Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत का पहला योजनाबध्द शहर चंडीगढ़

भारत का पहला योजनाबध्द शहर चंडीगढ़

By Khushnuma

पंजाब और हरियाणा की जुड़ी (जॉइंट) राजधानी चंडीगढ़ अपनी स्वछता और आकर्षकों के लिए विश्व भर में जानी जाती है। इस शहर में खूबसूरत आलीशान बाग, साफ़-सुथरी सड़कें, पार्क और योजनाबध्द ढंग से बसाया गया आकर्षक बाज़ार पर्यटकों को अपनी ओर लुभाता है। इस शहर की कालोनियां, गलियां वास्तुशिल्प कला के लिए जाना जाता है।

यहाँ का स्वच्छ वातावरण यहाँ आने वाले सैलानियों को दीवाना बना देता है। इस शहर को बेहद योजनाबध्द तरीके से बसाया गया है। जहाँ ऊँची नीची गंगनचुंबी इमारतें, संकरी गलियां, गन्दगी आदि देखने को नहीं मिलती है। इसीलिए तो इस शहर को 'ब्यूटीफुल शहर' का नाम दिया गया है। तो चलिए इस वेकेशन सैर करते हैं योजनाबध्द शहर की।
वीकेंड स्पेशल : जल्दी कीजिये मेक माई ट्रिप की ओर से 40 % की छूट

रॉक गार्डन

रॉक गार्डन

रॉक गार्डन चंडीगढ़ के बेहद खूबसूरत आकर्षकों में से एक है यह अपनी कलात्मक शैली के लिए पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है। रॉक गार्डन अपनी सुंदरता के कारण सैलानियों को अपनी और लुभाता है। इस पार्क की खासियत है कि यहाँ टूटी-फूटी वस्तुओं से सज्जा की गई है जो अपने आपमें ख़ास है।

Image Courtesy:Rishabh Mathur

सुखना झील

सुखना झील


इस झील को बनाया गया है जहाँ पर्यटक बोटिंग का लुफ्त उठा सकते हैं और मछली पकड़ने के शौक को भी पूरा कर सकते हैं। हालांकि मछली पकड़ने से पहले पर्यटन विभाग की अनुमति लेनी पड़ती है।

Image Courtesy:Flickr upload bot

रोज़ गार्डन

रोज़ गार्डन

रोज़ गार्डन में चारों और बेहद खूबसूरत रंग बिरंगे फूल गुलदस्ते की तरह सजे रहते हैं जिनपर जब जब नज़र पड़े दिल खुशगवार हो जाता है। यह रोज़ गार्डन एशिया का सबसे बड़ा गुलाब बाग है। जिसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं।

Image Courtesy:Shmunmun

गांधी भवन

गांधी भवन


गांधी भवन भव्य इमारत होने के साथ साथ फोटो जनक भी है जिसे देख पर्यटक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। यहाँ आये सैलानी घंटों तक बैठ कर इसे देखा करते हैं।

Image Courtesy:Cropbot

कैसे जाएँ

कैसे जाएँ

वायु मार्ग द्वारा- चंडीगढ़ में एयरपोर्ट है और यह कई डायरेक्ट और कनेक्टिंग फ्लाइट्स से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, गोवा, जम्मू और श्रीनगर से जैसे शहरों से जुड़ा हुआ है। एयरपोर्ट से शहर जाने के लिए परिवहन के साधन भी उपलब्ध हैं।

रेल मार्ग द्वारा- रेल मार्ग से भी चंडीगढ़ दिल्ली, मुंबई, जयपुर, कोलकाता, त्रिवेंद्रम, लखनऊ और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग शहरों से चंड़ीगढ़ के लिए नियमित ट्रेन चलती है। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन शहर से 8 किमी दूर सेक्टर 17 में स्थित है।

सड़क मार्ग द्वारा- सड़क मार्ग दिल्ली, पंजाब, हरियाण और हिमाचल प्रदेश जैसे नजदीकी राज्यों से चंडीगढ़ पहुंचने का सबसे प्रभावी विकल्प है। चंडीगढ़ के सेक्टर 17 और सेक्टर 43 में स्थित इंटर-स्टेट बस टर्मिनल से राज्य परिवहन और वाल्वो की बसें चलती हैं। किराए के कार से चंडीगढ़ जाना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। एनएच 22(अंबाला-कालका-शिमला) और एनएच 21 (चंडीगढ़-लेह) के जरिए चंडीगढ़ से संपर्क अच्छा है।
Image Courtesy:DevashishP

कहाँ ठहरें

कहाँ ठहरें

चंडीगढ़ में कहाँ ठहरें होटलों की अधिक जानकारी की लिए बस एक क्लिक करें-
चंडीगढ़ में हर तरह का रहने का इंतिज़ाम है हर रेंज में यहाँ होटल उपलब्ध हैं जहाँ पर्यटन आसानी से रुक सकते हैं।

हाई रेंज के होटल शिवालिक व्यू (सेक्टर-17), माउंट व्यू (सेक्टर-10), माया पैलेस (सेक्टर-35)।
मिडिल रेंज होटल अरोमा (सेक्टर-22), हैरिटेज (सेक्टर-35), पंकज (सेक्टर-22)।
अन्य स्थल- चंडीगढ़ यात्री निवास (सेक्टर-24), पंचायत भवन (सेक्टर-18), किसान भवन (सेक्टर-35)।
धर्मशालाएं- शुभवति (सेक्टर-18), सूद (सेक्टर-12), चानन राम (सेक्टर-15) आदि।

Image Courtesy:Aviad2001

कब जाएँ

कब जाएँ


वैसे तो चंडीगढ़ आप कभी भी आ जा सकते हैं, लेकिन मार्च से मई तथा सितंबर से नवंबर का मौसम यहाँ घूमने के लिए उत्तम रहता है। बाकी के दिनों में यहाँ भयंकर सर्दी व गर्मी पड़ती है।

Image Courtesy:Flickr upload bot

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X