Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत के सबसे किफायती हिल स्टेशंस, जहां कम पैसों में ले सकते हैं वादियों का मजा

भारत के सबसे किफायती हिल स्टेशंस, जहां कम पैसों में ले सकते हैं वादियों का मजा

घूमने का शौक तो हर कोई रखता है, लेकिन जब बात पैसों की आ जाती है तब वो शौक धरा का धरा ही रह जाता है। लेकिन अगर आपको किसी ऐसे हिल स्टेशन का पता मिल जाए जहां जाना और जाकर घूमना काफी किफायती है, तब आप क्या करेंगे? तो आप भी अपना बैग पैक करने लगेंगे ना, मुझे मालूम था कि आप ऐसा ही करेंगे। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि महंगाई के जमाने में सस्ते में आखिर कहां घूमा जा सकेगा तो परेशान ना होइए। आर्टिकल में उन हिल स्टेशनों की लिस्ट दी गई है, जो खूबसूरती से परिपूर्ण भी है और काफी किफायती भी।

तो अब आप इन हिल स्टेशनों पर अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ जाने के लिए तैयार हो जाइए, और अपनी बिजी शेड्यूल में से एक मोमेंट इन वादियों के नाम भी कर दीजिए। वैसे भी कोरोना काल के बाद अब तक काफी लोग कई बाहर नहीं जा सकें है। लेकिन अब मौका है, इन स्थानों पर जाने का, जिसे आप बिल्कुल भी मिस ना होने दें।

कनताल

कनताल

देहरादून से करीब 80 किमी. की दूरी पर स्थित कनताल बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां कई एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को भी इंजॉय कर सकेंगे। इसके अलावा यहां पर आप कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकेंगे।

मसूरी

मसूरी

पहाड़ों की रानी कही जाने वाली मसूरी भी किसी कुदरत के करिश्मे से कम नहीं है। उत्तराखंड में अगर किसी सबसे ज्यादा चर्चित स्टेशनों का नाम लिया जाए तो शायद मसूरी का नाम सबसे पहले आए। ऐसे में आप यहां पर भी ताजी हवाओं के साथ खुली वादियों का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां घूमने के लिए केम्प्टीफॉल, सनसेट व्यू प्वॉइंट और कई मंदिर है, जो बेहद शानदार है। यहां पर ज्वाला देवी का मंदिर काफी फेमस है, जहां आप ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

धनोल्टी

धनोल्टी

मसूरी से 25 किमी. दूर स्थित धनोल्टी की खूबसूरती भी किसी से कम नहीं है। यहां घूमने के लिए देवगढ़ किला, इको पार्क, सुरकंडा देवी मंदिर, दशावतार मंदरि, कौड़िया वन जैसी खूबसूरत जगहें है, जहां आप घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा, अपने बर्फीली पहाड़ियों के लिए जाना जाता है। यहां पर आप कई तरीके की एडवेंचरस एक्टिविटी कर सकते हैं, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को काफी पसंद आती है। यहां का जीरो प्वॉइंट, डियर पार्क और दूनागिरी सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, जहां जाकर आप प्रकृति के शानदार और खूबसूरत नजारे को देख सकते हैं और उनके साथ अपना कुछ पल व्यतीत कर सकते हैं।

धर्मशाला

धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में स्थित धर्मशाला पूरे भारत का सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, जहां हर शख्स जाना चाहता है। यहां पर आपको देवदार और पाइन के पेड़ दिखेंगे, जो धर्मशाला की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करते हैं। यहां पर ट्रेकिंग के अलावा कई तरह के एडवेंचरस स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

मैक्लॉडगंज

मैक्लॉडगंज

जब बात हिमाचल की हो तो पर्यटन स्थल भी शानदार ही होंगे। जी हां, कुछ ऐसा ही है मैक्लॉडगंज, जो धर्मशाला से महज 5 किमी. की दूर पर स्थित है, जो बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां पर आपको दलाई लामा मंदिर या त्सुगलगखंग मंदिर देखने को मिल जाएगा, जो बेहद खूबसूरत है। इसके अलावा यहां घूमने के लिए और भी कई स्थान है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X