Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »IRCTC: 8 दिनों में करें Royalty Rajasthan की यात्रा, गुलाबी शहर से लेकर झीलों की नगरी तक सब कुछ

IRCTC: 8 दिनों में करें Royalty Rajasthan की यात्रा, गुलाबी शहर से लेकर झीलों की नगरी तक सब कुछ

भारत के लोगों को घूमना-फिरना काफी पसंद होता हैं। वे घूमने के लिए ऐतिहासिक और धार्मिक स्थानों पर जाना काफी पसंद करते हैं। ऐसे में जब बात राजाओं-महाराजाओं की धरती पर घूमने की हो तब भला पीछ कौन रहने वाला है? तो अगर आप राजस्थान घूमना पसंद करते हैं, रेगिस्तान में रात बिताना चाहते हैं या फिर राजशाही जीवन का अनुभव लेना चाहते हैं तो अपना बैग पैक कर लीजिए और तैयार हो जाइए इस राजशाही पैकेज के लिए।

रॉयल्टी राजस्थान टूर पैकेज

राजस्थान घूमने के लिए IRCTC की ओर से एक पैकेज निकाला गया है, जो 7 रात और 8 दिन के लिए है। इसके लिए बोर्डिंग प्वॉइंट लखनऊ एयरपोर्ट रखा गया है। ऐसे में अगर लखनऊ या आसपास के शहरों में रहते हैं तो ये पैकेज आपके लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है। इस दौरान आप गुलाबी शहरों से लेकर झीलों की नगरी सब कुछ देख पाएंगे।

royalty rajasthan tour package

रॉयल्टी राजस्थान टूर पैकेज का रूट मैप

पहला दिन (12-11-2022) - दोपहर 02:55 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से फ्लाइट चलेगी, जो शाम 05:00 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। इसके बाद गुलाबी नगरी के एक होटल ले जाया जाएगा, जहां से फ्रेश होने के बाद आपको आपको 'चौकी ढाणी' खाने के लिए ले जाया जाएगा और फिर आपको होटल पहुंच रात में आराम कर सकते हैं।
दूसरा दिन (13-11-2022) - सुबह के नाश्ते के बाद आपको आमेर किला, हवा महल, जल महल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर और बिरला मंदिर घुमाया जाएगा। फिर रात में आप होटल पहुंचकर डिनर करें और आराम करें।
तीसरा दिन (14-11-2022) - सुबह नाश्ते के बाद आपको पुष्कर के लिए ले जाया जाएगा, जहां आपको विश्व के एकमात्र ब्रह्मा मंदिर का दर्शन कराया जाएगा। फिर आप रात में होटल पहुंचकर खाना खाकर आराम करें।
चौथा दिन (15-11-2022) - फिर सुबह के नाश्ते के बाद आपको जोधपुर ले जाया जाएगा। जहां आपको मेहरानगढ़ किला, उम्मेद भवन और वहां का स्थानीय बाजार की सैर कराई जाएगी। फिर आप रात में होटल पहुंच खाना खाकर आराम कर सकेंगे।
पांचवां दिन (16-11-2022) - सुबह के नाश्ते के बाद आप जोधपुर शहर की खूबसूरती को निहार सकते हैं फिर आपको जोधपुर से माउंट आबू के लिए ले जाया जाएगा, जहां आप नक्की लेक (खुद के पैसे से) में बोट की सवारी कर सकते हैं। इसके बाद आप वहां से सनसेट का शानदार नजारा देख सकते हैं और अपने कैमरों में कैद भी कर सकते हैं। फिर आपको रात में होटल ले जाया जाएगा, जहां आप खाना खाकर आराम कर सकेंगे।
छठा दिन (17-11-2022) - फिर सुबह के नाश्ते के बाद आपको माउंट आबू के खूबसूरती को दिखाया जाएगा, आसपास की जगहों पर भी ले जाया जाएगा, जहां आपको दिलवाड़ा मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। फिर आपको उदयपुर ले जाया जाएगा, जहां आप रात में रूककर खाना खाकर आराम कर सकेंगे।
सातवां दिन (18-11-2022) - सुबह का नाश्ता कराने के बाद आपको सिटी पैलेस, सहेलियों की बाड़ी और पिछोला झील, भारतीय लोक कला मंडल और मोती मगरी ले जाया जाएगा, जहां आप नाव की सवारी (खुद के पैसे से) का आनंद ले सकते हैं। शाम के समय जो टाइम बचेगा, आप खुद से चाहे तो कही घूम सकते हैं। इसके बाद रात का खाना खाकर होटल में आराम करें।
आठवां दिन (19-11-2022) - फिर सुबह के नाश्ते के बाद उदयपुर एयरपोर्ट के लिए आपको ले जाया जाएगा, जहां से आपको घर वापसी के लिए फ्लाइट मिलेगी।

यहां आपकी मंगलमय यात्रा का अंत हो जाएगा और आप एक सुनहरे यादों के साथ अपने घर को लौट जाएंगे। और हां, 03 दिसम्बर से शुरू होने वाले पैकेज के लिए भी रूट मैप इसी प्रकार से रहेगा।

royalty rajasthan tour package

रॉयल्टी राजस्थान टूर पैकेज का टिकट मूल्य

IRCTC की ओर शुरू किए जा रहे इस 'रॉयल्टी राजस्थान' यात्रा के लिए पर्यटकों के सुविधानुसार टिकट मूल्य रखा गया है, जो इस प्रकार है -

12 नवम्बर 2022

एक पर्यटक के लिए (Single Share) - 59500 रुपये
दो पर्यटकों के लिए (Double Share) - 47600 रुपये
तीन पर्यटकों के लिए (Triple Share) - 45600 रुपये
बिस्तर के साथ बच्चे के लिए (Child with Bed 5-11 Years) - 39700 रुपये
बिस्तर के बिना बच्चे के लिए (Child without Bed 5-11 Years) - 38100 रुपये

03 दिसम्बर 2022

एक पर्यटक के लिए (Single Share) - 63000 रुपये
दो पर्यटकों के लिए (Double Share) - 49900 रुपये
तीन पर्यटकों के लिए (Triple Share) - 47700 रुपये
बिस्तर के साथ बच्चे के लिए (Child with Bed 5-11 Years) - 42100 रुपये
बिस्तर के बिना बच्चे के लिए (Child without Bed 5-11 Years) - 40000 रुपये

नोट - इस पैकेज में सभी पर्यटकों के लिए यात्रा इश्योरेंस शामिल है। अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC के वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Read more about: tour tour package rajasthan
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X