Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »गर्मी की तपिश से हैं परेशान, तो सैर करें बिहार के खास झरनों की!

गर्मी की तपिश से हैं परेशान, तो सैर करें बिहार के खास झरनों की!

By Goldi

क्या आपने कभी संस्कृति और सभ्यता से भरपूर बिहार के प्राकृतिक सुंदरता की खोज की है? अगर आपका जबाव ना है, तो आपको इस सीजन बिहार के प्राकृतिक वाटरफाल्स की सैर अवश्य करनी चाहिये, जो यकीनन राज्य का प्राकृतिक गौरव है।

जब भी बात वाटरफाल्स या फिर प्राकृतिक सुन्दरता की आती है, तो हम सब बिहार को इग्नोर कर देते हैं। लेकिन ऐसा सब नहीं करते हैं , जो लोग ऑफबीट जगहों के घूमने के शौक़ीन हैं, वह बिहार की खूबसूरत प्राकृतिक सुन्दरता को निहारने और उन्हें कैमरे में कैद करने अवश्य पहुंचते हैं।

बिहार में विश्व प्रसिद्ध स्तूपों और प्राचीन खजानों के अलावा, पर्यटकों को यहां के प्राकृतिक नजारों को भी अवश्य देखना चाहिये, जो पूरे राज्य में विस्तृत है। तो आइये जानते हैं, बिहार खास झरनों के बारे में, जो आपको बिहार की गर्मी से राहत दिला सकते हैं-

काकोलाट वाटरफॉल

काकोलाट वाटरफॉल


बिहार के नवादा जिले में स्थित, काकोलाट वाटरफॉल 160 फीट की ऊंचाई से पहाड़ी इलाकों से नीचे गिरता है। इस झरने की खास बात यह है कि, इसका पानी हमेशा ठंडा रहता है, साल के हर समय झरने का पानी बेहद शीतल होता है। गर्मियों और वीकेंड के दौरान यह झरना स्थानीय लोगों के बीच पिकनिक स्पॉट बन जाता है, जहां लोग गर्मी से राहत पाने पहुंचते हैं।

जाने, भारत के पांच खूबसूरत झरनेजाने, भारत के पांच खूबसूरत झरने

एक पौराणिक कथा के अनुसार, एक ऋषि के शाप से एक राजा अजगर में बदल गया था जो आज भी इस झरने में निवास करता है। इस झरने के बारे में एक और मिथक है कि पांडवों ने भी इस झरने की सैर की है। काकोलट झरना, एक प्राकृतिक बेसिन का दावा करती है।

करकट झरना

करकट झरना

Pc:Bihar Images

खूबसूरत और लोकप्रिय झरनोंखूबसूरत और लोकप्रिय झरनों

फिशिंग का आनन्दफिशिंग का आनन्द

तेल्हार झरना

तेल्हार झरना

गर्मी के तपिश से बचने के लिए गर्मी के तपिश से बचने के लिए

इस झरने के आसपास का क्षेत्र बेहद ही शांत और और सुखद है,यह आपके लिए एक सर्वोत्तम यात्रा गंतव्य है। तेलहर वाटरफॉल स्थानीय पर्यटकों के बीच अपने आस-पास के स्थानों के लिए भी लोकप्रिय है, जिसमे प्राचीन मंदिर मां मुदेशेश्वर मंदिर शामिल है, जहां हर साला माता के दर्शन करने हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं , इसके अलावा पर्यटक प्रकृति की गोद में स्थित करमचट डैम भी घूम सकते हैं।

मंझर कुंड

मंझर कुंड

बिहार के रोहतास जिले में सासाराम से चार किमी दक्षिण में स्थित मझर कुंड की यात्रा पर्यटक अधिकतर अगस्त-सितम्बर के दौरान करते हैं, जब यह कुंड झरने के पानी से पूरी तरह भर जाता है।

यदि आप अपनी गर्मी की तपिश से बचकर खुद को ठंडा और तरो-ताज़ा करना चाहते हैं, तो आपको वीकेंड या फिर छुट्टी के दिन इस कुंड की सैर आपको अवश्य करनी चाहिए । आपको मंझर कुंड में ब्रेक लेना चाहिए और इसकी शानदारता को देखना चाहिए।

भारत का प्रचीन किला, जिसके दरवाजे से टपकता है खूनभारत का प्रचीन किला, जिसके दरवाजे से टपकता है खून

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X