Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »नासिक को घूमने के बाद इन खास हिलस्टेशनों की करें यात्रा

नासिक को घूमने के बाद इन खास हिलस्टेशनों की करें यात्रा

By Goldi

गोदावरी नदी के तट पर स्थित नासिक, महाराष्ट्र का एक प्राचीन और धार्मिक शहर है। नासिक भारत के उन शहरों में आता है, जो हर 12 वर्ष के बाद कुम्भ मेले का अयोजन करते हैं। इस कुंभ के मेले में हर साल हजारों की तादाद में देशी और विदेशी श्रद्धालु मोक्ष से मुक्ति पाने के लिए गोदावरी नदी में डुबकी लगाने पहुंचते हैं।

धार्मिक शहर होने के कारण इस शहर में कई प्राचीन मंदिर मौजूद हैं, जिनमे त्रिम्बाकेश्वर तीर्थस्थल एक महत्वपूर्ण ज्योतिर्लिंग है। इसकी खासियत यह है कि यहां के लिंग में तीन देवता भगवान ब्राह्मा, भगवान विष्णु और भगवान रूद्र देखने को मिलते हैं। इसके अलावा कई और मंदिर है, जिनके दर्शन करने भक्त पहुंचते हैं। अगर आप नासिक शहर की यात्रा पर है, और इस धार्मिक नगरी की यात्रा करने के बाद अपने बचे हुए समय में इस खूबसूरत शहर के आसपास की जगहों को घूमना चाहते हैं, तो हमारा ये खास लेख आपके लिए ही है-

इगतपुरी

इगतपुरी

Pc:Sush912

हिलस्टेशन</a></strong> में शुमार इगतपुरी, नासिक जिले का खूबसूरत सा हिलस्टेशन है, जो अपने घने जंगलों और प्राकृतिक सुन्दरता के चलते लोकप्रिय है। <strong><a href=प्रकृति प्रेमियों" title="हिलस्टेशन में शुमार इगतपुरी, नासिक जिले का खूबसूरत सा हिलस्टेशन है, जो अपने घने जंगलों और प्राकृतिक सुन्दरता के चलते लोकप्रिय है। प्रकृति प्रेमियों" loading="lazy" width="100" height="56" />हिलस्टेशन में शुमार इगतपुरी, नासिक जिले का खूबसूरत सा हिलस्टेशन है, जो अपने घने जंगलों और प्राकृतिक सुन्दरता के चलते लोकप्रिय है। प्रकृति प्रेमियों

ऑफिस की थकान मिटाने के लिए बेस्ट हैं इगतपुरी

 खोडाला

खोडाला

नासिक से करीबन 70 किमी की दूरी पर स्थित खोडाला ठाणे जिले का एक खूबसूरत सा गांव है, एक पहाड़ी पर बना होने और हरे-भरे घने जंगलों से घिरा होने के कारण ट्रैकिंग और पिकनिक के लिए बहुत अच्छी जगह है। खोडाला, परंपराओं से बंधी एक ऐसी स्थिर और रूखी जगह है जो आज भी दुनिया के लिए अनजान है।

अगर आप आदिवासी संस्कृती को देखना चाहते हैं, तो यहां जरुर जायें, इस गांव में आज भी बड़ी संख्या में स्थानीय आदिवासी संस्कृति के लोग बसे हुए है जो आज भी पशु बलि जैसी रीतियों को मानते हैं। वे उस देहाती भारत की झलक देते हैं जिसे आधुनिक तकनीक छू भी नहीं सकी जिस पर आज हम पूरी तरह से निर्भर हैं। आदिवासी गीत और संगीत उनकी जिंदगी का हिस्सा है और उनका पहनावा यह दर्शाता है कि वे आज भी अपनी संस्कृति से प्यार करते हैं।

भंडारदरा

भंडारदरा

Pc:Bimalesh
भंडारदरा सह्याद्रि पर्वत पर नासिक से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। खूबसूरत झरनों, घने जंगलों, झीलों, बांधों और प्रकृति से घिरा सुंदर हिल स्‍टेशन है। भंडारदरा में सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्‍थल हैं विल्‍सन बांध, आर्थुर झील, रतनगढ़ किला, अंब्रेना झरना, अमृतेश्‍वर मंदिर आदि।

मुंबई

मुंबई

Pc:Ashwin John
अगर आप सपनो की नगरी मुंबई को देखना चाहते हैं, तो नासिक से आप मुंबई सिर्फ 3 घंटे में 165 किमी की यात्रा कर पहुंच सकते हैं। पर्यटक सपनों की नगरी मुंबई में गेटवे ऑफ़ इंडिया, जुहू बीच,मरीना बीच, वर्ली सी लिंक ,बांद्रा, नरीमन पॉइंट, सिद्धिविनायक मंदिर आदि घूम सकते हैं। इसके अलावा पर्यटक मुंबई घूमते हुए यहां की नाईट लाइफ को एन्जॉय करना कतई ना भूले, और यहां के लजीज व्यंजनों को भी जरुर ट्राय करें। इन सबके अलावा मुंबई शॉपिंग के लिए खासा प्रसिद्ध है, इसलिए पर्यटक यहां के चोर मार्केट, लिंकिंग रोड, कोलाबा मार्केट आदि जगह जाना ना भूले। मुंबई नगरिया बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स का घर है-जैसे अमिताभ बच्चन,शाहरुख़ खान सलमान खान आदि। मुंबई घूमते हुए आप इन सितारों के घरों को निहार सकते हैं, अगर आप भाग्यशाली हुए तो आप अपने पसंदीदा सितारों की झलक भी पा सकते हैं।

माथेरान

माथेरान

Pc:Travel Miles With Smiles
नासिक से करीबन 165 किमी की दूरी पर स्थित माथेरान पश्चिमी घाट श्रंखला के क्षेत्र में बसा सा छोटा सा हिलस्टेशन है । माथेरान का शाब्दिक अर्थ है 'माता का जंगल'। इसलिए इसके आस-पास की हरियाली इसके नाम को सुशोभित करती है। माथेरान आप प्रदुषण रहित वातावरण, आकर्षक दृश्य, ठंडी हवा के झौंके, दूर तक फैली हरी-भरी घाटी, उड़ते बादल और पर्वतों का खूबसूरत नज़ारा आदि को देख मंत्रमुग्ध को उठेंगे। पर्यटक यहां ट्रेकिंग,एडवेंचर कैम्पस आदि का लुत्फ उठा सकते हैं।

महाराष्ट्र का खूबसूरत हिल स्टेशन माथेरानमहाराष्ट्र का खूबसूरत हिल स्टेशन माथेरान

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X