Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »बैंगलोर में हों तो फील कीजिये वंडरला के वंडर और एडवेंचर को

बैंगलोर में हों तो फील कीजिये वंडरला के वंडर और एडवेंचर को

By Syedbelal

एडवेंचर और फन किसे नहीं पसंद है, फिर क्या बच्चे क्या बूढ़े। हर व्यक्ति के अंदर इच्छा रहती है कि कभी न कभी वो कुछ ख़ास चीजों को करे। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो हर व्यक्ति अपने जीवन में कुछ तूफानी और कुछ अलग करना चाहता है। कुछ ऐसा ही है किसी एम्यूजमेंट पार्क की सैर। बात जब एडवेंचर फन और एम्यूजमेंट पार्क की हो और ऐसे में बैंगलोर और ख़ास कर वंडरला का नाम न आये तो फिर बात अधूरी है।

वंडरला एक ऐसी जगह है जहाँ हर वीकेंड बच्चे अपने मां बाप से जाने की ज़िद करते हैं। ये ज़िद कोई आज की नहीं है ये सिलसिला 2005 यानी तब से चला आ रहा है जबसे इस एम्यूजमेंट पार्क का निर्माण हुआ। आप यहां जब भी जाएंगे आपको कुछ न कुछ नया और लोगों की भीड़ दिखेगी। यहां हर तरफ आपको बच्चे, युवा, अधेड़ मिलेंगे सिर्फ एन्जॉय और ढेर सारा एन्जॉय करते हुए।

वंडरला, बैंगलोर से 28 किमी दूर बिडाडी के पास स्थित वंडरला एक एम्यूजमेंट पार्क है, जिसे वी-गार्ड ग्रुप के द्वारा बनवाया गया है। यह करीब 82 एकड़ के भूभाग में फैला हुआ है। बैंगलोर-मैसूर फोर लेन रोड़ पर एक घंटे का सफर कर आप वंडरला पहुंच सकते हैं। साथ ही ये भी बताया जाता है कि इस प्रोजेक्ट को बनाने में कुल 105 करोड़ रुपयों का इस्तेमाल हुआ है। इस पार्क की देख रेख कोच्चि की एक प्राइवेट कंपनी के हाथ में है जिनका कोच्चि में भी एक एम्यूजमेंट पार्क है।

काम और ऑफिस के चलते हमारा जीवन लगभग रुक सा गया है। बॉस की मीटिंग, टार्गेट का टेंशन, डेली आईडिया, वीकली अपडेट ये सब वो बातें हैं जिन्होंने चारो ओर से हमें घेर रखा है। आज हमारे पास पैसा, बैंक बैलेंस, आलिशान गाड़ियां तो हैं पर अपने ही घर परिवार, बीवी बच्चों, मां बाप के लिए समय न के बराबर है। आज हमारा जीवन सुबह 8 बजे शुरू होता है जो देर रात गोद में लैपटॉप रख सोते हुए खत्म होता है। आज हमारे जीवन में मनोरंजन या फन जैसी कोई चीज बची ही नहीं है। अब अगर हम ये कहें कि ये सब वो बातें हैं जिनका एक बैंगलोर का निवासी रोज सामना करता है तो आपका आश्चर्य चकित होना लाज़मी है।

बहरहाल, अब अगर आप फाइनली थक गए हैं अपनी हेक्टिक और बोरिंग लाइफ से, तो इस बार वीकेंड में सपरिवार एम्यूजमेंट पार्क वंडरला जाइये। हम वादा करते हैं आप एक नयी ताज़गी को महसूस करेंगे। आज वंडरला का शुमार देश के चुनिंदा एम्यूजमेंट पार्क में है। यहां कई सारी ऐसी चीजें हैं करने के लिए जिनको करने के बाद आपकी थकान छू मंतर हो जायगी और आप खो जांएगे अपने बचपन के दिनों में।

जहां एक तरफ यहां कई रोमांचकारी राइड्स हैं तो वहीँ दूसरी ओर कई सारे वॉटर स्पोर्ट्स भी हैं,जो आपकी थकान मिटाने के लिए काफी हैं। अगर आप वंडरला को ध्यान से देखें तो आपको मिलेगा की इसे शहर की भीड़ भाड़ से दूर एक बिलकुल शांत वातावरण में बनाया गया है। वंडरला में कुल 53 खेल ऐसे हैं जिनको खेलकर आप अपने टेंशन और थकान को भगा सकते हैं। यहां आने के बाद म्यूजिकल फाउंटेन, डांस फ्लोर, लेजर शो, वर्चुअल रियलिटी शो, वो चीजें हैं जो बार बार आपको वंडरला की तरफ आकर्षित करेगा।

वंडरला जहां एक तरफ रोमांच के शौकीनों का हब है वहीँ दूसरी तरफ ये बिजली संरक्षण की तरफ भी खासा ध्यान दे रहा है। आज यहां मौजूद सभी झूलों और राइड्स को चलाने के लिए सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो पर्यावरण संरक्षण की तरफ एक ठोस कदम है।

शहर से दूर होने के कारण शायद यहां आने के बाद आपको ये बात परेशान करे कि यहां भोजन का क्या इंतेजाम होगा, यहां की सुरक्षा व्यवस्था, साफ़ सफाई कैसी होगी तो आपको बताते चलें कि यहाँ परिसर में ही पांच अच्छे रेस्टोरेंट मौजूद हैं जो मुनासिब दामों में आपको अच्छा खाना मुहैय्या कराते हैं यहां आप 1150 तरह के अलग अलग खानों का लुत्फ़ एक साथ ले सकते हैं।

अपने आप में एक वंडर है बैंगलोर का वंडरला

साथ ही यहां सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा किया जाता है। पार्क में लॉकर रूम भी बने हैं, जहां कुल 2350 लॉकर है। ये पार्क देश के उन दो पार्कों में से एक है जो ओएचएसएएस 18001:2007 सेफ्टी स्टैंडर्ड का पालन करता है। यहां पांच वाटर प्लांट भी हैं, जो शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित करता है। इस पानी की जांच वाटर क्वालिटी कंट्रोल लेबोरेट्री द्वारा की जाती है।

पार्क की हरियाली पर भी विशेष ध्यान दिया गया है और यहां लंबी-लंबी कतार में पेड़ लगे हुए हैं जिससे रेन वाटर हार्वेस्टिंग को भी मदद मिलती है। अगर आप इस पार्क में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है तो एक बार यह पार्क जरूर जाइए। यह पार्क आपके विश्वास को जरूर जीत लेगा । तो अब देर किस बात की जब भी बैंगलोर आइये तो वंडरला जरूर घूमिये।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X