Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »क्या बातें बनती हैं तमिलनाडु के इन शहरों को प्रसिद्ध

क्या बातें बनती हैं तमिलनाडु के इन शहरों को प्रसिद्ध

By Syedbelal

तमिलनाडु का हर एक लोकप्रिय स्थान अपने आप में ख़ास है। अगर तमिलनाडु का तंजावुर अपनी प्रसिद्ध तलैयाटी बोम्मी गुड़िया के लिए प्रसिद्ध है तो वहीँ यहां का एक दूसरा प्रसिद्ध डेस्टिनेशन तिरुनेलवेली अपने जायकेदार हलवे के लिए जाना जाता है। यदि आप तमिलनाडु जा रहे हैं या फिर जल्द ही आपका मंदिरों के इस राज्य में जाने का मूड है तो नीचे स्लाइड में बताई हुई जगहों पर अवश्य जाएं और तमिलनाडु के इन शहरों की खासियतों से खुद रू ब रू हों।

आइये जानें कैसे ये चीजें बनाती हैं तमिलनाडु के इन शहरों को लोकप्रिय।

पढ़ें : स्पेन की बुल फाइटिंग की याद दिलाता है तमिलनाडु का खतरनाक पर्व जल्लिकट्टू

तंजावुर - तलैयाटी बोम्मी गुड़िया

तंजावुर - तलैयाटी बोम्मी गुड़िया

तंजावुर की प्रसिद्ध गुड़ियों को तलैयाटी बोम्मी गुड़िया के नाम से भी जाना जाता है। ये मूर्ति नुमा गुड़िया मिटटी से बनी होती है जिसे कावेरी नदी से लिया जाता है।

तिरुनेलवेली

तिरुनेलवेली

तिरुनेलवेली अपने ख़ास हलवे के लिए जाना जाता है। हलवे की यहां आने की कहानी बड़ी दिलचस्प है बताया जाता है कि इस हलवे को वहां एक उत्तर भारत का परिवार लाया था। इस हलवे की एक ख़ास बात ये है कि इस हलवे का स्वाद सबसे अच्छा तब होता है जब इसे तमीराबरानी नदी के पानी से बनाया जाये। इस हलवे को लोकप्रिय करने का श्रेय यहां की एक स्थानीय दूकान हो जाता है। आपको ये हलवा यहां नेल्लियप्पर मंदिर परिसर के बाहर आसानी से मिल जायगा।

कोडैकनाल - सेब

कोडैकनाल - सेब

कश्मीर के बाद सबसे ज्यादा स्वादिष्ट सेब कोडैकनाल में पाये जाते हैं। अपनी कोडैकनाल की यात्रा पर आप ये बात सुनिश्चित कर लीजिये कि वहां जाकर आप इन्हें अवश्य खाएंगे।

कुंभकोणम - पान

कुंभकोणम - पान

कुंभकोणम में मिलने वाला पान का पत्ता इस पूरे शहर को ख़ास बनाता है। यहां के पान का शुमार भारत में पैसा होने वाले सबसे अच्छे पान में किया जाता है।

कराईकुडी - चेट्टीनाड भोजन

कराईकुडी - चेट्टीनाड भोजन

यदि आप नॉन वेज के शौक़ीन हैं और क्वालिटी नॉन वेज खाना चाहते हैं तो ये शहर आपके ही लिए है। यहां परोसा जाने वाला खाना बहुत स्वादिष्ट होता है। यहां के लिए हम आपको एक सलाह देना चाहेंगे। आप यहां तभी आएं जब आप तेज मसालेदार खाना खा सकते हों।

मदुरई - चमेली (मदुरई मल्ली)

मदुरई - चमेली (मदुरई मल्ली)

मंदिरों के अलावा एक और चीज है जो मदुरई को ख़ास बेनंती है वो है चमेली के फूल जिनकी खुश्बू आपको यहां कि गलियों और सड़कों में में महसूस होगी। मदुरई मल्ली के नाम से मशहूर ये फूल आपको पूरे शहर में आसानी से मिल जाएंगे ।

कांचीपुरम - रेशम

कांचीपुरम - रेशम

पूरे देश से लोग कांचीपुरम में रेशम और रेशम से निर्मित साड़ियों की खरीद फरोख्त के लिए आते हैं। आपको बताते चलें कि तमिलनाडु में आयोजित होने वाले ज्यादातर विवाह समारोह में कांचीपुरम सिल्क ही पहना जाता है।

पोल्लाची - कच्चा नारियल

पोल्लाची - कच्चा नारियल

यदि आप नारियल पानी पी कर कुछ एनर्जी लेना चाहते हैं तो पोल्लाची आइये। स्थानीय भाषा में यहां कच्चे नारियल को पोल्लाची इलानेररू के नाम से जाना जाता है। यहां के नारियल का शुमार विश्व के सबसे अच्छे नारियलों में किया जाता है।

सेलम - आम

सेलम - आम

सेलम अपने स्वादिष्ट आमों के लिए जाना जाता है। यहां पर आम का उत्पादन भारी मात्रा में होता है और यहाँ से इसका निर्यात भी किया जाता है।

ऊटी - वारीकी

ऊटी - वारीकी

खाने के शौकीनों के बीच ऊटी का वारीकी भी एक महत्त्वपूर्ण स्थान रखता है।

डिंडीगुल - ताले

डिंडीगुल - ताले

डिंडीगुल के ताले अपनी क्वालिटी और मजबूती के कारण पूरी दुनिया में मशहूर हैं। यूं तो आपको बाज़ार में बहुत से ताले मिल जाएंगे मगर डिंडीगुल के तालों की बात ही कुछ और है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X