Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »करवा चौथ 2022! वाराणसी के इन जगहों पर जाकर अपने पार्टनर के साथ बिताए रोमांटिक पल

करवा चौथ 2022! वाराणसी के इन जगहों पर जाकर अपने पार्टनर के साथ बिताए रोमांटिक पल

वाराणसी में कई ऐसे स्थान है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ जाकर इस करवा चौथ को और भी हसीन बना सकते हैं, यहां उन जगहों की लिस्ट दी गई है।

वाराणसी, ना सिर्फ एक शहर है बल्कि एक परम्परा भी है। इसे प्यार से आज भी काशी ही कहा जाता है, जो इसका पौराणिक नाम है। इस शहर के बारे में कहा जाता है कि ये इतिहास से भी पुराना है। इस शहर को संस्कृति और सभ्यता के लिए जाना जाता है। दुनियाभर के लोगों की ख्वाहिश होती है उनकी सांसे काशी में ही थमे लेकिन काशी के लोग हर दिन को मस्ती के साथ जीते हैं। जिस श्मशान में लोग जाने से डरते हैं, काशीवासी उसी श्मशान के राख से होली खेलते हैं।

इन सभी के अलावा भी काशी में घूमने के लिए कई सारी जगहें है, जहां घूम सकते हैं। जैसा कि काशी को धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाता है तो ऐसे में यहां काफी मंदिर है, जिनका इतिहास भी जानने लायक है और यहां दर्शन करना भी किसी सौभाग्य से कम नहीं है। इसके विपरीत देखा जाए तो यहां आपको हर तरह के जगह मिल जाएंगे। अगर आप अपने पार्टनर के साथ इस करवाचौथ कहीं बाहर घूमने जाना चाहते हैं या फिर कहीं डिनर के लिए जाना चाहते हैं तो ऐसी भी रोमांटिक जगहें आपको वाराणसी में मिल जाएंगे।

वाराणसी में डिनर के लिए रोमांटिक जगहें

गंगा व्यू कैफे एंड रेस्टोरेंट

गंगा व्यू कैफे एंड रेस्टोरेंट

गंगा के किनारे पर स्थित काशी का असली मजा किनारे पर बैठने में ही आता है। ऐसे में गंगा किनारे कई रेस्टोरेंट है, जहां से ढलते सूरज को देखना पर्यटकों को मोहित कर देता है। यहां का गंगा व्यू कैफे एंड रेस्टोरेंट काफी फेमस है, जहां आप अच्छे खाने के साथ-साथ गंगा का शानदार व्यू भी ले सकते हैं। यहां आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय भी बिता सकते हैं।

होली चॉप-स्टिक्स

होली चॉप-स्टिक्स

वाराणसी के नदेसर स्थित राजा बाजार में स्थित होली चॉप-स्टिक्स बहुत ही शानदार रेस्टोरेंट है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ डिनर पर जा सकते हैं। यहां का व्यू काफी शानदार है, जो रोमांटिक भरा माहौल देता है। कैंट के समीप स्थित इस रेस्तरां में काफी लोग जाते हैं।

बिहाइंड येलो डोर्स डिनर

बिहाइंड येलो डोर्स डिनर

कैण्ट स्टेशन से करीब दो किमी. की दूरी पर स्थित बिहाइंड येलो डोर्स डिनर रेस्टोरेंट है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ जा सकते हैं और एक शानदार व रोमांटिक डिनर का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां पास में ही काफी मॉल्स भी है, जहां आप जाकर मूवी भी देख सकते हैं और शॉपिंग भी कर सकते हैं।

द पैलेट रेस्टोरेंट

द पैलेट रेस्टोरेंट

शहर के कैंटोंमेंट में स्थित रामाडा प्लाजा में द पैलेट रेस्टोरेंट है, जो इतना शानदार है कि एक बार जाने के बाद शायद आप इसे अपनी खास लिस्ट में शामिल कर लें। यहां अंदर का नजारा भी देखने लायक बनता है। यहां का मेन्यू भी काफी अच्छा है। रेस्तरां में आप अपने पार्टनर के साथ अच्छे टाइम के साथ-साथ रोमांटिक डिनर का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

डॉल्फिन रेस्टोरेंट

डॉल्फिन रेस्टोरेंट

दशाश्वमेध घाट के बगल में स्थित मानमंदिर घाट के समीप डॉल्फिन रेस्टोरेंट काफी फेमस रेस्टरां है, यहां खाने के लिए आपको अच्छे-अच्छे डिशेस मिलेंगे, यहां आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर पर भी जा सकते हैं। यहां से घाट का भी सुंदर नजारा लिया जा सकता है।

मोलेक्यूल गैस्ट्रो बार एंड किचेन

मोलेक्यूल गैस्ट्रो बार एंड किचेन

महमूरगंज में स्थित मोलेक्यूल गैस्ट्रो बार एंड किचेन काफी अच्छा रेस्तरां है, यहां आप अपने पार्टनर के साथ डिनर पर जा सकते हैं और रोमांटिक पल बिता सकते हैं। इस रेस्तरां का मेन्यू भी काफी अच्छा है और खाने का टेस्ट भी।

इंटरवल कैफे

इंटरवल कैफे

अस्सी घाट के समीप रवींद्रपुरी कॉलोनी में स्थित इंटरवल कैफे रोमांटिक डिनर के लिए काफी अच्छा है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा टाइम बिता सकते हैं। इस छोटे से कैफे का नजारा आपको मोहित कर देगा, यहां के खाने का टेस्ट भी अच्छा है। अस्सी घाट के साथ-साथ यहां पास में दुर्गाकुण्ड और तुलसी मानस मंदिर भी है।

Read more about: romantic places varanasi
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X