Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »बारिश,ट्री हाउस, गुफाएं,नदी पर बने लिविंग वुड ब्रिज सच में मेघालय बहुत खूबसूरत है

बारिश,ट्री हाउस, गुफाएं,नदी पर बने लिविंग वुड ब्रिज सच में मेघालय बहुत खूबसूरत है

By Belal Jafri

मेघालय, भारत का एक बेहद खूबसूरत राज्य जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, वनस्पति के अलावा अपनी जनजातियों और पहाड़ियों के लिए जाना जाता है। मेघालय को अगर आप ध्यान से देखें तो आपको मिलेगा कि यहां की सुंदरता जितनी दिलकश है उतने ही मेहमान नवाज यहां के रहने वाले लोग हैं। मेघालय का शाब्दिक अर्थ होता है बादलों का घर, यहां आपको बादल इतने करीब से दिखेंगे कि जिसकी कल्पना आपने कभी की ही नहीं होगी।

यहां के नज़ारे, यहां की आब-ओ- हवा, यहां की प्रकृति अपने में ऐसा बहुत कुछ लिए हुए है जो आपको यहां आने के लिए बार बार प्रेरित करेगी। जब भी कोई पर्यटक मेघालय जाये तो वो इस बात का पूरा ख्याल रखे कि यहां दिलकश नज़ारों और मनमोहक प्रकृति के अलावा एडवेंचर और एडवेंचर स्पोर्ट की भी भरमार है तो अगर जाने वाला पर्यटक रोमांच और कुछ नया करने का शौक़ीन है तो फिर मेघालय जाने वाले पर्यटक की सभी मांगों को पूरा करता है।

आइये जानें क्या क्या खास है मेघालय में और जब आप वहां हों तो आपको वहां क्या करना चाहिए।

चेरापूँजी

चेरापूँजी

मेघालय को चेरापूँजी (जिसे स्थानीय रूप से सोहरा के नाम से लोकप्रिय है) के कारण पूरे विश्व में जाना जाता है। यहां के लहरदार पहाड़, कई झरने, बांग्लादेश के मैदानों का पूरा दृश्य और स्थानीय जनजातीय जीवनशैली की एक झलक चेरापूँजी की आपकी यात्रा को यादगार बनाते हैं। यहां के धड़कन रुका देने वाले नज़ारे, हरियाली, प्राकृतिक सुंदरता, प्रदूषण मुक्त वातावरण, आदिवासी जनजातियां आने वाले पर्यटक को बहुत कुछ देते हैं।

मॉलिननोंग

मॉलिननोंग

मॉलिननोंग मेघालय के पूर्व खासी हिल्स में पड़ने वाला एक बेहद सुन्दर गाँव हैं। भारत के अन्य स्थानों के मुकाबले ये स्थान आपको इतना साफ़ मिलेगा कि जिसकी कल्पना आपने कभी नहीं की होगी। लोकप्रिय पत्रिका "डिस्कवर इंडिया" ने अपने 2005 के एडिशन में इसे भारत के सबसे साफ़ गांव का दर्जा दिया है। घने जंगल में पेड़ों पर बने ट्री हाउस यहां का प्रमुख पर्यटक आकर्षण है। यहां पर एक खूबसूरत झरना भी है जो एक प्राकृतिक स्विमिंग पूल है अतः जब कभी भी आप मेघालय आएं इस गांव की यात्रा अवश्य करें।

गुफाएं

गुफाएं

गुफाएं हमेशा से ही यहां आने वाले लोगों के बीच आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही हैं। अगर यहां आने वाला पर्यटक रोमांच को जीतने का दम रखता है तो उसे इन रहस्यमयी गुफाओं को ज़रूर एक्सप्लोर करना चाहिए। गुफ़ा में मौजूद अँधेरा, हल्की हल्की सूरज की रौशनी, अंगिनत छोटे छोटे दर्रे ये सब वो चीजें हैं जो आपकी यात्रा को हमेशा के लिए यादगार बना देंगे।

लिविंग वुड ब्रिज

लिविंग वुड ब्रिज

मेघालय के खूबसूरत लिविंग वुड ब्रिज दुनिया के मानव निर्मित आश्चर्यों में से एक हैं। इनकी मदद से यहां के लोग नदियों, धाराओं और झरनों को पार करते हैं गौरतलब है कि मॉनसून में यहां पानी अत्याधिक रहता है और उस समय इन नदियों को पार करने में यहां के स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें आती हैं। इन पुलों का निर्माण यहां की स्थानीय जनजातियों द्वारा कराया गया है, और इनको बनाने में नदी किनारे लगे विशाल पेड़ों की मदद ली गयी है। ये पुल एक बेहतरीन वास्तुकला का जीवंत नमूना हैं यदि आप मेघालय जाएं तो एक बार इन पुलों की यात्रा अवश्य करें।

झरने

झरने

जैसा कि ज्ञात है मेघालय में साल भर बारिश होती है तो यहां पर झरनों की प्रचुरता है। यहां के झरने बेहद खूबसूरत है जो पहाड़ी ढालों से गिरते हैं। किनरेम, नोहकालिकाई,लांगशीआंग,नोहसंगीतिआंग,बिशप,तयर्शी यहां के मुख्य झरने हैं। अब यदि आप मेघालय में हों तो इन बेमिसाल झरनों की यात्रा अवश्य करें। आने वाले पर्यटकों के लिए यहां करने को बहुत कुछ है यदि आप चाहें तो इन झरनों के पास कैम्पिंग कर वन नाईट स्टे और फिशिंग भी कर सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X