Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »शाही ठाठ-बाठ से भरपूर भारत के ये आलिशान होटल

शाही ठाठ-बाठ से भरपूर भारत के ये आलिशान होटल

By Goldi Chauhan

अपनी विभिन्न सांस्कृतिक विविधता और विशेषता के चलते आज भारत में हर साल लाखों विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं। जो यहाँ के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए हर साल अच्छी खासी विदेशी मुद्राएँ भी हमें दे जाते हैं। जब बात यहाँ पर्यटन की हो रही हैं, तो होटलों की बात होना लाजमी हैं।

हमारे विशाल और अतुल्य भारत में ऐसे कई होटल मौजूद हैं जहां एक रात गुज़ारने के लिए आने वाले आतिथि को लाखों खर्च करने पड़ सकते हैं? या यूं कहे कि आज भारत में ऐसे कई आलिशान होटल उपलब्ध हैं जहाँ आपको रुकने के लिए अपनी जेब से एक से पांच लाख रूपये तक खर्च करने पड़ेंगे। खा गये ना चक्कर! भले ही यह बात एक आम आदमी के लिए मजाक हो या फिर स्वप्न जैसी, लेकिन भारत के इन आलिशान होटलों में रुकने की हिम्मत तो वही कर सकते हैं, जिनके पास बेशुमार दौलत हो।

Falaknuma, Hyderabad

Photo Courtesy: Subhamoy Das

तो फिर तैयार हैं ना मेरे साथ इन होटलों के विर्चुअल टूर पर चलनें के लिए, जहां हम आपको ये बताने की कोशिश करेंगे कि आखिर ऐसी क्या वजहें हैं जो इन होटलों को ख़ास और दूसरों से अलग और इतना महंगा बनाती हैं।

ओबरॉय राजविलास, जयपुर
अगर आप अपनी पत्नी या बेटी को राजसी भोगविलास से अभिभूत कराना चाहते हैं, तो जयपुर स्थित ओबरॉय राजविलास से अच्छा दूसरा विकल्प कोई नहीं। यहाँ आते ही आपको एक राजसीजीवन जैसी अनुभूति होगी। यह आलिशान होटल किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं, यहाँ आपके लिए सभी आधारभूत सुविधाएं मौजूद हैं।यहां का कोहिनूर विला जिसमें एक स्विमिंग पूल शामिल है का एक दिन का किराया 2 लाख 30 हज़ार रुपए और यदि आप चाहे तो यहां के डीलक्स रूम में आप 35,000 रुपए में भी रह सकते हैं।

ताज फलकनुमा पैलेस, हैदराबाद
दक्षिण भारत का शाही होटल ताज फलकनुमा कभी निज़ाम का घर हुआ करता था, जिसे बाद में एक हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया। यह होटल चर्चा का विषय तब बना जब यहाँ अभिनेता सलमान खान की बहन की शादी हुई। यह होटल हर प्रकार सुव्यवस्थित है,और यहाँ आपके लिए सभी आधारभूत सुविधाएं मौजूद हैं। यहाँ का ग्रैंड रॉयल सुइट में आपको एक दिन के लिए 1.95 लाख रुपए में तथा डीलक्स सुइट 33,000 रुपए चुकाने पड़ेंगें। इस होटल का इंटीरियर बेहद ही शानदार है।

लीला पैलेस स केम्पेनस्की, उदयपुर
यह पैलेस कभी राजस्थान के राजा-महाराजायोँ के हुआ करते थे, लेकिन आजादी के बाद से ये होटल हेरिटेज में तब्दील कर दिए गए हैं। उन्ही में से एक होटल है लीला पैलेस स केम्पेनस्की। ये खूबसूरत होटल उदयपुर की पिछौला झील के पास स्थित है। रात में रोशनी की जगमगाहट में इस होटल का प्रतिविबम्ब पानी में बस देखते ही बनता है। इस होटल का लेकव्यू रूम आपको 26,000 रुपए में तथा महाराजा सुइट 2 लाख रुपए में मिल जायगा।

ताज महल पैलेस मुंबई
अगर इस होटल को मुंबई की शान कहा जाये तो शायद गलत नहीं होगा। यह होटल गेटवे ऑफ इण्डिया के सामने स्थित है। मुंबई घूमने आने वाला हर पर्यटक एक बार इस खूबसूरत होटल में एक खूबसूरत शाम बिताने की ख्वाहिश रखता हैं। ये कहना हमारे लिए अतिश्योक्ति न होगी कि अपने द्वारा दी जा रही सुविधाओं के चलते इसके रेट और लक्जरी होटल से कम हैं। यहां का ग्रैंड लक्जरी सुइट आपको 1.7 लाख रुपए में मिल जायगा यहां के कमरों का सबसे न्यूनतम किराया 21,500 रुपए है।

द ओबरॉय अमरविलास, आगरा
ये होटल उन लोगों के लिए है जो बस प्यार में ही डूबा रहना चाहते हैं या बेहद रोमांटिक किस्म के हैं। इस होटल का इंटीरियर बेहद ही खूबसूरत हैं।इस होटल की खासियत यह है की आप अपने सुइट से कभी प्यार की इमारत ताजमहल को आसानी से निहार सकते हैं। इस होटल के कोहिनूर सुइट में एक दिन गुजारने के लिए आपको 2.5 लाख रुपए खर्च करने होंगे।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X