Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »सांस्कृतिक रूप में सबसे समृद्ध राज्य उत्तर प्रदेश को निहारें कुछ चुनिंदा तस्वीरों में

सांस्कृतिक रूप में सबसे समृद्ध राज्य उत्तर प्रदेश को निहारें कुछ चुनिंदा तस्वीरों में

By Syedbelal

विश्व मानचित्र पर टूरिज्म हब बनकर भारत ने अपनी एक ख़ास पहचान बना ली है। आज भारत का शुमार दुनिया के उन देशों में है जहां हर रोज़ लाखों लोग अपनी पर्यटन सम्बन्धी जिज्ञासाओं को पूरा करने आते हैं जिसके मद्देनज़र बीते कुछ वर्षों से भारत की टूरिज्म इंडस्ट्री में एक बड़ी वृद्धि देखने को मिली है। अब जब बात भारत में पर्यटन के आयामों के इर्द-गिर्द हो रही है और ऐसे में हम सांस्कृतिक रूप से समृद्ध उत्तर प्रदेश का वर्णन न करें तो एक हद तक हमारे द्वारा प्रस्तुत सारे दावे अधूरे रह जाते हैं।

अगर आपको घूमने का शौक़ है तो उत्तर प्रदेश पर्यटन के पास आपके लिए काफी कुछ मनोरम और बेहद ख़ास है। ज्ञात हो कि वर्तमान में इस अद्भुत जगह को देखने देश विदेश से काफी लोग आते हैं। ताज की धरती, कथक नृत्य का उत्पत्ति स्थान, बनारस की पावन हिन्दू धरती, भगवान कृष्ण का जन्म स्थान, वह जगह जहाँ बुद्ध ने अपना पहला धर्मोपदेश दिया था, यह सब उत्तर प्रदेश के अन्दर ही आता है।

तो इसी क्रम में आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिये आपको दिखाने जा रहे हैं उत्तर प्रदेश की वो तस्वीरें जो किसी भी व्यक्ति को मंत्र मुग्ध करने के लिए काफी हैं। तो अब देर किस बात की आइये कुछ ख़ास तस्वीरों में निहारें उत्तर प्रदेश को।

ताज महल

ताज महल

सर्दियों में कोहरे और धुंध के बीच अपनी ताजमहल की एक खूबसूरत तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Arian Zwegers

जहांगीर महल

जहांगीर महल

जहांगीर महल की एक मन मोह लेने वाली तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Sanyam Bahga

ईदगाह मस्जिद

ईदगाह मस्जिद

मस्जिद के ऊपर उड़ते हुए पंछियों की तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Varun Shiv Kapur

ऑल सेंट्स कैथेड्रल

ऑल सेंट्स कैथेड्रल

यूरोपीय वास्तु की झलक दिखता एक खूबसूरत चर्च।
फोटो कर्टसी - Barry Pousman

कुंभ मेला

कुंभ मेला

वो स्थान जहां एक साथ करोड़ों की संख्या में आते हैं भक्त।
फोटो कर्टसी - Seba Della y Sole Bossio

देवगढ़ किला

देवगढ़ किला

उत्तर प्रदेश स्थित देवगढ़ किले के बचे हुए अवशेष।
फोटो कर्टसी - Rotary Club of Nagpur

गुलाब बाड़ी

गुलाब बाड़ी

अवध के नवाबों की वास्तुकला से अवगत कराती फैज़ाबाद स्थित गुलाब बाड़ी।
फोटो कर्टसी - Amsinwala

पंच महल

पंच महल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी स्थित पंच महल की एक आकर्षक तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Tim Moffatt

रॉयल मकबरे

रॉयल मकबरे

शाही परिवारों को समर्पित रॉयल मकबरे।
फोटो कर्टसी - Pablo Nicolas Taibi Cicare

गोविंद कुण्ड

गोविंद कुण्ड

पानी को निहारते एक मादा बन्दर और उसके बच्चे की तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Vrindavan Lila

शाही पुल

शाही पुल

इंडो इस्लामिक वास्तुकला का परिचय कराता जौनपुर का शाही पुल।
फोटो कर्टसी - Faizhaider

बड़ा इमामबाड़ा

बड़ा इमामबाड़ा

अवध के नवाबों की वास्तुकला की प्रमुख पहचान है लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा।
फोटो कर्टसी - Derek Keats

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X