Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »स्काई डाइविंग कर लिए विदेश क्यों जाना, जब भारत में मौजूद हैं स्काई डाइविंग डेस्टिनेशन

स्काई डाइविंग कर लिए विदेश क्यों जाना, जब भारत में मौजूद हैं स्काई डाइविंग डेस्टिनेशन

जाने भारत में वो कौन कौन से डेस्टिनेशंस हैं जहां आप स्काई डाइविंग कर सकते हैं..

By Goldi

आपने फिल्म जिन्दगी ना मिलेगी दुबारा तो जरुर देखी होगी..फिल्म में एक सीन है जहां तीन दोस्त ऋतिक रोशन, अभय देओल और फरहान अख्तर स्काईडाईव करते हुए नजर आते हैं । उस सीन को देखने के बाद क्या आपका मन भी किया कि, जिन्दगी में एक बार तो मै भी स्काईडाइविंग जरुर करूंगा।

जिन्दगी में एकबार दोस्तों के साथ रोड ट्रिप्स को जरुर एन्जॉय करेंजिन्दगी में एकबार दोस्तों के साथ रोड ट्रिप्स को जरुर एन्जॉय करें

लेकिन आप सोच रहें होंगे कि, वह फिल्म तो विदेश में शूट हुई थी..और भारत में स्काईडाइविंग कहां..तो जनाब भारत एडवेंचर स्पोर्ट्स में अव्वल नम्बर पर है।

भारत के टॉप 5 कायकिंग डेस्टिनेशंस भारत के टॉप 5 कायकिंग डेस्टिनेशंस

स्काई डाइविंग एक साहसिक खेल है.. जिसे कम ही लोग खेलते हैं मगर अब ये धीरे धीरे आम लोगों के बीच पॉपुलर हो रहा है। गौरतलब है कि आज भारत का शुमार विश्व के उन डेस्टिनेशंस में है जहां हर एक व्यक्ति के लिए कुछ न कुछ अवश्य है और आज एडवेंचर खेलों के क्षेत्र में भी भारत तेजी से आगे बढ़ विश्व के एडवेंचर के शौकीनों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।

भारत के टॉप 5 बंजी जम्पिंग डेस्टिनेशंस भारत के टॉप 5 बंजी जम्पिंग डेस्टिनेशंस

तो बिना देर किये स्लाइड्स में जानते हैं कि, भारत में वो कौन कौन से डेस्टिनेशंस हैं जहां आप स्काई डाइविंग कैसे और कहां कर सकते हैं..

टेंडम जंप

टेंडम जंप

टेंडम जंप यह बहुत सरल और आसान है..इस डाइविंग में आपके साथ आप इंस्ट्रक्टर भी होगा वह भी सेम पेरासूट में..साथ ही वह आपको डाईव के दौरान आपको निर्देश भी देगा।

स्टेटिक लाइन जंप

स्टेटिक लाइन जंप

जब आप डाईव करते हैं तो उस दौरान स्काई डाइवर्स एक कॉर्ड के जरिये एयरक्राफ्ट से बंधे होते हैं..हवाईजहाज से कूदने के तीन चार सेकंड बाद पैरासूट अपने आप खुल जाता है।


नोट-यह जम्प 3000 फीट ऊपर से की जाती है..जिसके लिए आपको 6 घंटे की ट्रेनिंग भी दी जाती है।

फ्री फाल

फ्री फाल

फ्री फाल एक बेहद ही खतरनाक और रोमांच से भरी स्काई डाईव है,जिसमे आप किसी भी कॉर्ड से नहीं बंधे होते है।

नोट-
इसमें कोई शक नहीं कि यह डाइव खतरनाक है..इसके लिए डाईवर्स को ट्रेनिंग दी जाती है..इसकी ट्रेनिंग 13000 फीट से कराई जाती है।

मैसूर, कर्नाटक

मैसूर, कर्नाटक

कर्नाटक में स्थित मैसूर स्काई डाइविंग के लिए एकदम बेस्ट प्लेस है..मैसूर में चामुंडी पहाड़ी के उअप्र आप स्काई डाइविंग के भरपूर मजा ले सकते हैं।

कितना खर्च-

कितना खर्च-

टेंडम जंप-35000 रूपये(3 घंटा )
फ्री फाल- इस स्काई डाइविंग के लिए आपको पहले एक हफ्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी..इसका खर्चा कुल 25000 रूपये है।

टिप्स: किसी भी स्काई डाइविंग के लिए पहले आपको एक दिन ट्रेनिंग प्रदान की जाती है।

दीसा, गुजरात

दीसा, गुजरात

जरा सोचिये आप आसममान में ऊपर उड़ रहे हैं..और नीचे नीला पानी..यकीनन मानिये ये स्काई डाईव करके आपकी जिन्दगी बन जाएगी। अगर आप ये स्काई डाईव करना चाहते है तो आपको पहुंचना होगा..दीसा जहां गुजरात के खेल प्राधिकरण और भारतीय पैराशूटिंग फेडरेशनकई स्काइडाइविंग शिविरों का आयोजन करते हैं।

खर्च

खर्च

स्टैटिक लाइन जम्प्स-16500 रूपये
टेंडम जंप-33,500 रूपये
फ्री फाल-37500

समय-सुबह 7 बजे

पोंडिचेरी

पोंडिचेरी

भारत के खूबसूरत शहरों में से एक पोंडिचेरी स्काई डाइविंग के लिए सबसे बेस्ट प्लेस है..यहां आप उड़ते हुए पोंडिचेरी के खूबसूरत नजारों और समुद्री तटों का नजारा भी ले सकते हैं।

खर्च

खर्च

स्टैटिक लाइन जम्प्स-18000 रूपये (एक जम्प), 62000(5 जम्प के लिए)
टेंडम जंप-27000 रूपये
समय-सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तक
टिप्स-स्काई डाइविंग करते दौरान सरम्दायक कपड़े और जूते पहने ।

अंबा घाटी,महाराष्ट्र

अंबा घाटी,महाराष्ट्र

भारत में महारष्ट्र स्थित अंबा घटी स्काई डाइवर्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है...अगर आप आसमान से उड़ते हुए अंबा घाटी की खूबसूरती को निहारना चाहते है तो जरुर अंबा घाटी।

खर्च

खर्च

टेंडम जंप-20000 रूपये (सोमवार-गुरुवार)
टेंडम जंप-20000 रूपये (वीकेंड)
समय-सुबह 8 बजे से सुबह 10बजे तक
टिप्स-स्काई डाइविंग करते दौरान सरम्दायक कपड़े और जूते पहने ।

धाना,मध्यप्रदेश

धाना,मध्यप्रदेश

धाना, स्काई डाइवर्स के लिए एक कैम्प आयोजित करता है..जहां डाइवर्स को सभी जरूरी ट्रेनिंग दी जाती है...आप यहां फ्री फाल जम्प का भरपूर मजा ले सकते हैं।

खर्च

खर्च

टेंडम जंप-35000 रूपये (सोमवार-गुरुवार)
टेंडम जंप-37500 रूपये (वीकेंड)
स्टेटिक जम्प-24000
समय-सुबह 8:30बजे
टिप्स-स्काई डाइविंग करते दौरान सरम्दायक कपड़े और जूते पहने ।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X