Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »चाहे हनीमून हो या फिर बॉस के साथ मीटिंग, परफेक्ट हैं नैनीताल के ये बेस्ट होटल

चाहे हनीमून हो या फिर बॉस के साथ मीटिंग, परफेक्ट हैं नैनीताल के ये बेस्ट होटल

By Syedbelal

गर्मियां आ चुकी हैं बच्चों कि छुट्टियां भी हो गयी होंगी जाहिर है आप कहीं जाने का प्लान कर रहे होंगे। हमारी सलाह है इस गर्मी आप नैनीताल आइये और वहां कि खूबसूरती में खो जाइए। आज नैनीताल का शुमार भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन के तौर पर होता है। विश्व मानचित्र पर अपनी खूबसूरती के चलते एक खास मुकाम रखने वाला नैनीताल उनके लिये है जो नेचर को उसके सबसे बेहतरीन रूप में देखना चाहते हैं।

<strong><span style=भगवान शिव और शक्ति के आदि-अनादि एकल रूप दर्शाते हैँ ये शिवलिंग - भाग 2" title="भगवान शिव और शक्ति के आदि-अनादि एकल रूप दर्शाते हैँ ये शिवलिंग - भाग 2" loading="lazy" width="100" height="56" />भगवान शिव और शक्ति के आदि-अनादि एकल रूप दर्शाते हैँ ये शिवलिंग - भाग 2

नैनीताल अपने खूबसूरत परिदृश्यों और शांत परिवेश के कारण पर्यटकों के स्वर्ग के रूप में जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि ब्रिटिश व्यापारी, पी. बैरून ने 1839 में, यहाँ की सम्मोहित कर देने वाली खूबसूरती से प्रभावित होकर ब्रिटिश कॉलोनी स्थापित करके नैनीताल को लोकप्रिय बना दिया। बड़ा रहस्यमय है तिरुपति

तो आज अपने इस आर्टिकल के जरिये हम आपको अवगत कराएंगे नैनीताल के दस बजट होटलों से । तो अब यदि आप नैनीताल में हैं तो हमारा यही सुझाव है कि रुकने के लिए आप इन्हीं होटलों का चुनाव करें।

शेरवानी हिल टॉप

शेरवानी हिल टॉप

इस होटल का शुमार भारत के सबसे खूबसूरत होटलों में हैं। यहां होटल में खड़े खड़े आप पूरे शहर और खूबसूरत वादियों को निहार सकते हैं।

शेरवानी हिल टॉप

शेरवानी हिल टॉप

चाहे हनीमून हो या फिर गेटटुगेदर या फिर दोस्तों एक साथ मौज मस्ती ये होटल सभी के लिए हैं। मॉल रोड़ से 2 किलोमीटर दूर ये एक 4 स्टार होटल है।

नैनी रिट्रीट

नैनी रिट्रीट

यदि आपको ये खूबसूरत आशियाने की तलाश है तो फिर ये होटल आपके ही लिए है। समुंद्र ताल से 6535 फ़ीट की ऊँचाई पर अयारपट्टा में मौजूद इस होटल का शुमार नैनीताल के सबसे खूबसूरत होटलों में होता है।

नैनी रिट्रीट

नैनी रिट्रीट

ये होटल आपको वो सभी सुख सुविधाएँ देता है जिसकी आपको तलाश है। इस होटल में जहां एक तरफ आप डीलक्स रूम ले सकते हैं तो वहीं दूसरी ओर एक अलग अनुभव के लिए आप लग्जरी रूम भी ले सकते हैं।

मन्नू महारानी

मन्नू महारानी

आज मन्नू महारानी का शुमार पूरे कुमाऊं क्षेत्र के सबसे खूबसूरत और आलिशान होटलों में है। ये वो स्थान है जहां एक तरफ आप प्रकृति की गोद में प्रफुल्लित और आनंदित हो सकते हैं तो वहीँ दूसरी तरफ आप सम्पूर्ण लग्जरी को भी एन्जॉय कर सकते हैं।

मन्नू महारानी

मन्नू महारानी

आप शहर के मुख्य बाज़ार मॉल रोड से आसानी से वॉक करते हुए यहां पहुँच सकते हैं। इस होटल की एक ख़ास बात ये है कि यहां आपको आधूनिक और परंपरागत का संयोजन एक ही जगह पर दिखेंगा। चूँकि ये कुमाऊं का सबसे बड़ा होटल है तो आपको बता दें किशहर के और होटलों के मुकाबले ये थोडा महंगा है।

 विक्रम विंटेज इन

विक्रम विंटेज इन

इस होटल का भी शुमार नैनीताल के सबसे खूबसूरत और आलिशान होटल में होता है। सम्पूर्ण प्राकृतिक परिदृश्य के बीच बना ये होटल उनके लिए है जो आराम तलब हैं।

 विक्रम विंटेज इन

विक्रम विंटेज इन

साथ ही आपको ये भी बता दें कि आज इस होटल का शुमार इंटरनेशनल टूरिस्ट होटल के तौर पर होता है जहाँ आपको सभी मूल भूत सुविधाएं मुनासिब दामों पर मिलती हैं। ज्ञात हो कि यहां लग्जरी और डीलक्स सूट दोनों उपलब्ध हैं।

