
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता हमेशा से ही भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल रहा है। सिटी ऑफ़ जॉय के नाम से विख्यात कोलकाता कई खूबसूरत प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का घर है, जैसे संग्रहालयों, तारामंडल, पुस्तकालय, क्रिकेट मैदान, फुटबॉल स्टेडियम, हावड़ा ब्रिज, विक्टोरिया मेमोरियल आदि।
आज पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता भारत के महानगरों में सर्वश्रेष्ठ हैं, हाल ही में यहां कोलकाता गेट का निर्माण हुआ, जिसमे पर्यटक और सैलानी झूलते हुए खाने का मजा ले सकेंगे , इसके अलावा एक तैरते हुए बाजार का भी निर्माण किया गया है, जिसमे करीबन 114 नावों में दुकानें होगी, साथ ही अब कोलकाता में एक ही जगह दुनिया के सात अजूबों को भी देखा जा सकेगा।
बदलते दौर के साथ कोलकाता ने कई बदलावों को देखा है, इसी क्रम में आज के लेख में देखते हैं, कि आजादी से पहले कोलकाता कैसा था और अब कितना बदल गया है

कलकत्ता हाईकोर्ट
अस्सी के दशक में कुछ ऐसा था कोलकाता
Pc:Samual Bourne

कलकत्ता हाईकोर्ट
और आज के समय में कलकत्ता कुछ ऐसा नजर आता है।
Pc:Sujay25

हूगली नदी
सन 1947 के दौरान एरियल व्यू के जरिये ली गयी हूगली नदी की एक तस्वीरPc:Claude Waddell
सिटी ऑफ जॉय कोलकाता में कहां ले जाएं अपने बच्चों को घुमाने

हूगली नदी
आज हूगली नदी कोलकाता के प्रमुख पर्यटन आकर्षणों में से एक है, पर्यटक यहां बोटिंग और रंग बिरंगे पक्षियों को देख सकते हैं।
Pc: Biswarup Ganguly

हावड़ा ब्रिज
सन 1945 के दौरान ली गयी हावड़ा की एक तस्वीर

हावड़ा ब्रिज
कोलकाता की यात्रा हावड़ा ब्रिज देखे बिना और उसकी तस्वीरों की यादगार निशानी के बिना पूरी नहीं हो सकती। शाम के समय हावड़ा ब्रिज पर घूमते समय नदी से आती ठंडी हवा के बीच पुल के नीचे से जहाजों और नावों को गुजरते देखना कभी न भूलने वाला अनुभव साबित होगा। अगर आप हावड़ा में है तो यह खूबसूरत रोमांटिक जगह घूमना न भूलें।Pc: dola.das85

कोलकाता पोर्ट
कोलकाता पोर्ट का एक नजारा
Pc:Pandy

कोलकाता पोर्ट
कोलकाता बंदरगाह मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों से आने वाले सभी सामान का प्रबंधन करता है। यह 'पूर्वी भारत के गेटवे के रूप में भी जाना जाता है कोलकाता बंदरगाह, कोलकाता डॉक और हल्दिया डॉक नामक दो डॉक सिस्टम वाले एकमात्र बंदरगाह है। यह भारत के सबसे बड़े सूखे ढांचे में से एक है और पूर्व भारत की कंपनी द्वारा बनाई गई सबसे पुराना बंदरगाह है। कोलकाता बंदरगाह जूट के व्यापार में सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है।Pc: খাঁ শুভেন্দু

शहीद मीनार
शहीद मीनार की एक तस्वीर

शहीद मीनार
शहीद मीनार, कोलकाता कोलकाता की प्रसिद्ध इमारत है, जो अब कुछ तरह नजर आती है।Pc:Arnab Dutta

राइटर्स बिल्डिंग
1920 में यह राइटर्स बिल्डिंग का एक नजारा, मूल रूप से इस इमारत का निर्माण ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के लेखकों यानि राइटर्स के कार्यालय के लिए किया गया था, इसलिए इसे यह नाम मिला है। इस इमारत के वास्तुकार थॉमस ल्यों हैं जिन्होने इसका डिजाइन 1777 में तैयार किया था। वर्षों के दौरान राइटर्स बिल्डिंग का कई बार विस्तार किया गया है।Pc:Unknown

राइटर्स बिल्डिंग
राइटर्स बिल्डिंग भारत के राज्य पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार के सचिवालय की इमारत है। वर्ष 2013 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री का कार्यालय इसी इमारत में था, लेकिन इमारत की मरम्मत और नवीकरण के कार्य के चलते सरकार के अधिकांश विभाग अस्थायी रूप से हावड़ा में स्थित नाबन्ना नामक एक अन्य इमारत में स्थानांतरित कर दिया गया है।Pc: Paul Hamilton