Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »तमिलनाडु के वो टॉप 10 वॉटर साइट्स जो दे रहे हैं एग्रीकल्चर और टूरिज्म को बढ़ावा

तमिलनाडु के वो टॉप 10 वॉटर साइट्स जो दे रहे हैं एग्रीकल्चर और टूरिज्म को बढ़ावा

By Syedbelal

जैसे ही भारत के दक्षिण में बसे और भारत के बेहद खूबसूरत राज्यों में शुमार तमिलनाडु का नाम आपने दिमाग में आता होगा कुछ चीजें अपने आप ही आपके दिमाग में दौड़ने लगती हैं जैसे चिपचिपी गर्मी, उमस, पसीना और तपता हुआ सूरज इत्यादि। ऐसा इसलिए क्योंकि भूगोल की किताबों से लेकर हमारे जानने वालों और परिचितों ने हमको यही बताया है कि तमिलनाडु भारत का एक ऐसा राज्य है जहां साल भर गर्मी पड़ती है।कुछ हद तक लोगों द्वारा तमिलनाडु के सम्बन्ध में बताई गयी ये बातें सत्य भी है।

लेकिन इन बातों के इतर वर्तमान में तमिलनाडु का शुमार भारत के उन राज्यों में है जो अपनी अनूठी संस्कृति और बेमिसाल सभ्यता के चलते हर साल दुनिया भर के पर्यटकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। लेकिन अब जो हम आपको तमिलनाडु के विषय में बताने जा रहे हैं वो आपको अचरज में डालने के लिए काफी है।

Read : दिल्ली के टॉप 10 मंदिर जिनकी सुन्दरता और वास्तु कर देगा एक ट्रैवलर को मंत्र मुग्ध

आज हम आपको अगवत कराने वाले हैं इस राज्य में मौजूद्द वॉटर रिसोर्सेज से। ज्ञात हो कि कृषि के क्षेत्र में तमिलनाडु का एक महत्त्वपूर्ण योगदान है जाहिर है कृषि तभी संभव है जब पर्याप्त पानी हो। तो आइये कुछ चुनिंदा तस्वीरों में निहारें तमिलनाडु के वॉटर रिसोर्सेज को और जानें की कैसे ये राज्य के विकास में सहायक हैं।

अस्त होता हुआ सूरज

अस्त होता हुआ सूरज

अड्यार नदी के मुहाने पर अस्त होते हुए सूरज की एक मन मोह लेने वाली तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Arun Planemad

खूबसूरत प्रकृति

खूबसूरत प्रकृति

होगेनक्कल में नदी के किनारे खड़ी एक कोरेकल की मन मोह तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Lijo Jose

प्रकृति का सर्वोत्तम रूप

प्रकृति का सर्वोत्तम रूप

कालक्काड का एक दृश्य, प्रकृति का वो रूप जो आने वाले किसी भी पर्यटक का मन मोह ले।
फोटो कर्टसी - Ashok Menon

नीली छटा

नीली छटा

अमरावती बांध जलाशय का शांत पानी और छाई हुई मनोरम हरियाली।
फोटो कर्टसी - Dhruvaraj S

जीवन का अंग

जीवन का अंग

ये नदियां कई वन्यजीव अभयारण्यों और प्रमुख वन क्षेत्रों से होकर गुज़रती हैं, कावेरी वन्यजीव अभयारण्य से ली गयी एक तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Bikash Das

लहलहाता पानी

लहलहाता पानी

तमिलनाडु स्थित तमरपरनि नदी की एक मन मोह लेने वाली तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Sankara Subramanian

स्वच्छ पानी

स्वच्छ पानी

तस्वीर के जरिये, कावेरी की एक शाखा कोल्लिडम नदी तंजावुर डेल्टा से बहते हुए
फोटो कर्टसी - Ashwin Kumar

धार्मिक महत्त्व

धार्मिक महत्त्व

सावंदपुर की प्रमुख नदी भवानी नदी की तस्वीर। ज्ञात हो कि तमिलनाडु के लोगों की इस नदी से विशेष आस्था है।
फोटो कर्टसी - Magentic Manifestations

तमिलनाडु से केरल

तमिलनाडु से केरल

तमिलनाडु से केरल की तरफ जाती कल्लार नदी की एक मन मोह लेने वाली तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Balachand

जीवन का आधार

जीवन का आधार

जैसा कि हम बता चुके हैं वर्तमान में तमिलनाडु में कई ऐसी नदियां हैं जो कृषि के लिए सहायक हैं।
फोटो कर्टसी - Ilya Mauter

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X