Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »ओडिशा के वो 11 मंदिर जिनकी सुन्दरता और वास्तु किसी भी ट्रैवलर को कर दें मंत्र मुग्ध

ओडिशा के वो 11 मंदिर जिनकी सुन्दरता और वास्तु किसी भी ट्रैवलर को कर दें मंत्र मुग्ध

By Syedbelal

भारत में कुछ ही जगहें ऐसी हैं, जो अपनी संस्कृति और विरासत के मामले में अद्वितीय हैं। ओडिशा राज्य भी उन्हीं में से एक है।अपनी समृद्ध परंपरा एवं अपार प्राकृतिक संपदा से युक्त तथा पूर्व में उड़ीसा के नाम से रूप में जाना जाने वाला, ओडिशा, भारत का खजाना एवं भारत का सम्मान है। ओडिशा को प्यार में 'भारत की आत्मा' कहा जाता है। तीन प्रसिद्ध मंदिर जो 'स्वर्ण त्रिभुज' कहलाते हैं, ओडिशा में पर्यटन के प्रमुख बिन्दु भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर, पुरी में जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क में सूर्य मंदिर हैं। हालांकि, ओडिशा की यात्रा शुरू करने के लिए भुवनेश्वर पहुंचना सबसे सही तरीका है। शहर में सौ से अधिक मंदिरों के साथ, उनमें से कईयों की एक समृद्ध ऐतिहासिक प्रासंगिकता है, कई चीजें देखने व घूमने वाली हैं। ओडिशा में पुरी अच्छी तरह पसन्द किया जाने वाला गंतव्य है। आइये आज अपने इस आर्टिकल के जरिये हम आपको अवगत कराते हैं ओडिशा के 11 खूबसूरत और अनूठे मंदिरों से।

अनंत वासुदेव मंदिर

अनंत वासुदेव मंदिर

मंदिर की मन मोह लेने वाली तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Sarba

अष्टशम्भु शिव मंदिर

अष्टशम्भु शिव मंदिर

बेहद प्राचीन और खूबसूरत ओडिशा स्थित अष्टशम्भु शिव मंदिर की तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Dazzlingdiksha

ब्रहमेश्वर मंदिर

ब्रहमेश्वर मंदिर

ब्रहमेश्वर मंदिर के पास मौजूद सुन्दर गार्डन की तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Muk.khan

कटक चंडी मंदिर

कटक चंडी मंदिर

कटक चंडी मंदिर के गेट पर लगी शेरों की प्रतिमाएं
फोटो कर्टसी - Sidsahu

जगन्नाथ मंदिर

जगन्नाथ मंदिर

वास्तु के शौक़ीन किसी भी पर्यटक को मन्त्र मुग्ध कर देगा जगन्नाथ मंदिर।
फोटो कर्टसी - Loveless

बेताला देउला

बेताला देउला

चट्टानों को काट कर बनाए गए हैं ओडिशा स्थित बेताला देउला के मंदिर।
फोटो कर्टसी - Nayansatya

मुक्तेश्वर देउला

मुक्तेश्वर देउला

मुक्तेश्वर देउला मंदिर का प्रवेश द्वार।
फोटो कर्टसी - Subhasisa Panigahi

राजारानी मंदिर

राजारानी मंदिर

राजारानी मंदिर की एक मन मोह लेने वाली तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Amartyabag

 पुफागिरी

पुफागिरी

पुफागिरी मंदिर की दीवरों पर करी गयी दिलकश नक्काशी।
फोटो कर्टसी - Tessarman

शांति स्तूप

शांति स्तूप

धौली स्थित शांति स्तूप में दर्शन के लिए जाते भक्त।
फोटो कर्टसी - Debashis Pradhan

कोणार्क का सूर्य मंदिर

कोणार्क का सूर्य मंदिर

पौराणिक वास्तुकला को बखूबी दर्शाता कोणार्क का सूर्य मंदिर।
फोटो कर्टसी - Vinayreddym

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X