Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »विदेश घूमने से पहले भारत की इन जगहों को घूमना कतई ना भूले

विदेश घूमने से पहले भारत की इन जगहों को घूमना कतई ना भूले

कुछ लोग होते हैं, जिन्हें घूमना बिल्कुल नहीं भाता है तो वहीं दूसरी तरह कुछ ऐसे रोमांचकारी होते हैं, जो जीवन में किसी भी जोखिम को उठाने को तैयार रहते हैं। अगर आप घूमने के घूमने के शौक़ीन है..

By Goldi

क्या आप घूमने के शौक़ीन है..अच्छा ये बतायें की, अप अभी तक भारत में किन किन जगहों को घूम चुके हैं..अगर आप कहते हैं..हां मैंने तो दिल्ली,मुंबई,आगरा और बैंगलोर आदि घूमा है और अब है की क्या इंडिया में।

ऑफिस की चिक-चिक से राहत देती भारत की ये अनजानी जगहऑफिस की चिक-चिक से राहत देती भारत की ये अनजानी जगह

तो जनाब आप गलत है, आज हम आपको अपने लेख से भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे बताने जा रही हूं, जिन्हें आपको जीवन में एकबार जरुर करना चाहिए।

शांत वातावरण,मन-भावन वादियां और बर्फ से ढके पहाड़ों के लिए मशहूर है उत्तराखंडशांत वातावरण,मन-भावन वादियां और बर्फ से ढके पहाड़ों के लिए मशहूर है उत्तराखंड

यकीन मानिए इन जगहों पर घूमने और मस्ती करने के बाद आपको भी लगेगा, की सिर्फ विदेशो में ही नहीं भारत में भी काफी कुछ घूमा जा सकता है..और अनुभव भी लिया जा सकता है।

अंजुना बीच पर पार्टी

अंजुना बीच पर पार्टी

विदेशों में बीच पर देर रात तक होने वाली पार्टी मुमकिन सी बात है..अगर आप भारत में इसका मजा लेना चाहते हैं, बिना सोचे समझे पहुंच जाइये गोवा स्थित अंजुना बीच ..पार्टीज के अलावा आप यहां सस्ती शॉपिंग का भी फायदा उठा सकते हैं।

पुष्कर मेला

पुष्कर मेला

पुष्‍कर, विश्‍व प्रसिद्ध पशु मेले के लिए विख्‍यात है। प्रत्‍येक साल, नवंबर महीने में कार्तिक पूर्णिमा के दौरान इस पशु मेले का आयोजन किया जाता है। इस उत्‍सव के दौरान, लाखों श्रद्धालु पुष्‍कर में पधारते हैं और पवित्र पुष्‍कर झील में पावन डुबकी लगाते हैं। मेले में पालतू जानवरों, खासकर ऊंट का व्‍यापार मुख्‍य आकर्षण होता है। मेले में कई प्रकार के सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है जिनमें कठपुतली शो, ऊंठ की दौड़ और कई खेल भी शामिल होते हैं।pc:mantra_man

वाइट वाटर राफ्टिंग,ऋषिकेश

वाइट वाटर राफ्टिंग,ऋषिकेश

उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश एक धार्मिक स्थल है, जहां हर साल लाखों की तादाद में देशी विदेशी श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके अलावा ऋषिकेश में आप रिवर राफ्टिंग और कैम्पिंग का मजा भी ले सकते हैं।

चादर ट्रेक, लद्दाख

चादर ट्रेक, लद्दाख

चादर एक हिंदी शब्द है जिसका अर्थ है कंबल और चादर ट्रेक पर्वत पर बर्फ की कंबल पर ट्रेक है। यह ट्रेक बहुत ही रोमांच है और केवल बहादुर दिल लोग इसे पूरा कर सकते हैं क्योंकि तापमान -20 डिग्री है, आप कभी भी अपने जीवन में ऐसी सुंदर जगह नहीं देखेंगे और गांववाले हमेशा एक सुखद मुस्कान के साथ आपका स्वागत करते हुए नजर आयेंगे।PC: Goutam1962

हैदराबादी बिरयानी

हैदराबादी बिरयानी

अगर आप हैदराबाद में हैं, और वहां की बिरयानी नहीं चखी तो समझो आपकी यात्रा अधूरी रह गयी...आप हैदेराबाद के पुराने शहर में मुगल का इतिहास और संस्कृति देखेंगे।PC: Dheerajk88

भानगढ़ किला

भानगढ़ किला

यह दुनिया के सबसे प्रेतवाधित स्थानों में से एक है, यहां सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं है, सप्ताहांत पर जगह पर्यटकों से भर जाती है, इसलिए यह डरावना नहीं दिखता, लेकिन अगर आप आप सप्ताह के दिनों में आते हैं..आप इस जगह डर को महसूस कर सकते हैं।PC: Shahnawaz Sid

लेह-लद्दाख बाइक ट्रिप

लेह-लद्दाख बाइक ट्रिप

आपको अपने जीवन में एक बार दोस्तों के साथ रोड ट्रिप का लुत्फ जरुर उठाना चाहिए...रोड ट्रिप्स थोड़ी मुश्किल जरुर होती है..लेकिन उतनी ही मजेदार...साथ ही अप इस अनुभव को जिन्दगी भर नहीं भूलते हैं।PC:Nick Taylor

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X