Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »IRCTC Tour Package! 8 दिन में श्री रामपथ यात्रा, वाराणसी-अयोध्या समेत इन शहरों के कराए जाएंगे दर्शन

IRCTC Tour Package! 8 दिन में श्री रामपथ यात्रा, वाराणसी-अयोध्या समेत इन शहरों के कराए जाएंगे दर्शन

आईआरसीटीसी की ओर से पर्यटकों और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हमेशा ही कोई न कोई पैकेज निकाला जाता है, जिससे यात्री बजट में यात्रा कर सकें। ऐसे में आईआरसीटीसी की ओर से ऐतिहासिक व धार्मिक जगहों के लिए यात्रा की जाती है। इसी कड़ी में रेलवे की ओर से श्री रामपथ यात्रा को लेकर एक टूर पैकेज निकाला गया है, जो पर्यटकों को धार्मिक स्थानों की सैर कराएगा।

IRCTC ने निकाला टूर पैकेज

इसके लिए IRCTC ने एक टूर पैकेज निकाला है, जो 7 रात और 8 दिन है। इसके अंतर्गत आपको हरिद्वार, अयोध्या, वाराणसी जैसे कई धार्मिक स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा। अगर आप भी धार्मिक विचारधारा वाला व्यक्ति है और घूमने का शौक रखते हैं तो ये पैकेज आपके लिए बेस्ट टूर पैकेज बन सकता है, तो देर न करें और तुरंत बैग पैक कर लें।

varanasi

श्री रामपथ यात्रा टूर पैकेज का रूट मैप

इस रेल सेवा की शुरुआत 26 नवंबर 2022 से होगी। इसके अंतर्गत पर्यटकों को कई प्रमुख दार्शनिक स्थलों से रूबरू कराया जाएगा। इसमें अयोध्या, हरिद्वार, ऋषिकेश और वाराणसी शामिल होगा। यात्रा कराने के बाद आपको 3 दिसंबर को वापस आपके निर्धारित स्टेशन तक छोड़ दिया जाएगा। इसके लिए IRCTC की ओर से एक ट्वीट भी किया गया है।

श्री रामपथ टूर पैकेज का टिकट मूल्य

26 नवंबर से शुरू होने वाले इस पैकेज का टिकट मूल्य- 16,820 रुपये व 20,840 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। इसमें क्रमश: स्लीपर क्लास व थर्ड एसी का किराया शामिल है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X