Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »दिल्ली की इन जगहों पर उठायें फ्री वाईफाई का मजा

दिल्ली की इन जगहों पर उठायें फ्री वाईफाई का मजा

दिल्ली मे कई ऐसी जगहें मौजूद है, जहां आप नम्बर को वेरीफाई कर वहां स्थित फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं...

By Goldi

इन्टरनेट का इस्तेमाल यूं तो हम काफी सालों से करते आ रहे हैं..लेकिन स्मार्टफोन आने के बाद इंटरनेट हम सभी की जिन्दगी का एक अजीज हिस्सा बन चुका है। ये कहना गलत ना होगा कि,इंटरनेट ने हमारी जिन्दगी को काफी आसान बना दिया है।

इंटरनेट के माध्यम से हम लोग आसानी से किसी एक जगह रखे कम्प्यूटर को किसी भी एक या एक से अधिक कम्प्यूटर से जोड़कर जानकारी का आदान प्रदान कर सकते है।

रोमांच के साथ बेहद खतरनाक है श्रीखंड यात्रारोमांच के साथ बेहद खतरनाक है श्रीखंड यात्रा

इंटरनेट के बाद बारी आती है वाईफाई की..तो आइये पहले जानते हैं कि आखिर क्या है वाईफाई?

वाईफाई इर्द-गिर्द मौजूद मोबाइल फोनों को वायरलैस इंटरनेट उपलब्ध कराने का काम करता है। इस तकनीक की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसकी गति (स्पीड) सामान्य सेवा प्रदाताओं की ओर से दी जाने वाली गति से काफी तेज होती है। यह तकनीक आजकल के नए स्मार्टफोन, लैपटॉप और कंप्यूटर में आसानी से पाई जाती है। एक वायरलेस (बेतार) नेटवर्क बनाने के लिए, एक वायरलेस राउटर की जरूरत पड़ती है।

घर में है शादी..तो यहां करें शॉपिंग....घर में है शादी..तो यहां करें शॉपिंग....

केंद्र सरकार ने भी भारत के कई रेलवे स्टेशन पर फ्री वाईफाई की सुविधा दी है..तो वहीं राज्य सरकारें भी अपने प्रदेश में जनता को फ्री वाईफाई की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।

अब आप सोच रहें होंगे की ट्रेवल की साईट पर इंटरनेट के बारे में क्यों बात की जा रही है..तो जनाब हम इंटरनेट और वाईफाई की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आज हम आपको बतायेंगे की आप दिल्ली में किन किन जगहों पर फ्री वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते है।

महाराष्ट्र का ऐसा किला जिसे कभी कोई नहीं जीत सका..जाने क्योंमहाराष्ट्र का ऐसा किला जिसे कभी कोई नहीं जीत सका..जाने क्यों

जी हां, दिल्ली मे कई ऐसी जगहें मौजूद है, जहां आप नम्बर को वेरीफाई कर वहां स्थित फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं...तो आइये नजर डालते हैं...दिल्ली में कहां कहां फ्री वाईफाई सेवा

इंद्रागाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

इंद्रागाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

अमूमन हमे हवाई अड्डे पर करीबन एक से डेढ़ घंटे पहने पहुंचकर चेक इन प्रोसेस को पूरा करना होता है..चेक इन के बाद अगर आप बोर नहीं होना चाहते तो एयरपोर्ट के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही फ्री वाईफाई सेवा का लाभ उठा सकते हैं। बता दें, यह सुविधा आको टर्मिनल 1 और 3 पर मिलेगी...इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाकर वाईफाई ऑन करके टाटा डोकोमो वाई-फाई से कनेक्ट करें और फिर आपके फोन पर एक पेज खुलेगा जहां जाकर आप अपना नम्बर रजिस्टर कर सकते..रजिस्टरेशन होने के बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा ..जिसके बाद आप एयरपोर्ट की 40 मिनट की वाईफाई सेवा का लाब उठा सकते हैं।PC:Harvinder Chandigarh

सेक्टर 29, गुरुग्राम

सेक्टर 29, गुरुग्राम


आप फ्री वाईफाई का इस्तेमाल सेक्टर 29 गुरुग्राम में भी कर सकते हैं..यहां आप 30 मिनट मुफ्त वाई-फाई ब्राउज़िंग कर सकते हैं..इसके लिए आपको एयरटेल एमसीडी में लॉग इन करना होगा, कनेक्ट करें,और फिर विकल्पों के माध्यम से ब्राउज़ करें ।

डीएलएफ , वसंत कुंज

डीएलएफ , वसंत कुंज

अगर अप दिल्ली वसंतकुंज में कुछ नया देखना या घूमना चाहते हैं तो खुद SHOUUT नेटवर्क पर पंजीकृत करें और आसपास की जगहों को सर्च करें।PC: Siddhartha

ग्रेटर कैलाश

ग्रेटर कैलाश

यहां आप 30 मिनट फ्री वाईफाई सुविधा का लुत्फ उठा सकते हैं। जैसे ही आप इस मार्केट में अंदर की ओर बढ़ेंगे तो आपको एक मेसेज आएगा जो आपको फ्री वाइफाई कनेक्ट करने के निर्देश देगा। इसके बाद यहां शॉपिंग के साथ साथ चैटिंग का भी लुत्फ उठाये।PC:Nikhilb239

एसडीए मार्केट

एसडीए मार्केट

एसडीए मार्केट में स्थित हर रेस्तरां आपको फ्री वाइफाई की सुविधा प्रदान करता है..यहां अआप लजीज खाने के साथ अपने फ्रेंड्स से भी चैट कर सकते अपना स्टेट्स अपडेट कर फ्रेंड्स को जला भी सकते हैं।

मेट्रो स्टेशन

मेट्रो स्टेशन

अगर आपने अभी तक दिल्ली मेट्रो या फिर म्तेरो स्टेशन पर वाईफाई का फायदा नहीं उठाया है..तो अब कभी भी जब मेट्रो पहुंचे तो फ्री वाईफाई कर अपनी यात्रा को और सुगम बनाइए।PC:Ashish itct

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X