Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »काले जादू व तंत्र विद्या के लिए मशहूर हैं भारत के ये 5 शहर, आप भी जरा संभलकर जाएं

काले जादू व तंत्र विद्या के लिए मशहूर हैं भारत के ये 5 शहर, आप भी जरा संभलकर जाएं

दुनिया में अतरंगी चीजों की कमी नहीं है। विश्व में कई ऐसे स्थान है, जो अपने आप में ही विचित्र है, जहां जाने से पहले हर इंसान को उस स्थान के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। जादू-टोने के बारे में आप सभी ने सुना ही होगा। भारत में भी कई ऐसे स्थान है, जहां तंत्र साधना या काला जादू किया जाता है। इन स्थानों पर जाने से पहले आपको उसके बारे में जरूर जान लेना चाहिए। हालांकि विश्व के कई देशों की तरह ही भारत में भी जादू टोने से जुड़ी कई चीजें बैन है। लेकिन फिर भी लोग काला जादू पर विश्वास करते हैं और उससे संबंधित गतिविधियों में भी भाग लेते हैं।

आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आज भी काला जादू या तंत्र विद्या की एक्टिविटी आपको देखने को मिल जाएगी। दरअसल, लोगों को लगता है कि काला जादू करने से वे अपनी समस्याओं से जल्द ही मुक्ति पा लेंगे। हालांकि इस बीच कुछ ऐसे भी महाशय लोग होते हैं जो खुद भी इसको ट्राई करने लगते हैं और तंत्र विद्या में खुद को झोंक देते हैं। इसमें कई लोग तो ऐसे भी होते हैं, जो खुद की या परिवार के सदस्यों की जान भी गंवा बैठते हैं।

आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में...

सुल्तान शाही, हैदराबाद

सुल्तान शाही, हैदराबाद

तंत्र विद्या या काला जादू के लिए सबसे प्रसिद्ध शहर हैदराबाद को माना जाता है। इस शहर को इन परंपराओं का केंद्र भी कहा जाता है। हैदराबाद के सुल्तान शाही में आपको कई ऐसे तांत्रिक मिल जाएंगे, जो काला जादू करते हैं और इसके बदले वे आपसे पैसे भी लेते हैं। सुल्तान शाही के अलावा चित्रिका, मुगलपुरा और शालिबंद में भी काला जादू व तंत्र साधना की जाती है। इसके बदले तांत्रिक लोग कभी-कभी पशु बलि भी की डिमांड करते हैं। इसमें कुछ तो संभोग के लिए भी कहते हैं।

मायोंग गांव, असम

मायोंग गांव, असम

असम के मायोंग गांव में कई सालों से काला जादू की प्रथा चली आ रही है। जब इस देश में ब्रिटिश हुकूमत का शासन था, उस वक्त अंग्रेज भी यहां आने से डरा करते थें। इस गांव में अब तक कई लोग गायब भी हो चुके हैं और कई लोगों की तो रहस्यमई तरीके से मौत भी हो चुकी है। इस गांव के लोग कई तरह की कहानियां भी बताते रहते हैं कि यहां के लोग कभी-कभी जानवरों में भी परिवर्तित हो जाते हैं। इस गांव के अधिकतर लोग काला जादू की विद्या जानते हैं और रोजाना प्रयास भी किया करते हैं। और ये पीढ़ी दर पीढ़ी चलती आ रही है।

निमतला घाट, कोलकाता

निमतला घाट, कोलकाता

कोलकाता का निमताला घाट भी काला जादू के काफी प्रसिद्ध है। इस स्थान पर मरे हुए लोगों की अंत्येष्टि की जाती है। कहा जाता है कि इस स्थान पर रात के अंधेरे में अघोरी आते हैं और लाशों को खाते हैं।

कुशाभद्रा नदी, उड़ीसा

कुशाभद्रा नदी, उड़ीसा

उड़ीसा में बहने वाली कुशाभद्रा नदी भी काला जादू और तंत्र विद्या से अछूती नहीं है। इस नदी के आसपास और नदी के अंदर भी कई इंसानी हड्डियां और खोपड़ियां पाई जाती हैं। इस स्थान को लेकर कहा जाता है कि यहां पर सबसे तंत्र साधना की जाती है।

मणिकर्णिका घाट, वाराणसी

मणिकर्णिका घाट, वाराणसी

विश्व के सबसे पुराने शहरों में शुमार वाराणसी जोकि काशी के नाम से जाना जाता है और ये शहर अपनी धार्मिकता के लिए जाना जाता है। काशी जैसी पवित्र भूमि भी काले जादू से अछूता नहीं है। यहां के मणिकर्णिका घाट पर कई अघोरी बाबा श्मशान घाट पर ही रहते हैं और मृतक के मांस को खाते हैं। दरअसल, उनका मानना होता है कि ऐसे में उनकी शक्तियां बढ़ती हैं। यहां पर काफी गुप्त तरीके तंत्र विद्या को अंजाम दिया जाता है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X