
कर्नाटक में रहते हुए हुए अगर आपने राफ्टिंग,ट्रैकिंग और अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज नहीं की, तो जनाब आपका यहां रहना बेकार है क्योंकि एडवेंचर लवर्स के लिए यह जगह स्वर्ग से कम नहीं है। यूं तो कर्नाटक में एडवेंचर गेम्स के लिए कई स्थान लोकप्रिय है, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं, दांडेली के बारे में।
राफ्टिंग के लिए दान्डेली भारत में दूसरी सबसे लोकप्रिय जगहों में शुमार है, अगर आपने अभी तक राफ्टिंग का मजा नहीं लिया है तो दान्डेली जरुर जायें। यहां टैंट लगाकर जंगल कैंपिंग का मज़ा लिया जा सकता है। इसके घने जंगलों में प्रकृति के बीच रहना कुछ अलग ही अनुभव देता है। इसके अलावा कायकिंग, कोरेकल राइडिंग, ट्रैकिंग और रोप क्लाइंबिंग