Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »Must Read : महात्मा गांधी की भूमि पोरबंदर, जहां पैदा हुए थे श्री कृष्ण के बाल सखा सुदामा

Must Read : महात्मा गांधी की भूमि पोरबंदर, जहां पैदा हुए थे श्री कृष्ण के बाल सखा सुदामा

By Syedbelal

अरब सागर के निकट पोरबंदर गुजरात का बंदरगाह वाला एक प्राचीन शहर है। ज्ञात हो कि कटिहार के तट पर स्थित यह शहर आमतौर पर गांधी जी के जन्मस्थान के रूप में भी जाना जाता है। पोरबंदर अच्छी तरह से देश के सभी प्रमुख शहरों से सड़क, रेल और वायु सेवा द्वारा जुड़ा हुआ है। पोरबन्दर को सुदामापुरी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि भारतीय पौराणिक कथाओं के अनुसार, यह स्थान कृष्ण के मित्र सुदामा का जन्म स्थान है। खुदाई में प्राप्त हड़प्पा के अवशेष भेंट द्वारका के समय के अवशेषों को दर्शाते हैं।

16 वीं सदी के दौरान जेतवा राजपूत कबीला पोरबंदर में सत्तारूढ़ परिवार था, और यह गुजरात के मुगल राज्यपाल के अधीन एक राज्य था। आज ये शहर देश विदेश के पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है और देश दुनिया के लोग यहां आकर के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन को और करीब से देख रहे हैं। आज पोरबंदर अपनी झोली में कई महत्त्वपूर्ण पर्यटक आकर्षणों को लिए हुए है। तो आइये जाने कि यदि आप पोरबन्दर में हों तो आपको कहां कहां घूमना चाहिए।

कीर्ति मंदिर

कीर्ति मंदिर वह पवित्र स्थान है, जहां महात्मा गांधी का जन्म हुआ। मोहनदास करमचंद गांधी ने 2 अक्टूबर, 1869 को, पोरबंदर में तीन मंजिला नीली हवेली में जन्म लिया था। तथा अब यह स्थान कीर्ति मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। इस जगह को अब महात्मा के जीवन पर आधारित एक संग्रह स्थल के रूप में बदल दिया गया है जिसमें गांधी जी की कुछ दिलचस्प तस्वीरें, उनकी कुछ दुर्लभ चीजें एवं गांधीवादी दर्शन और अभ्यास के संग्रह के साथ एक सुंदर पुस्तकालय को भी शामिल किया गया है।

हुजूर पैलेस

पोरबंदर में हुजूर पैलेस राणा नटवसिंहजी, पोरबंदर रियासत के अंतिम शासक, ने बनवाया था। 20 वीं सदी के दौरान निर्मित, यह शहर में मरीन ड्राइव समुद्री तट के करीब स्थित है।

सुदामा मंदिर

सुदामा मंदिर का शुमार पोरबंदर के सबसे महत्त्वपूर्ण स्थानों में है। ये मंदिर भगवान श्री कृष्ण के मित्र सुदामा को समर्पित है। इस मंदिर में हर साल हज़ारों लोग आते हैं। इस मंदिर की खास बात ये है कि आपको यहां राजस्थानी नव विवाहित क्षत्रिय जोड़ों की एक बड़ी संख्या दिखेगी।

पोरबंदर में क्या क्या देख सकते हैं आप

रोकड़े हनुमान मंदिर

रोखड़े हनुमान मंदिर का शुमार भारत के सबसे प्राचीन मंदिरों में होता है। ज्ञात हो कि गुजराती शब्दावली में पैसे को रोकड़ा कहा जाता है। यहां आने वालों में ये मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति यहां आकर दर्शन करने के बाद वानर देख लेता है तो उसके पास लक्ष्मी आती हैं और वो पैसे वाला बन जाता है ।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X