Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »जयपुर में देखने लायक स्थान

जयपुर में देखने लायक स्थान

By Rupam D

राजस्थान का चमचमाता गुलाबी शहर जयपुर जो अपने विशाल किलों और शानदार महलों को सैलानियों के सामने प्रदर्शित करता है। जयपुर में होने वाले त्यौहारों में आधुनिक जयपुर साहित्य सम्मेलन से लेकर पारंपरिक तीज, गणगौर और काइट फेस्टीवल भी हैं।

गर्मियों में जयपुर का मौसम बहुत गर्म रहता है और तापमान लगभग तक 45 डिग्री हो जाता है, इसलिए यहां घूमने आने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का होता जब तापमान लगभग 8.3 डिग्री तक गिर जाता है।

जयपुर के कुछ प्रसिद्ध स्थान

आमेर किला

आमेर किले के नाम से मशहूर इस खूबसूरत किले को महाराजा मान सिंह ने बनवाया था और यह बड़े दरवाजों और पथरीले रास्तों का कलात्मक नमूना है। चार मंजिला यह किला लाल संगमरमर और बलुवा पत्थरों से बना है । इसकी खासीयत यह है कि कई पीढ़ियों तक यहां शाही परिवार रहा था और हमलो के दौरान इसके खूफियां रास्ते जो इसे जयगढ़ किले से जोड़ता है।

amer fort

Photo Courtesy: Nomo

जयगढ़ किला

जयपुर की यह सुन्दर कृति आमेर में अरावली की पहाडि़यों के भाग चील का टीला में स्थित है जो महाराजा जय सिंह द्वारा बनवाई गई है। 400 मीटर उपर और प्रसिद्ध आमेर किले के ढांचे को आमेर की सुरक्षा के लिए बनाया गया था। इस किलें की लंबाई तीन किलोमीटर लंबी और एक किलोमीटर चैड़ी है। इसमें कुछ महल हैं जो शाही परिवार का निवास रहे हैं और साथ ही एक सुव्यवस्थित बाग और संग्रहालय भी इसमें है।

jaigarh fort

Photo Courtesy: Vssun

हवा महल

जयपुर के दक्षिण में स्थित इस महल का निर्माण महाराजा प्रताप सिंह ने करवाया था। इस खूबसूरत पांच मंजिला भवन को भगवान कृष्ण के प्रतिरुप के तौर पर बनवाया गया और इसमें कई छोटी खिड़कियां हैं जिससे यह एक छत्ते की तरह दिखता है। इस जालीदार डिजाइन के कारण गर्मियों में भी ठंडी हवा इस महल में आती है । यह किला गुलाबी और लाल पत्थरों से बना हुआ है जो पर्यटकों को बहुत आर्कषक लगता है । यह महल शाही सिटी पैलेस का भी हिस्सा है।

hawa mahal

Photo courtesy: Citypeek

जंतर मंतर

महाराजा जय सिंह द्वारा बनवाई गई इस वेधशाला को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जा चुका है। संगमरमर और स्थानीय पत्थरों से बना यह खूबसूरत भवन देश का सबसे बड़ा भवन है ।इसमें 14 स्थापित और ध्यानकेंद्रित उपकरण हैं जो समय को मापने, ग्रहणों की भविष्यवाणी करने, तारों की निगरानी करने और सूर्य के चारों ओर धरती की कक्षा का पता लगाने के लिए लगाए गए हैं।

राज मंदिर सिनेमा

इस प्रसिद्ध राज मंदिर सिनेमा हांल को इसकी प्राचीन वास्तुकला के लिए जाना जाता है और यह शहर का गौरव है। इस प्रसिद्ध सिनेमा हांल को ‘एशिया की शान' का गौरव भी मिल चुका है। इस गुलाबी शहर घूमने जो पहली बार जाएं तो यह संभव नहीं है कि इस राज मंदिर सिनेमा ना जाएं। इस हांल में हजारों दर्शक आ चुके हैं और इसमें कई पुरानी फिल्में देखी जा चुकी हैं। इसका अपना ही एक आकर्षण है और पहली बार जयपुर जाने वालों के लिए इसे देखना बनता है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X