 अलका द लेक साइड

अलका द लेक साइड

जैसा कि नाम से स्पष्ट है ये होटल नैनीताल में नैनी झील के किनारे स्थित है जो कि सभी सुख सुविधाओं से लैस एक आलिशान होटल है। ये होटल इतना खूबसूरत है कि इसकी सुंदरता की कल्पना शब्दों में नहीं की जा सकती।

 अलका द लेक साइड

अलका द लेक साइड

झील के करीब और बस स्टेशन और मॉल रोड पर स्थित होने के कारण ये हमेशा पर्यटकों से भरा होता है।

 आरिफ कासल्स

आरिफ कासल्स

1987 में स्थापित ये होटल नैनीताल का एक लोकप्रिय लग्जरी होटल है। 2 . 25 एकड़ में बने और समुन्द्र ताल से 6500 की ऊँचाई पर स्थित ये होटल चीड़ और देवदार के पेड़ों से घिरा है जो आपको अपने चारों तरफ एक बिलकुल नेचुरल व्यू देता है।

 आरिफ कासल्स

आरिफ कासल्स

ये होटल जितना खूबसूरत और आलिशान है यहां का स्टाफ भी उतना ही मेहमाँनवाज़ है। यदि आप राजाओं का सा वैभव लेना चाहते हैं तो जीवन में एक बार ही सही इस होटल में अवश्य ठहरें। शहर के केंद्र में मौजूद होने के कारण आप यहां से कहीं भी आसानी से जा सकते हैं।

 क्लासिक द मॉल

क्लासिक द मॉल

अपने खूबसूरत परिदृश्य के कारण नैनीताल में साल भर भीड़ भाड़ रहती है। एक पर्यटक जब किसी भी जगह पर जाता है तो वो बस यही चाहता है कि जहां कहीं भी वो ठहरे उसे पूरी सहूलियत मिले। तो कुछ ऐसी ही सहूलियतों से भरा पड़ा है नैनीताल का ये खूबसूरत होटल क्लासिक द मॉल।

 क्लासिक द मॉल

क्लासिक द मॉल

इस होटल से जहां एक तरफ आपको आसमान से बातें करती ऊंची चोटियां दिखेंगी तो वहीँ दूसरी तरफ आप नैनी झील को निहारते हुए गुनगुनी ठण्ड का भी आनंद ले सकते हैं। समुन्द्र तल से 1938 ८ मीटर ऊपर स्थित ये होटल उनके लिए है जो कम्फर्ट के शौक़ीन हैं।

रॉयल होटल

रॉयल होटल

जैसा कि नाम से स्पष्ट है नैनीताल के मल्लीताल स्थित ये होटल शहर का सबसे पुराना होटल है। बताया जाता है कि पहले रॉयल होटल ही नैनीताल में वो स्थान हुआ करता था जहां अंग्रेज अधिकारी अपना रोज मर्रा का काम काज किया करते हैं। बाद में इस होटल को भारत सरकार ने अपने अधीन ले लिया।

रॉयल होटल

रॉयल होटल

नैनीताल के अलावा किसी ज़माने में पूरे क्षेत्र में अपनी नाईट क्लब के लिए मशहूर रॉयल होटल एक सस्ता और बजट होटल हैं जहां सभी मूल भूत सुविधाएं आपको मुनासिब दामों पर मिलती हैं।

डायनेस्टी रिसोर्ट

डायनेस्टी रिसोर्ट

चीड़ और देवदार के हरे भरे जंगलों के बीच स्थित ये होटल भी नैनीताल का सबसे बेहतरीन होटल है। ज्ञात हो कि ये होटल उनके लिए है जो नैनीताल या तो छुट्टी पर गए हों या फिर अपने हनीमून को यादगार बनाने के लिए आएं हों।

डायनेस्टी रिसोर्ट

डायनेस्टी रिसोर्ट

ये होटल जहां एक तरफ आपको शांतिपूर्ण स्टे देता है तो वहीं दूसरी तरफ होटल की तरफ से आपको कई सारी सुविधाएं काम रेट में मिलती हैं। इस होटल में ऐसा बहुत कुछ है जो आपको मन्त्र मुग्ध करने के लिए काफी है।

स्विस होटल

स्विस होटल

यदि आप वाक़ई आप प्राकृतिक परिवेश में अधभुत आध्यात्मिक अनुभव लेना चाहते हैं तो नैनीताल का ये होटल आपके ही लिए है। इस होटल के बारे में बस यही कहा जा सकता है कि अपनी सुंदरता के चलते ये आपकी आँखों को ट्रीट देगा।

स्विस होटल

स्विस होटल

होटल का स्टाफ बहुत मेहमान नवाज है, यहां आपको एक ही छत के नीचे कई सारी सुविधाएं मुनासिब दामों में दी जाती हैं। यदि आप छुट्टी मनाने का सोच रहे हैं या फिर आपकी नयी शादी हुई है और आप हनीमून पर जाना चाहते हैं तो अपनी लिस्ट में इस होटल को भी जोड़ लें।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X