Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »टेंशन और ऑफिस का वर्क लोड कर रहा है परेशान, तो क्यों न करें अकेले ट्रेवल

टेंशन और ऑफिस का वर्क लोड कर रहा है परेशान, तो क्यों न करें अकेले ट्रेवल

By Belal Jafri

ट्रेवलिंग या यात्रा हमेशा से ही समूह में की जाती है। प्रायः ये देखा जाता है कि आप घूमने हमेशा अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या हमजोलियों के साथ ही जाते हैं। अपने करीबियों के साथ हमेशा घूमने जाने का एक विशेष कारण होता है, क्योंकि इन सभी लोगों का ट्रेवल के प्रति नजरिया कुछ हद तक आपसे मिलता जुलता होता है। इन सब के ठीक विपरीत आज कई लोग ऐसे भी हैं जो अकेले ट्रेवल करना ज्यादा पसंद करते हैं।

अकेले ट्रेवल करने के कई प्रमुख कारण हैं और जीवन में एक बार अवश्य ही आपको अकेले ट्रेवल करना चाहिए। आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो टिप्स जिनको अपना कर आप अपनी अकेले की जा रही यात्रा को सुखद बना सकते हैं।

1- नए लोगों से मुलाक़ात

दोस्त बनाना किसे नहीं पसंद है। जब भी आप किसी नयी जगह पर जाते हैं तो आपकी मुलाकात नए लोगों से होती है, और आप उनसे ढेरों बात करते हैं उन्हें जानना चाहते हैं उनकी सभ्यता और संस्कृति को समझना चाहते हैं। किसी भी नयी जगह को समझने एक लिए अकेले यात्रा करने से बेहतर कुछ नहीं है।

2 - अपनी स्वतंत्रता का मज़ा लीजिये

जब भी आप अकेले यात्रा करते हैं तो आप पूर्णतः स्वतंत्र होते हैं। आपके ऊपर किसी भी तरह की कोई रोक टोक कोई बंदिश नहीं होती है। ऐसे में आप अपने निर्णय खुद ले सकते हैं। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि अकेले ट्रेवल करने से आप एक आलौकिक स्वतंत्रता का अनुभव करते हैं।

क्यों जीवन में एक बार करें अकेले ट्रेवल

3 - डर के आगे जीत

जी हां बिलकुल सही सुना आपने, अकेले यात्रा करने से आप अपने डर को जीतते हैं। शायद इस बात को पढ़ने के बाद आप थोडा कंफ्यूज हो जाएं, तो चलिए आपकी मुश्किल आसान करते हैं। प्रायः ये देखा जाता है कि जब भी कभी व्यक्ति अकेले यात्रा करता है तो उसे अपने मार्ग में कई सारे चैलेंज मिलते हैं और उसे वहां एडजस्टमेंट करना होता है। तो यदि आप अपने चैलेंज के साथ एडजस्ट होना सीख लेते हैं तो समझ लीजिये आपने बहुत कुछ हासिल कर लिया। कई बार देखा जाता है कि आप किसी ऐसी जगह पर होते हैं जिसकी जानकारी आपको नहीं होती न ही आप वहां की भाषा और लोगों को जानते हैं ऐसे में डर का घर कर जाना लाज़मी है। बार बार अकेले यात्रा करने से आप इन सारे दरों को जीतते हैं।

पढ़ें - भारत के 10 शानदार और दिलकश डेस्टिनेशन

4 - अपने आपको संतुष्ट करिये

जब भी आप अकेले यात्रा करें तो अपनी जरूरतों के अलावा किसी बात की चिंता न करिये। आप अपने आपके लिए समय निकालिये। अपने लिए एक छोटा सा ब्रेक लीजिये और निकल जाइये खुद को पैम्पर करने । याद रखिये आपको घर आने से पहले सभी चिंताओं से मुक्त होना है।

5 - करिये एक नयी पहल की शुरुआत

अपने आपको परिवर्तित करने से बड़ा कोई परिवर्तन नहीं है। मान लीजिये आप अपने आपको बदलना चाह रहे हों मगर आपके जीवन में कई ऐसे कारण होते हैं जो आपको परिवर्तित नहीं होने देते। बहरहाल आप अकेले यात्रा करिये और ऐसा करके अपने अंदर एक सकारात्मक बदलाव को महसूस करिये। हमारा दावा है आपको आपकी प्राप्ति होगी।

6 - भूल जाइये अतीत को

जो लोग अपने अतीत पर रोते हैं, अपनी असफलताओं को लिए बैठे रहते हैं उनके लिए अकेले ट्रेवल से बेहतर कुछ नहीं है। याद रखिये पिछली बातों पर रोने उनपर आंसू बहाने से कोई फायदा नहीं है। अब समय बदलाव का है एक नयी ऊर्जा को अपने अंदर लेने का है। अपने अतीत को भूलिए और वर्त्तमान पर ध्यान दीजिये। अपनी नयी यात्रा की शुरुआत अपने आप से कीजिये। अब समय है बदल डालिये खुद को और आज ही निकल पड़िये किसी नए स्थान की यात्रा पर वो भी अकेले और करिये अपनी लाइफ को एन्जॉय।

पढ़ें - सफर के दौरान रखें इन छोटी छोटी मगर महत्त्वपूर्ण बातों का ख्याल

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X