
हर साल 31 अक्टूबर को हैलोवीन अमेरिका, इंग्लैण्ड,यूरोपीय देशों में मनाया जाता है, साथ ही यह त्यौहार भारत में भी मनाया जाता है। इस दिन लोग अजीबो गरीब डरावना हुलिया रख पार्टी आदि करते हैं।
अब बात हैलोवीन की हो रही है तो, भारत में भी कई ऐसी इमारतें और किले आदि मौजूद है, जो बेहद डरावने है। 31 अक्टूबर को पूरी दुनिया हैलोवीन मनाने में व्यस्त है, इसी क्रम में आज हम आपको अपने लेख से बतायेंगे भारत की कुछ बेहद ही भूतिया हवेलियों या इमारतों के बारे में, जहां जाने का मतलब है अपनी जान से हाथ धोना..
भारत की रहस्यमयी जगह-कहीं नजर आते हैं एलियन तो कहीं कर रहे है पक्षी आत्महत्या