Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »सम्पूर्ण भारत के दुर्लभ मगर बेहद खूबसूरत नज़ारे जो किसी भी ट्रैवलर को कर दें मोहित

सम्पूर्ण भारत के दुर्लभ मगर बेहद खूबसूरत नज़ारे जो किसी भी ट्रैवलर को कर दें मोहित

By Syedbelal

यदि भारत को सिर्फ एक शब्द में परिभाषित करने को कहा जाये तो जो सबसे पहला शब्द हमारे दिमाग में अपने आप आता है वो है "अतुलनीय" यानी ऐसा जिसकी किसी से कोई तुलना नहीं की जा सकती। ज्ञात हो कि पर्यटन के आयामों के मद्देनज़र आज हमारे देश भारत में ऐसा बहुत कुछ है जो शायद ही कहीं और मिले। आप उत्तर से लेके दक्षिण और पूरब से लेके पश्चिम चले जाइए आपको ऐसा बहुत कुछ मिल जायगा जिसकी कल्पना शायद ही आपने की हो।

आज भारत में जहां आपको हिमालय की बर्फ से ढंकी चोटियों के दर्शन होंगे तो वहीं कच्छ का अनोखा रण और थार का मरुस्थल भी दिखेगा। भारत में आपको एक तरफ जहां खूबसूरत वन्यजीवन के दर्शन होंगे तो वहीं दक्षिण में मौजूद सुन्दर बीच आप का मन मोह लेंगे। कुल मिलाके कहा जा सकता है कि अपनी संस्कृति, त्योहार, विविधता और विशेषता के चलते आज भारत विदेशी पर्यटकों की एक बड़ी संख्या को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।

Read : जम्मू और कश्मीर के वो नज़ारे जिन्हें शायद ही कभी एक ट्रैवलर की नज़र ने देखा हो

तो इसी क्रम में आज हम आपको अपने इस लेख के जरिये अवगत कराने वाले भारत के उन चुनिंदा नज़ारों से जिनको देखने के बाद कोई भी व्यक्ति भारत की सुंदरता के प्रति मंत्र मुग्ध हो जाएगा। आज हमारे द्वारा परोसी गयी ये तस्वीरें ऐसी हैं जिनको देखने के बाद आपको ख़ुद-ब-ख़ुद महसूस होगा कि भारत को यूं ही विविधता और विशेषता भरा देश नहीं कहते।

तो अब देर किस बात की आइये निहारें भारत के वो नज़ारे जो अब तक आपने शायद ही देखें हों।

रौशनी का पर्व

रौशनी का पर्व

दिवाली या दीपावली का शुमार भारत के उन त्योहारों में है जो देश के अलावा दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। दिवाली भारत का वो त्योहार है जो अपनी विविधता और विशेषता के चलते सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद महत्त्वपूर्ण है।

फोटो कर्टसी - Siddarth Varanasi

सबसे बड़ी मण्डली

सबसे बड़ी मण्डली

भारत में मनाए जाने वाले कुंभ मेले का शुमार देश के अलावा विश्व के उन आयोजनों में है जहां हर साल करोड़ों लोग आते हैं और पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाते हैं।
फोटो कर्टसी - Seba Della y Sole Bossio

पवित्र घाट

पवित्र घाट

आप अपने जीवन में एक बार ही सही मगर काशी स्थित घाटों पर अवश्य आइये। काशी या वाराणसी के इन घाटों में ऐसा बहुत है जो किसी भी पर्यटक को मन्त्र मुग्ध करने के लिए काफी है ।
फोटो कर्टसी - Ken Wieland

हाथियों का जुलूस

हाथियों का जुलूस

क्या कभी आपने एक ऐसा पर्व देखा है जहां आदमी नहीं बल्कि हाथी लोगों के आकर्षण का केंद्र हों ? यदि नहीं तो आप केरल स्थित त्रिशूर आएं जहां त्रिशूर पुरम नामक एक विशेष पर्व का आयोजन किया जाता है। इस पर्व का मुख्य आकर्षण हाथी होते हैं।
फोटो कर्टसी - Brian Holsclaw

पतंग महोत्सव

पतंग महोत्सव

नीले आकाश में उड़ती पतंगों ने हमेशा ही लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। यदि आप आसमान में बेफ़िक्री से उड़ती पतंगों को निहारने की इच्छा रखते हैं तो आप जयपुर में आयोजित होने वाले सालाना पतंग महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना न भूलें।
फोटो कर्टसी - Meena Kadri

मन मोह लेने वाली प्राकृतिक सुंदरता

मन मोह लेने वाली प्राकृतिक सुंदरता

भारत में आज कई ऐसे स्थान हैं जो अपनी बला की सी खूबसूरती और सुन्दर प्राकृतिक परिवेश के कारण विशेष ख्याति रखते हैं। इसी क्रम में लद्दाख स्थित त्सोमोरिरी झील की एक खूबसूरत तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Bharath Kumar V

मरुस्थलीय सुंदरता

मरुस्थलीय सुंदरता

लोगों का मत है कि मरुस्थल चाहे कोई भी हो वो सदैव ही बोरिंग रहे हैं और व्यक्ति वहां जाकर केवल बोरियत और थकावट का ही एहसास करता है। अब हमारा सुझाव है कि आप गुजरात स्थित कच्छ के रण की यात्रा करिये। हमारा दावा है यहां आप जो देखेंगे वो शायद ही आपने पहले कभी देखा हो।
फोटो कर्टसी - Anurag Agnihotri

डेक्कन ओडिसी

डेक्कन ओडिसी

ट्रेनें हम भारतियों के जीवन का अभिन्न अंग हैं और इनके बिना हमारा जीवन लगभग अधूरा है। अब ऐसे में यदि आपको एक महाराजा की अनुभूति पानी है तो आप डेक्कन ओडिसी ट्रेन में एक बार अवश्य बैठें। हमारा दावा है ऐसी यात्रा आपने कभी नहीं की होगी।
फोटो कर्टसी - Simon Pielow

रंगों का पर्व

रंगों का पर्व

भारत के अलावा पूरी दुनिया के सबसे लोकप्रिय और उत्साही पर्व होली का नाम जैसे ही हमारे दिमाग में आता है हम उसके रंगों में रंग जाते हैं। वृंदावन में खेली जानी वाली होली की एक मनमोहक तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Sreeram Nambiar

खूबसूरत बैक वॉटर

खूबसूरत बैक वॉटर

आज दक्षिण के सबसे खूबसूरत राज्य केरल का शुमार भारत के उन राज्यों में है जो अपनी बला की खूबसूरती के चलते देश दुनिया के पर्यटकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। बात जब केरल की हो और ऐसे में हम वहां के बैक वॉटर का ज़िक्र न करें तो बात अधूरी है। तो इसी क्रम में केरल के खूबसूरत बैक वॉटर की मन मोह लेने वाली तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Ryan

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X