Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस न्यू ईयर लें ट्रैवल का रेज़ोल्यूशन, देखें भारत भर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें

इस न्यू ईयर लें ट्रैवल का रेज़ोल्यूशन, देखें भारत भर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें

By Syedbelal

हम दिसंबर में प्रवेश कर चुके हैं साल 2014 लगभग ख़त्म होने की कगार पर है। ऐसे में हमारा विश्वास है कि जैसे जैसे नया साल नजदीक आ रहा है वैसे वैसे आपके दिमाग में भी न्यू ईयर रेज़ोल्यूशन की लिस्ट तैयार हो रही होगी। यदि आप अपने न्यू ईयर रेज़ोल्यूशन बना रहे हैं तो हमारा सुझाव है इस बार ट्रैवल को उसमें जोड़िये और ट्रैवल को अपना रेज़ोल्यूशन बनाइये ताकि नए साल में मौका मिलते ही आप ज्यादा से ज्यादा ट्रैवल कर सकें।

ज्ञात हो कि इस भीड़ भाड़ भरी ज़िन्दगी में हम अपने कामों की अधिकता और वर्क लोड के चलते ट्रैवल नहीं कर पाते हैं और न ही अपने परिवार को समय दे पाते हैं। गौरतलब है कि ट्रैवलिंग ही वो एक सशक्त माध्यम है जो व्यक्ति को टेंशन से निजात दिला सकती है उसे परिवार के करीब ला सकती है।

Read : एडवेंचर के अलावा भी बहुत कुछ है अरुणाचल प्रदेश में, देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें

तो इसी क्रम में आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिये आपको भारत भर की कुछ ऐसी तस्वीरों से अवगत कराएँगे जिनको देखने के बाद आप रह नहीं पाएंगे और टिकट बुक कराकर निकल जाएंगे इन खूबसूरत डेस्टिनेशंस को निहारने। आइये देखें भारत भर से ली गयी कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें। डील ऑफ द डे : होटल बुकिंग पर पाएं 80 % की छूट, जल्दी करें

आमेर का किला

आमेर का किला

राजस्थान में स्थित आमेर का वो किला जो आने वाले किसी भी पर्यटक को अपनी सुंदरता से मंत्र मुग्ध कर दे।
फोटो कर्टसी - Tim Moffatt

लोटस टेम्पल

लोटस टेम्पल

दिल्ली में स्थित पूजा का बहाई स्थान 1986 में स्थापित किया गया था जो आज एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है।
फोटो कर्टसी - Tim Moffatt

अलेप्पी बीच

अलेप्पी बीच

केरल स्थित अलेप्पी बीच पर एक आइस क्रीम बेचते वेंडर की मन मोह लेने वाली तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Vinoth Chandar

होयसाला मंदिर

होयसाला मंदिर

मैसूर के पास स्थित सोमनाथपुर में प्राचीन होयसाला मंदिर की तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Vinoth Chandar

ब्रहदीश्वर मंदिर

ब्रहदीश्वर मंदिर

ब्रहदीश्वर मंदिर तमिल वास्तुकला में चोलों द्वारा की गई अद्भुत प्रगति का एक प्रमुख नमूना है जो वर्तमान में यूनेस्को के विश्व विरासत स्थल की सूचि में भी है।
फोटो कर्टसी - Vinoth Chandar

पाखल झील

पाखल झील

पाखल झील एक मानव निर्मित झील है जो वारंगल शहर के निकट पाखल अभ्यारण्य में स्थित है।
फोटो कर्टसी - Alosh Bennett

यरकौड

यरकौड

यरकौड तमिलनाडु की शेवारॉय पहाड़ियों में स्थित है तथा पूर्वी घाटों में स्थित एक हिल स्टेशन है।
फोटो कर्टसी - Thangaraj Kumaravel

अथिराप्पिल्ली फॉल्स

अथिराप्पिल्ली फॉल्स

अथिराप्पिल्ली, त्रिशूर जिले के मुकुंदपुरम तालुक में स्थित है जो त्रिशूर से 60 किलोमीटर और कोच्चि से 70 किमी की दूरी पर स्थित है।
फोटो कर्टसी - Nishanth Jois

लेपाक्‍क्षी

लेपाक्‍क्षी

लेपाक्‍क्षी, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी राज्‍य में स्थित गांव अनंतपुर का एक आकर्षक हिस्‍सा है।
फोटो कर्टसी - Navaneeth KN

वालपराई

वालपराई

वालपराई तमिलनाडु का एक हिल स्टेशन है जो समुद्र तल से 3500 फीट की ऊँचाई पर स्थित ।
फोटो कर्टसी - Nagesh Jayaraman

कुतुब मीनार

कुतुब मीनार

यह क़ुतुब परिसर की सबसे प्रसिद्ध संरचना है। यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर के रूप में यह देश की सबसे ऊँची मीनार है जिसकी ऊँचाई 72.5 मी है।
फोटो कर्टसी - Manish Vohra

बूंदी की सड़कें

बूंदी की सड़कें

राजस्थान स्थित बूंदी की वो सड़कें जो आने वाले किसी भी पर्यटक का मन मोह लें।
फोटो कर्टसी - Chris

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा

सुयाल और कोसी नदी के बीच 5 किमी लंबी घोड़े की पीठ के आकर की पहाड़ी पर बसा अल्मोड़ा कुमाऊं क्षेत्र का बेहद चर्चित हिल स्टेशन है।
फोटो कर्टसी - Rajarshi Mitra

मुन्नार

मुन्नार

मुन्‍नार एक अविश्‍वसनीय, शानदार और अतिआकर्षक मन को लुभाने वाला हिल स्‍टेशन है जो इडुक्‍की जिले में स्थित है।
फोटो कर्टसी - Nishanth Jois

चौपाटी बीच

चौपाटी बीच

मुंबई स्थित चौपाटी बीच पर सूर्योदय की एक मन मोह लेने वाली तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Christian Haugen

मुथकुन्नम

मुथकुन्नम

केरल के एर्नाकुलम में स्थित मुथकुन्नम एक छोटा सा और बहुत खूबसूरत गाँव है।
फोटो कर्टसी - Challiyil Eswaramangalath Pavithran Vipin

कमलगढ़ का किला

कमलगढ़ का किला

महाराष्ट्र में स्थित कमलगढ़ के किले का शुमार भारत के प्राचीन किलों में है।
फोटो कर्टसी - Rohit Gowaikar

मुक्तेश्वर

मुक्तेश्वर

उत्तराखंड स्थित मुक्तेश्वर में एक मंत्र मुग्ध कर देने वाला पार्क।
फोटो कर्टसी - Sanjoy Ghosh

परी महल

परी महल

चश्‍मे-ए-शाही गार्डन के ऊपर स्थित परी महल को 17 वीं सदी में प्रसिद्ध मुगल बादशाह दारा शिकोह द्वारा बनवाया गया था।
फोटो कर्टसी - Basharat Alam Shah

थेय्यम

थेय्यम

केरल में मनाया जाने वाला थेय्यम अपने में ख़ास है और इसका शुमार राज्य के सबसे महत्त्वपूर्ण त्योहारों में होता है।
फोटो कर्टसी - Stefanie Hartwig

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X