
साल के दूसरे महीने के साथ ही प्यार भरे महीने यानी फरवरी की शुरुआत हो चुकी है। फरवरी महीने को खास बनाता है वेलेंटाइन डे। प्यार की गिरफ्त में हर जोड़ा एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं, यकीनन आप भी देंगे, लेकिन उससे पहले जरा ये बताइये क्या आप किसी ट्रेवलर संग डेट कर रहे हैं?