Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »वाराणसी के टेंट सिटी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी...

वाराणसी के टेंट सिटी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी...

काशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार सरकार की ओर से कोशिशें की जा रही है। अभी हाल ही में टेंट सिटी का भी उद्घाटन किया गया है। गंगा उस पार रेत में बसी यह टेंट सिटी गंगा के आकर्षक नजारों के साथ-साथ अद्भुत काशी के भी दर्शन कराएगी। यह टेंट सिटी बेहद ही लक्जरियस तरीके से बनाई गई है, जो किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। इसमें आपको सारी अत्याधुनिक सुख-सुविधाएं मिल जाएंगी।

पर्यटकों की सुविधा और उनके आकर्षण को ध्यान में रखते हुए इसे इको फ्रेंडली बनाया गया है। विला के आकार में बनाए ये टेंट सिटी काफी काफी भव्य और आलीशान लग रही है। इसके अलावा, अध्यात्मिक काशी की छवि को दिखाने के लिए गंगा तट पर योग और ध्यान केंद्र भी बनाए गए हैं। जहां खुले आसमान के नीचे एक साथ सैकड़ों-हजारों पर्यटक योग और ध्यान कर सकते हैं।

tent city varanasi

खरीददारी के लिए मार्केट की भी सुविधा

गंगा किनारे बसे होने के कारण अगर आप चाहे तो प्राकृतिक स्वीमिंग पूल में स्नान भी कर सकते हैं। अरे रुकिए भाई, ज्यादा न सोचिए... मैं गंगा जी की बात कर रहा हूं। इस टेंट सिटी में आपको कई सुविधाएं मिलेंगी, जिससे आप जानकर चौंक भी सकते हैं। इसके अलावा, यहां पर्यटकों के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट की दुकानें लगाई गई हैं, जहां से आप काशी की झलक दिखाती स्थानीय उत्पादों को खरीद भी सकते हैं।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस

इस टेंट सिटी में आपको स्विस काटेज, रिसेप्शन एरिया, गेमिंग जोन, रेस्टोरेंट, डायनिंग एरिया, कान्फ्रेंस स्थल, स्पा, योगा केंद्र, लाइब्रेरी व आर्ट गैलरी देखने को मिलेगी। इसके अलावा, आप यहां वाटर स्पोर्ट्स, कैमल व हार्स राइडिंग समेत लोक कला व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकते हैं। इसे जो सबसे बनाती है, वो है इसकी बनावट..।

tent city varanasi

सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक का बेहतरीन नजारा

जी हां, इसे इस कदर बनाया गया है कि आप यहां से सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक का बेहतरीन नजारा देख सकते हैं। इसे अलावा, सुबह उठते ही मां गंगा के साथ पूरी काशी का दर्शन कर सकेंगे। अर्धचंद्राकार घाटों की सुंदरता आपको नैनों के सामने होगी। सुबह-शाम आप यहां से गंगा आरती का अद्भुत नजारा भी देख सकेंगे। साथ-साथ मंदिरों के घंटियों की आवाज आपको एक दुनिया में ले जाएगी, जिसे आपने कभी महसूस न किया होगा।

टेंट सिटी में गंगा आरती का आयोजन

पर्यटकों को यहां संगीत भी सुनने को मिलेगी, जिसमें शहनाई, सारंगी, सितार, संतूर की धुन और तबले की थाप शामिल होगी। इसके अलावा, टेंट सिटी में भी गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा, जहां पर्यटक खुद गंगा आरती कर सकेंगे और अद्भुत क्षण का हिस्सा बन सकेंगे। यहां बनारसी पान का आनंद मिलेगा। सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक आपको बनारसी स्वाद का अनुभव होगा। इतना ही नहीं, यहां लंच और डिनर के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंग भी जमेगा।

tent city varanasi

पूरी तरीके से धार्मिक है यह टेंट सिटी

लेकिन आप सभी एक बात ध्यान रखिएगा। यह काशी की टेंट सिटी है, ऐसे में यह पूरी तरीके से धार्मिक बनाई गई है। यहां मांस-मदिरा का सेवन करने पर सख्त मनाही है। तो आप जब भी यहां जाए, कभी भी यहां नॉनवेज या शराब का सेवन न करें। वैसे यहां आपको बनारसी चाट, कचौड़ी, पूड़ी-सब्जी, ठंडई सब कुछ का आनंद मिलेगा।

