Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इन टिप्स को फॉलो कर आप कर सकते हैं अपने अगले ट्रेवल डेस्टिनेशन का चुनाव

इन टिप्स को फॉलो कर आप कर सकते हैं अपने अगले ट्रेवल डेस्टिनेशन का चुनाव

By Belal Jafri

प्रायः ये देखा गया है कि एक सवाल हमेशा ही एक ट्रेवलर को परेशान करता है। वो ये कि "अब अगली बार कहां जाएं"। क्योंकि एक अच्छी और परफेक्ट ट्रेवल डेस्टिनेशन चुनना इतना भी आसान नहीं है। अगर दूसरे शब्दों में कहा जाये तो एक ट्रेवलर नयी डेस्टिनेशन पर कुछ नया एक्सप्लोर करने का इच्छुक होता है वो वे सब देखना चाहता है जिसको पहले किसी ने न देखा हो। यात्रा के दौरान ये जरूरी नहीं कि हमेशा ही आपको कुछ नया और अलग मिले। इसी क्रम में आपकी मुश्किल को आसान करते हुए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने अगले ट्रेवल डेस्टिनेशन को खोज सकते हैं। आज हम आपको वो टिप्स देंगे जिनको जानने के बाद आपको अपना अगला डेस्टिनेशन चुनने में बिलकुल भी परेशानी नहीं होगी। तो आइये जाने कैसे आप चुन सकते हैं अपना ट्रेवल डेस्टिनेशन।

ऐसे करें अगले ट्रेवल डेस्टिनेशन का चुनाव

अपने आस पास को खोजें

एक अच्छे ट्रेवलर के लिए ये बहुत जरूरी हो कि वो जहां रहता है उसने अपने आस पास के सभी डेस्टिनेशनों की यात्रा करी हो। तो सर्वप्रथम आप ये तह करें कि आपने अपने आस पास स्थित सभी जगहों की यात्रा करी है। उदहारण के तौर पर उत्तर भारत में रहने वाले बहुत से ऐसे लोग हैं जो हिमालय में ट्रैकिंग करना चाहते हैं मगर अभी तक उन्होंने उत्तराखंड को भी ढंग से निहारा नहीं है।

बहुप्रचारित हकीकत

आज जगहेंऐसी हैं जिन्हें मीडिया ने एक अच्छी खासी हाइप दे दी है तो आप ऐसे स्थानों की यात्रा कतई न करें जिन्हे मीडिया से हाइप मिला हो। हम आपको यही सलाह देंगे कि थोडा आउट ऑफ़ द बॉक्स सोचें। ताजमहल का नाम हमनें बहुत सुना है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हमारा अगला डेस्टिनेशन ताजमहल हो, बल्कि हम आपसे ये कहेंगे कि आप फतेहपुर सीकरी जाएं और वहां कुछ नया खोजें और अगर आपको टाइम मिले तब ही ताज को निहारें।

रहने के लिए अच्छी जगह का चुनाव

एक ट्रेवलर के लिए रहना हमेशा से ही एक बड़ा मुद्दा रहा है। एक ट्रेवलर यही चाहता है कि वो जहां भी रुके वहां के लोग उसके लिए सपोर्टिव हों और जगह के बारे में नयी नयी बातें उसे बताते रहें। तो ध्यान रहे आप जहां कहीं भी जा रहे हों इस बात का ख्याल रखें कि जहां आप रुक रहे हैं वो जगह और वहां के लोग कैसे हैं और क्या उन्हें उस डेस्टिनेशन के बारे में पूरी जानकारी है। ध्यान रहे नीम हकीम खतरा ए जान।

मिजाज जरा बदलें

एक अच्छे ट्रेवलर के लिए जरूरी है कि वो अपना मिजाज जरा बदलें। और इस बात का फैसला करें कि आप क्या करने और किस लिए घूमने जा रहे हैं। हो सकता है आप एडवेंचर, रोमांस, रिलेक्स करने या फिर बर्फ़बारी देखने के लिए घूमने जा रहे हों तो अपने मिजाज़ के अनुसार ही अपने डेस्टिनेशन का चुनाव करें।

बजट

ट्रेवल और ट्रेवलर दोनों के लिए बजट एक अहम मसला होता है। तो अब अगली बात कहीं जाने से पहले अपने बजट का निर्धारण जरूर करें। प्रायः ये देखा गया है कि हममें से बहुत से लोग हवाई या थाईलैंड के बीचों की यात्रा करना चाहते हैं मगर इसके लिए हमारा बजट इजाज़त नहीं देता तो अब आप गोवा और गोकर्ण जा सकते हैं और वहां जाकर ये सोचें कि आप थाईलैंड में हैं और एन्जॉय करें।

ट्रेवल के लिए एक अच्छा साथी

यूं तो ट्रेवलिंग कभी भी बोरिंग नहीं होती मगर फिर भी बेहतर है कि आप अपनी यात्रा के समय एक साथी अवश्य रखें। अक्सर ही ये देखा गया है कि यात्रा के समय मिलने वाले खूबसूरत पल, कुछ कैची मूमेंट हम किसी से शेयर करना चाहते हैं मगर अकेला होने के कारण हम ये सब कर नहीं पाते। बेहतर है कि अगली बार आप अपने संग किसी अच्छे ट्रेवल पार्टनर को ले जाएं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X