Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »दूरवर्ती जगह पर ट्रैवल करने से पहलें ध्‍यान रखें ये टिप्‍स

दूरवर्ती जगह पर ट्रैवल करने से पहलें ध्‍यान रखें ये टिप्‍स

तो चलिए जानते हैं कि दूरवर्ती क्षेत्रों की यात्रा करते समय किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए।

By Namrata Shatsri

ट्रैवल और यात्रा करने से एक अलग ही तरह का अनुभव होता है। हम सभी को घूमना और नई-नई जगहों को देखना पसंद होता है जो हमारे दिल और दिमाग को खुश कर देता है। कहीं ना कहीं हर जगह पर ट्रैवल करने पर हमें कुछ नया सीखने को मिलता है। ऐसे कई लोग हैं जो अलग-अलग जगहों और दूरवर्ती स्‍थानों पर घूमने का शौक रखते हैं और यहां से अपने लिए कई तरह के अनुभव भी बटोर लाते हैं।

अगर आप भी ट्रैवलिंग की सीमाओं पर विश्‍वास नहीं करते हैं और दूरवर्ती इलाकों में भी घूमने का शौक और जज्‍बा रखते हैं तो आपको अपने शहर से बाहर निकलते वक्‍त ऐसी दूरवर्ती जगहों पर जाने से पहले कुछ बातों को ध्‍यान में रखना चाहिण्‍।

तो चलिए जानते हैं कि दूरवर्ती क्षेत्रों की यात्रा करते समय किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए।

आत्‍म मूल्‍यांकन है जरूरी

आत्‍म मूल्‍यांकन है जरूरी

सबसे पहले तो ये सुनिश्चित कर लें कि आपका शरीर और दिमाग दोनों ही ऐसी यात्रा के लिए तैयार हैं या नहीं। ट्रिप के लिए आपको मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार होना चाहिए। किसी दूरवर्ती स्‍थान में यात्रा करना शहर और गांव की यात्रा से बहुत अलग होता है।

अगर आप इस यात्रा के लिए शारीरिक रूप से फिट नहीं है तो इस मामले में बिलकुल भी समझौता ना करें। सबसे पहले आपकी सेहत आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए इसलिए इसे बिलकुल भी नज़रअंदाज़ ना करें। अगर आप पहली बार ऐसी यात्रा कर रहें हैं तो बिलकुल भी रिस्‍क ना उठाएं। आपके रास्‍ते में ऐसी कई चुनौतियां आ सकती हैं जो आपके मनोबल को डिगा सकती हैं। Pc:Murray Foubister

लोकेशन पर पूरी रिसर्च करें

लोकेशन पर पूरी रिसर्च करें

जिस जगह आप यात्रा करने जा रहे हैं उसके बारे में सब कुछ जान लें। मौसम से लेकर आसपास के माहौल और स्‍थानीय रीतियों की जानकारी रखें। तथ्यात्मक त्रुटि के आधार पर चीज़ों पर विश्‍वास ना करें। उस जगह के बारे में अलग-अलग लेख और ब्‍लॉग पढ़ें, इससे आपको उस जगह के बारे में बहुत कुछ जानने का मौका मिलेगा। किसी एकांत या असम्‍बद्ध स्‍थान पर जाने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जरूर एकत्रित कर लें।

विभिन्‍न जगहों के अलग-अलग नियम और कानून होते हैं। अगर आप पहले से ही इनके बारे में जानकारी रखेंगें तो आपको वहां ज्‍यादा दिक्‍कत नहीं होगी। उस स्‍थान में रहने वाली जनजातियों और उनके व्‍यवहार के बारे में जरूर पढ़ लें। ऐन मौके पर ट्रिप का प्‍लान ना बनाएं।

Pc: Hashim bajwa

सुरक्षा का रखें ध्‍यान

सुरक्षा का रखें ध्‍यान

ईलाज से बचाव बेहतर है। किसी भी जगह की यात्रा शुरु करने से पहले वहां पहुंचने के परिवहन के साधन और रहने की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित कर लें। हो सके तो उस जगह रहने वाले स्‍थानीय लोगों से भी संपर्क कर सकते हैं। इससे आपको वहां के लोगों के साथ घुलने-मिलने में भी मदद मिलेगी और वहां आप खुद को अकेला महसूस नहीं करेंगें और उनकी मदद से आप उस जगह के बारे में बहुत कुछ जान भी पाएंगें।

Pc:Alex Ang

क्‍या चीज़ें करें पैक

क्‍या चीज़ें करें पैक

किसी भी ट्रिप के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी है पैकिंग। किसी भी असुविधाजनक जगह पर जाने के लिए अपने बैग को थोड़ा हलका ही रखें। ध्‍यान रहे कि ज्‍यादा सामान की वजह से आपको असुविधा और थकान ना हो। अपने साथ टॉर्च, बैटरी, फर्स्‍ट एड किट, कैमरा और एसेसरीज़, वॉटर बॉटल्‍स, पैकेज्‍ड फूड,मैप और स्किन क्रीम जरूर रखें।

जिस जगह आप जा रहे हैं वहां के मौसम के अनुसार अपने कपड़ें और अन्‍य जरूरत की चीज़ें पैक करें। अपने जरूरत का सारा सामाना पैक करना ना भूलें।

स्‍थानीय लोगों से घुलें-मिलें

स्‍थानीय लोगों से घुलें-मिलें

हर यात्रा का अभिन्‍न हिस्‍सा होता है लोगों से बात करना और कुछ सीखना। हम सभी नई-नई खूबसूरत जगहों को देखने के लिए यात्रा करते हैं और अगर इस दौरान हम कुछ नए दोस्‍त बनाते हैं तो इससे हमें उस जगह के बारे में और भी बहुत कुछ जानने का मौका मिलता है और इससे हमारी यात्रा भी सुविधाजनक बन जाती है।

स्‍थानीय लोगों से ज्‍यादा बेहतर आपका मार्गदर्शन और कोई नहीं कर सकता है। उनके संपर्क में रहकर आप उस जगह को ज्‍यादा बेहतर तरीके से समझ पाएंगें। सार्वजनिक परिवहन के साधनों से यात्रा करें और लोकल मार्केट में कुठ समय भी बिताएं। हो सके तो उनकी भाषा भी सीखने की कोशिश करें।

किसी भी दूरवर्ती स्‍थान पर यात्रा करते समय इन बातों को जरूर ध्‍यान में रखें। इन बातों को ध्‍यान में रखकर आपकी यात्रा और भी ज्‍यादा सुखद और यादगार बन जाएगी।Pc: Kumaresanpg

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X