप नॉर्थ सिक्किम जाइए। यहां आपको मौसम की सबसे सही और बेहतरीन बर्फबारी देखने को मिलेगी। इस दौरान यहां एडवेंचरस एक्टिविटी व ट्रेकिंग का भी मजा लिया जा सकता है। चारों तरफ बर्फ से ढकी पहाड़ियां व ऊंचे-ऊंचे पेड़ इसकी सुंदरता में चार-चांद लगाने का काम करते हैं।

इन सभी जगहों पर आप अपने पार्टनर के साथ एक अच्छा समय व्यतीत करने के लिए जा सकते हैं। बर्फबारी के बीच सुनहरा पल बिताने का मजा ही कुछ और है तो ऐसे में पैकिंग कर लीजिए और निकल पड़िए इन जगहों की सैर पर.. और हां, यात्रा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमें Facebook और Instagram पर भी फॉलो कर सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X