Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »किले में मौजूद है पारस पत्थर, छुवाते ही दो कौड़ी का पत्थर बदलता है सोने में

किले में मौजूद है पारस पत्थर, छुवाते ही दो कौड़ी का पत्थर बदलता है सोने में

By Belal Jafri

जैसे-जैसे महंगाई बढ़ रही है वैसे-वैसे सोने के दाम भी आसमान छूते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में एक गरीब आदमी के लिए सोना या उससे बने आभूषण खरीदना किसी सपने से कम नहीं है। वो बस इंतेजार ही करता है कब मार्केट में सुधार हो, सोने के दाम नीचे गिरें और वो थोडा सा सोना खरीद के अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर ले। लेकिन अब अगर हम आपसे ये कहें कि सिर्फ आपके छूने मात्र से ही कोई चीज सोने में बदल जायगी तो शायद आप हँसे और ये कहें कि ये एक असम्भव सी बात है और हम आपको भ्रम की स्थिति में डाल रहे हैं।

पिता की बेज्ज़ती, लड़के की आत्महत्या, मंदिर का अपवित्र होना, नाचती हुई प्रेत आत्माएं कई राज हैं कोणार्क के पिता की बेज्ज़ती, लड़के की आत्महत्या, मंदिर का अपवित्र होना, नाचती हुई प्रेत आत्माएं कई राज हैं कोणार्क के

लेकिन ये सच है,आज हम आपको अवगत कराएंगे अतुलनीय भारत के एक ऐसे किले से जहां के तालाब में आज भी मौजूद है एक पारस पत्थर जो किसी भी चीज को छूने मात्र से सोने में बदल देगा। जैसा कि हमने सुना है भारत विविधताओं भरा देश है साथ ही यहां की कला, सभ्यता, संस्कृति सबसे अलग और सबसे बेमिसाल है।

अगर हम भारत को करीब से देखें और उसके इतिहास पर नज़र डालें तो हमें मिलेगा कि यहां ऐसी कई रोचक चीजें हैं जो विश्व के किसी भी कोने में नहीं हैं और यही सब बातें हैं जो भारत को एक ख़ास दर्जा देती हैं।

भारत का हर कोना, हर इमारत, हर महल, हर किला अपने में एक इतिहास लिए हुए हैं एक गाथा समेटे हुए है। इसी क्रम में हम आपको अवगत करांएगे तीमंगढ़ किले से जहां किले के पास स्थित सागर झील में मौजूद पारस पत्थर के स्पर्श से कोई भी चीज सोने की हो सकती है।

खूबसूरत जोधपुर के कुछ बेहतरीन राजसी पर्यटन स्थल खूबसूरत जोधपुर के कुछ बेहतरीन राजसी पर्यटन स्थल

तीमंगढ़ किला, मसलपुर उपतहसील के अन्दर आने वाले करौली के पास स्थित है। अगर इस किले के इतिहास पर नज़र डालें तो पता चलता है कि 1100 ई में बने इस किले को नष्ट करवा के यदुवंशी राजा तीमंपल द्वारा 1244 ई में इस किले का निर्माण कराया गया।

यहाँ के स्थानीय निवासियों कि माने तो आज भी इस किले में मौजूद मंदिर के तहखाने में सोने और अष्ठधातु की प्राचीन मूर्तियां, मिट्टी की विशाल और छोटी मूर्तियां हैं । जिनको गोरी साम्राज्य के शासक मुहम्मद गोरी द्वारा लूटे जाने के डर से इन तहखानों में छुपा दिया गया था।

भानगढ़: किला जहां सूरज ढलते ही शुरू होता है रूहों, भूत प्रेतों का आतंक भानगढ़: किला जहां सूरज ढलते ही शुरू होता है रूहों, भूत प्रेतों का आतंक

ऐतिहासिक साक्ष्यों की माने तो 1196 और 1244 ई के दौरान इस किले पर कई बार मुहम्मद गोरी द्वारा हमला किया गया और लूट पाट की गयी। किले और यहां मौजूद मंदिर को कोई नुक्सान न हो इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से तब वहां मौजूद सभी कीमती चीजों को मंदिर के ही तहखाने में ही छुपा दिया गया।

अगर तीमंगढ़ किले के मंदिर पर एक नज़र डालें तो मिलेगा कि मंदिरों की छतों और स्तंभों पर सुंदर ज्यामितीय और फूल के नमूने बने हैं जो आने वाले किसी भी पर्यटक का मन मोह लेंगे।इस मंदिर की एक ख़ास बात और है वो ये कि मंदिर के स्तंभों पर अलग अलग देवी देवताओं की तस्वीरों को बनाया गया है जो उस समय की प्राचीन कला को दर्शाती हैं।

किला जहां मौजूद है पारस पत्थर

वो बात जो इस किले को सबसे ख़ास बनाती है वो ये कि इस किले में मौजूद सागर झील के तल पर आज भी पारस पत्थर मौजूद है और पौराणिक मान्यता ये है कि यदि किसी भी चीज पर पारस पत्थर से स्पर्श किया जाये तो वो सोने की हो जाती है।

यहां के स्थानीय लोगों के बीच मान्यता है कि ये पारस पत्थर केवल उसी व्यक्ति को प्राप्त हो सकता है जिसके ह्रदय में त्याग कल्याण और दूसरों के लिए प्रेम हो। तो अगर आप में हैं ये सभी गुण तो निकल जाइये राजस्थान के तीमनगढ़ और ले आइये वो बेश कीमती पारस पत्थर

ऐसे आप जा सकते हैं तीमंगढ़

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X