Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »शीश-महल की खूबसूरती आमेर में

शीश-महल की खूबसूरती आमेर में

By Khushnuma

राजस्थान के आकर्षणों में ऐतिहासिक आमेर अपनी गौरवशाली कथाओं और नक्काशी, कलात्मक शैली, शीश महल के लिए विश्व प्रसिद्ध है। आमेर का किला उच्च् कोटि की शिल्प-कला का उत्कृष्ट नमूना माना जाता है। इस किले के अंदर बने महल अपने आपमें बे-मिसाल हैं। इन्हीं महलों में शामिल है शीश महल जो अपनी आलीशान अद्भुत नक्काशी के लिए जाना जाता है।

ऐतिहासिक किले को राजा मानसिंह, राजा जयसिंह, और राजा सवाई सिंह ने बनवाया था जो अपनी 200 साल पुरातन की ऐतिहासिक गौरवशाली गाथा प्रस्तुत करता है। इस किले को लाल पत्थरों से बनाया गया है और इस महल के गलियारे सफ़ेद संगमरमर के बने हुए हैं। यह किला काफी ऊंचाई पर बना हुआ है इसलिए इस तक पहुँचने के लिए काफी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है।
कूपन्स मुफ्त में पाने के लिए यहाँ पर क्लिक कीजिये

आमेर का किला

आमेर का किला

सौंदर्य कला-कृतियों व शिल्प कलाओं से भरा आमेर का किला
Image Courtesy:Honza Soukup

आमेर किले का स्वरुप

आमेर किले का स्वरुप

सौंदर्य कला-कृतियों व शिल्प कलाओं से भरा आमेर का किला
Image Courtesy:Abhishek Shirali

आमेर किले का द्वार

आमेर किले का द्वार

सौंदर्य कला-कृतियों व शिल्प कलाओं से भरा आमेर का किला
Image Courtesy:Cropbot

मावठा झील और आमेर के खूबसूरत पार्क का दिलकश नज़ारा

मावठा झील और आमेर के खूबसूरत पार्क का दिलकश नज़ारा

सौंदर्य कला-कृतियों व शिल्प कलाओं से भरा आमेर का किला
Image Courtesy:Andy king50

आमेर किले के अंदर शीश महल

आमेर किले के अंदर शीश महल

सौंदर्य कला-कृतियों व शिल्प कलाओं से भरा आमेर का किला
Image Courtesy:Andy king50

दीवान-ऐ-आम

दीवान-ऐ-आम

सौंदर्य कला-कृतियों व शिल्प कलाओं से भरा आमेर का किला
Image Courtesy:Magnus Manske

दीवान-ऐ-ख़ास

दीवान-ऐ-ख़ास

हरी-भरी आकृतियों व खुशबूदार आमेर का गार्डन
Image Courtesy:Poco a poco

आमेर पैलेस

आमेर पैलेस

आमेर के किले के झरोंखों में बानी महीन काम वाली कलाकृति
Image Courtesy:Magnus Manske

आमेर किले के अंदर गार्डन

आमेर किले के अंदर गार्डन

सौंदर्य कला-कृतियों व शिल्प कलाओं से भरा आमेर के किले का झरोखा
Image Courtesy:Kaul.vineet

शीश महल की नक्काशियां

शीश महल की नक्काशियां

आमेर के किले का शीश-महल जिसे विश्व का सबसे बढ़िया काँच घर माना जाता है
Image Courtesy:Magnus Manske

आमेर किले का सूरज पोल

आमेर किले का सूरज पोल

आमेर के किले का शीश-महल जिसे विश्व का सबसे बढ़िया काँच घर माना जाता है और इसका सूरज पोल देखने लायक है।
Image Courtesy:Haros

आमेर किले के अंदर सिला देवी मंदिर

आमेर किले के अंदर सिला देवी मंदिर

आमेर किले के अंदर सिला देवी मंदिर में एक तरफ माता दुर्गा और दूसरी तरफ महाविद्यास की मूर्तियां हैं।
Image Courtesy:Magnus Manske

आमेर किले के अंदर सत्ताईस कचेहरी

आमेर किले के अंदर सत्ताईस कचेहरी

यह इमारत आमेर किले के दर्शनीय स्थलों में से एक है।
Image Courtesy:Slick-o-bot

राजा मानसिंह पैलेस

राजा मानसिंह पैलेस

आमेर किले के अंदर राजा मानसिंह की इमारत
Image Courtesy:Daniel VILLAFRUELA

केसर क्यारी गार्डन

केसर क्यारी गार्डन

मुग़ल काल की नक्काशियों से सजा आमेर किले का केसर क्यारी गार्डन
Image Courtesy:Daniel VILLAFRUELA

जलेब चौक

जलेब चौक

आमेर किले के अंदर और सूरज पोल के पास ही बना है जलेब चौक, जो दर्शनीय स्थलों में से एक है
Image Courtesy:Jmacleantaylor

गणेश पोल

गणेश पोल

आमेर किले का बेहद आकर्षक द्वार गणेश पोल द्वार आमेर की शान में चार चाँद बिखेर देता है।
Image Courtesy:Daniel VILLAFRUELA

आमेर किले के सामने की लेक

आमेर किले के सामने की लेक

आमेर किले के पास यह खूबसूरत लेक ऐसी दिखती है जैसे आमेर के लिए ही इसने उत्पत्ति की हो।
Image Courtesy:Cropbot

आमेर किले के अंदर का दृश्य

आमेर किले के अंदर का दृश्य

आमेर में आकर तो देखिये आप खुद को राजा रानी समझने लगेंगे, उसपर चार चाँद लगाने को तैयार रहती है हाथी की सवारी।
Image Courtesy:Colin Tsoi

रात्रि में सूरज की भांति चमकता आमेर का किला

रात्रि में सूरज की भांति चमकता आमेर का किला

आमेर का किला अपने आपमें कला का अद्भुत नमूना है जहाँ पर्यटकों के लिए ऐतिहासिक कला की कई निशानियाँ हैं
Image Courtesy:Sharan Devkar Shankar

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X