Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »फोटोग्राफी के लिहाज़ से ये हैं भारत के टॉप 10 फोटोजेनिक डेस्टिनेशंस

फोटोग्राफी के लिहाज़ से ये हैं भारत के टॉप 10 फोटोजेनिक डेस्टिनेशंस

By Syedbelal

फोटोग्राफी में रूचि रखने वाले या फिर एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर का यही सामना होता है कि वो अपने जीवन में एक ऐसी फोटो ले जो किसी भी व्यक्ति को मंत्र मुग्ध कर दे। बात जब फोटोग्राफी की हो तो आज हमारे देश भारत का शुमार विश्व के उन डेस्टिनेशनों में है जो फोटोग्राफी के लिए सर्वोत्तम माना गया है।

चाहे बीच हों, वादियां हों, पहाड़ हों, झरने हों खूबसूरत लैंडस्केप हों भारत में ऐसा बहुत कुछ है जो फोटोग्राफी के शौक़ीन किसी भी व्यक्ति को अपनी तरफ आकर्षित कर सकता है। तो इसी क्रम में आज अपने इस लेख के जरिये हम आपको अवगत कराने जा रहे हैं कुछ ऐसे स्थानों से जहां एक फोटोग्राफर के लिए वो सब है जिसकी उसे तलाश है।

ये स्थान जहां एक तरफ बेहद खूबसूरत हैं तो वहीं अपने में अनूठे हैं। तो अब देर किस बात की आइये कुछ चुनिंदा तस्वीरों में देखें भारत में स्थित वो डेस्टिनेशंस जहां एक फोटोग्राफर को कैमरा लेके तस्वीरें उतारने अवश्य जाना चाहिए।

जमाली कमाली मक़बरा, नयी दिल्ली

जमाली कमाली मक़बरा, नयी दिल्ली

गुज़रे हुए इतिहास को दर्शाता मक़बरा।

फोटो कर्टसी - Shashwat Nagpal

बेलुम गुफाएं, आंध्र प्रदेश

बेलुम गुफाएं, आंध्र प्रदेश

गुफा के अंदर आती सूरज की रौशनी की वो तस्वीर जो किसी को भी मंत्र मुग्ध कर दे।
फोटो कर्टसी - Pravinjha

चाइनीज फिशिंग नेट, कोच्चि

चाइनीज फिशिंग नेट, कोच्चि

फोर्ट कोच्चि पर सूर्यास्त की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Challiyil Eswaramangalath Pavithran Vipin

हाजी अली दरगाह, मुंबई

हाजी अली दरगाह, मुंबई

सूरज के ढलने के बाद कुछ यूं हो जाता है हाजी अली दरगाह का नज़ारा।
फोटो कर्टसी - Humayunn Peerzaada

माओटा झील, जयपुर

माओटा झील, जयपुर

जयपुर स्थित माओटा झील की एक मन मोह लेने वाली तस्वीर।
फोटो कर्टसी - vsvinaykumar

स्वर्ण मंदिर, अमृतसर

स्वर्ण मंदिर, अमृतसर

रात के वक़्त रौशनी से जगमगाता अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर।
फोटो कर्टसी - Ian Sewell

विद्यासागर सेतू, कोलकाता

विद्यासागर सेतू, कोलकाता

कोलकाता स्थित विद्यासागर सेतू जहां मिलती है आपको एक रोमांटिक बोट राइड।
फोटो कर्टसी - Abhijit Kar Gupta

केरल के हाउसबोट

केरल के हाउसबोट

यदि आपको केरल के मन मोह लेने वाले बाइक वॉटर्स को निहारना है तो आप यहां हाउसबोट पर अवश्य निवास करें।
फोटो कर्टसी - Sarath Kuchi

जामा मस्जिद, पुरानी दिल्ली

जामा मस्जिद, पुरानी दिल्ली

शाम के वक़्त अपने अपने घरों को जाते पंछी।
फोटो कर्टसी - Sourav Das

कच्छ का रण, गुजरात

कच्छ का रण, गुजरात

कच्छ के रण की एक तस्वीर जो किसी भी पर्यटक का मन मोह ले।
फोटो कर्टसी - anurag agnihotri

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X