पर्यटकों का बनारसी अंदाज में किया जाएगा स्वागत

अगर कोई पर्यटक इसमें ठहरता है तो उसके लिए यहां तक नाव से आने-जाने की व्यवस्था की गई है और नाव से ही काशी विश्वनाथ समेत अन्य मंदिरों व गंगा आरती देखने का इंतजाम है। यहां आने वाले सभी पर्यटकों का स्वागत बनारसी अंदाज में ढोल-नगाड़ों के साथ किया जाएगा। साथ उनकी आरती उतारकर तिलक से उनका स्वागत किया जाएगा और इसी प्रकार पुष्पवर्षा कर उन्हें विदा भी किया जाएगा।

tent city varanasi

अक्टूबर से अप्रैल तक ठहरने की व्यवस्था

बारिश के दिनों में गंगा का जलस्तर काफी बढ़ जाता है। ऐसे में बारिश के दौरान इस टेंट सिटी को यहां से हटा लिया जाएगा। आप यहां अक्टूबर से अप्रैल तक ठहर सकते हैं। इस दौरान आपको यहां कोई समस्या नहीं होगी। टेंट सिटी में ठहरने के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल, यहां आप मई तक ठहर सकते हैं और गंगा के अद्भुत नजारों को देख सकते हैं।

इस टेंट सिटी को दो कंपनियों ने मिलकर बनाया है- Tent City Varanasi by Praveg और Niraan- The Tent City Varanasi...।

Tent City Varanasi by Praveg के लिए कैसे बुकिंग करें?

Tent City Varanasi by Praveg के लिए आपको https://www.tentcityvaranasi.com वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करानी होगी। इसका प्रति दिन का किराया 7500 रुपया से लेकर 20000 हजार रुपया तक का है। इसका सबसे महंगा कमरा 'गंगा दर्शन विला' है।

इसमें आपको चार तरह के कमरे मिलेंगे -

1. गंगा दर्शन विला
2. काशी सुइट
3. प्रीमियम टेंट
4. डीलक्स टेंट

Niraan- The Tent City Varanasi के लिए कैसे बुकिंग करें?

जबकि Niraan- The Tent City Varanasi के बुकिंग के लिए पर्यटकों को https://niraantentcityvaranasi.com वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करनी होगी। इसमें ठहरने के लिए प्रतिदिन का किराया 15000 रुपया से लेकर 29000 रुपया तक का है। इसका सबसे महंगा कमरा 'गंगा रॉयल विला' है। अगर आप अलग से मैटरेस लेंगे तो इसके लिए आपको अलग से चार्ज किया जाएगा।

इसमें आपको तीन तरह के कमरे मिलेंगे -

1. रॉयल विला
2. प्रीमियम टेंट
3. डीलक्स टेंट

टेंट सिटी के लिए ऑफलाइन बुकिंग

इसमें ठहरने के लिए अगर आप ऑफलाइन बुकिंग करने की सोच रहे हैं तो आप रविदास घाट और नमो घाट पर बनाए गए काउंटर से बुकिंग करा सकते हैं।

सुरक्षा का खास ख्याल

वाराणसी प्रशासन की ओर से पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां एक पुलिस चौकी भी बनाई गई है। सुरक्षा को देखते हुए यहां-यहां जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है।

कैसे पहुंचे वाराणसी

वाराणसी देश के सभी शहरों से जुड़ा हुआ है। यहां आप हवाई, रेल या सड़क तीनों मार्गों से पहुंच सकते हैं। टेंट सिटी तक पहुंचने के लिए आपको घाट तक जाना होगा, जो मुख्य शहर के करीब 5 किमी की दूरी पर है, जहां तक पहुंचने के लिए आप टैक्सी या ऑटो कर सकते हैं। फिर आपको नाव से वहां तक ले जाया जाएगा।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X