Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »जनवरी में छुट्टियों का मजा उठाना चाहते हैं तो जाएं साउथ के इन जगहों पर

जनवरी में छुट्टियों का मजा उठाना चाहते हैं तो जाएं साउथ के इन जगहों पर

By Rupam

जनवरी के महीने में भारत के बहुत सारे हिस्सों में ठंड अपने चरम सिमा पर होती है। एक खुशनुमा मौसम किसी भी जगह पर घूमने के लिए बहुत ही अच्छी होती है और वैसे भी जनवरी में साउथ का मौसम बहुत ही मज़ेदार होता है।

इसलिए ठंड के इस मौसम का आनंद उठाना है तो साउथ इंडिया के इन जगहों पर जरूर जाए। दिसंबर में दक्षिण भारत की यात्रा आपके मन को बहुत ही आराम पहुंचाएगी।

तो आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में:

पोलाची

पोलाची

पोलाची, तमिलनाडु में है और यहां पर बहुत सारे टूरिस्ट प्लेस हैं- अनामलाई वाइल्ड लाईफ सेन्चुरी, अज़हीयार डैम, थिरूकोली टेम्पल और भी बहुत कुछ। कोयम्बटुर का एक बहुत ही बड़ा जगह है और इसे मार्केट प्लेस भी कहां जाता है। ठंड के समय यह जगह घूमने लायक होता है।

Photo Courtesy: Valliravindran

लक्षद्वीप

लक्षद्वीप

लगभग 4200 वर्ग किलोमीटर से अधिक लैगून क्षेत्र और 36 वर्ग किलोमीटर से अधिक के द्वीप समूह वाला ये क्षेत्र यहाँ आने वाले हर एक पर्यटक को कुछ न कुछ देता है। द्वीप का समुद्र तट 132 किलोमीटर लम्बा होने के कारण इस जगह को वॉटर स्पोर्ट के लिए एक बेहतरीन जगह माना जाता है।

Photo Courtesy: FlickreviewR

मुलायानागरी

मुलायानागरी


ट्रेकिंग करने के लिए यह जगह बहुत ही पॅापुलर है और चिकमगलुर का सबसे हाइयेस्ट पीक है। इसके पीक पर मुलापा स्वामी का एक मंदिर है। कर्नाटका के एक चंद्र द्रोणा हील रेन्ज का एक पार्ट है। साउथ का एक बेस्ट जगह है जनवरी के महीने में घूमने के लिए।

Photo Courtesy: Bhonsley

अमरावती

अमरावती

अमरावती एक हीस्टौरीकल प्लेस है, जो कुछ समय पहले सतावहाना किंगडम की राजधानी थी। आज के समय में यह आंन्ध्रप्रदेश के गुन्टुर साईट का एक हेरीटेज साइट है। अमरावती महाराष्ट्र का एक शहर है। यह इन्द्र देवता की नगरी के रूप में भी जाना जाता है। इसे इन्द्रपुरी भी कहते हैं।

Photo Courtesy: Jai Kishan Chadalawada

कलपेट्टा

कलपेट्टा

कलपेट्टा, वायनाड का बहुत ही फेमस टूरीस्ट प्लेस है। यह बहुत ही खुबसूरत जगह है जो टूरीस्ट को अटरैक्ट करती है। चेम्ब्रा पीक, एडाक्कल केव, मीनमुट्टी फौल यहां के कुछ प्रौमिनेन्ट प्लेस हैं।

Photo Courtesy: Kmkutty

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X