
जब भी हम कोलकाता के पास स्थित समुद्री तटों के बारे में सोचते हैं, तो दिमाग में सिर्फ दीघा बीच आता है, दीघा बीच कोलकाता वासियों के लिए एक परफेक्ट वीकेंड गेटवे हैं। बदलते समय के चलते अब यह समुद्री तट पर्यटकों की भीड़ से पटा रहता है, साथ ही बढ़ते शहरीकरण के चलते यह बीच अब अपना पुरानी चमक खोता जा रहा है।
इसी क्रम में हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शहरीकरण और गाड़ियों के शोर शराबे से दूर हैं, जहां आप केकड़ों को रेत पर रेंगते हुए देख सकते हैं..दरअसल हम बात कर रहे हैं, बांकीपत बीच, जोकि एक बेहद ही खूबसूरत समुद्री तट है यह घने कैसौआरीन पेड़ों से घिरा हुआ है।
कोलकाता के समीप ही स्थित 4 आकर्षक बीच!
यह एक बेहद ही खूबसूरत बीच है, यहां की लहरे रेत को चूमती हुई प्रतीत होती है, यहां की शांति में केवल समुद्र की लहरें ही खलल डालती हैं। अगर आप दीघा में पर्यटकों की भीड़भाड़ की जगह किसी शांति की जगह जाना चाहते हैं, तो बांकीपत आपके लिए एक परफेक्ट आप्शन साबित हो सकता है।
एक साथ 2500 मोरों को नाचते हुए देखना है..तो जरुर जाएँ मोराची चिंचोली
सूरज को डूबते और उगते हुए देखने के अलावा यहां कई और भी खूबसूरत जगहें