Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »वीमेंस डे 2018: भारत की इन जगहों पर ले बेधड़क अकेले घूमने का मजा

वीमेंस डे 2018: भारत की इन जगहों पर ले बेधड़क अकेले घूमने का मजा

विमेंस डे आने वाला है, तो क्यों इस बार आप भी एक सोलो ट्रिप को एन्जॉय करें, और जीवन में इस अनुभव को शामिल करें।

हाल ही में मेरी एक दोस्त लेह लद्दाख अकेले घूमकर आई, और उसने अपने अनुभव से बताया की, जब अप अकेले घूमने निकलते हैं, तो आप काफी कुछ सीखते हैं, साथ ही कई अनगिनत अनुभव होते हैं, जिन्हें शायद आप किसी ग्रुप में जाकर हासिल ना कर सके। हालांकि उसके लिए लेह लद्दाख जाना इतना आसान नहीं था, जब उसने अपनी लेह घूमने की इच्छा अपने घरवालों के सामने जाहिर की, तो उसके घरवालों ने साफ़ मना कर दिया, लेकिन थोड़ा समझाने पर वह मान गये, और उसकी ट्रिप भी काफी शानदार रही।

आप सोच रहे होंगे कि, ये सब मै आपको क्यों बता रही, तो जनाब इसलिए क्योंकि जमाना बदल रहा है, अब ल लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी सोलो ट्रेवलिंग कर जीवन में नये अनुभव ले रही हैं।

अब जैसे की विमेंस डे आने वाला है, तो क्यों इस बार आप भी एक सोलो ट्रिप को एन्जॉय करें, और जीवन में इस अनुभव को शामिल करें। इसी क्रम में आज हम आपको अपने लेख से बताने जा रहे हैं, भारत की कुछ बेहद ही सुरक्षित हॉलिडे डेस्टिनेशन के बारे में, जहां आप एकदम बिंदास होकर अपने ट्रिप को बिना किसी डर के एन्जॉय कर सकती हैं-

लद्दाख

लद्दाख

लद्दाख लद्दाख

कसोल

कसोल

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित कसोल एक बेहद ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है, जिसे मिनी इजराइल भी कहा जाता है। यह जगह महिलायों के सुरक्षित मानी जाती है, यहां महिलाएं अकेले या फिर ग्रुप्स में ट्रैकिंग का मजा ले सकती है साथ ही यहां महिलाएं खीर गंगा के तट पर 'नाइट कैंपिंग' का रोमांचक अनुभव ले सकतीं हैं। अगर आप शांति की तलाश में हैं तो यह जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है।
Pc: Jan J George

जीरो

जीरो

अरुणाचल प्रदेश में स्थित जीरो एक शहर का नाम है जोकि ईटानगर से तकरीबन 167 कि.मी की दूरी पर है। यह एक बेहद ही खूबसूरत जगह है...यहां अमूमन तापमान जीरो से कम ही रहता है।यहां आपको दूर दूर तक हरे भरे पहाड़ बर्फ से ढके हुए नजर आयेंगे।Pc:Krish9

उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड </a></strong>एकदम बेस्ट प्लेस हैं, यहां महिलाएं हरिद्वार, <strong><a href=ऋषिकेश" title="उत्तराखंड एकदम बेस्ट प्लेस हैं, यहां महिलाएं हरिद्वार, ऋषिकेश" loading="lazy" width="100" height="56" />उत्तराखंड एकदम बेस्ट प्लेस हैं, यहां महिलाएं हरिद्वार, ऋषिकेश

पुणे

पुणे

महाराष्ट्र का दूसरा सबसे बड़ा शहर पुणे भी भारत के सुरक्षित शहरों की लिस्ट में शुमार है, यहां लड़कियां बेहिचक आराम से घूम सकती हैं।Pc:Udaykumar PR

चेन्नई

चेन्नई

भारत</a></strong> में चेन्नई महिलायों के लिए सेफ शहर माना जाता है, और यह खूबसूरत राज्य अपने<strong><a href= पर्यटन स्थल" title="भारत में चेन्नई महिलायों के लिए सेफ शहर माना जाता है, और यह खूबसूरत राज्य अपने पर्यटन स्थल" loading="lazy" width="100" height="56" />भारत में चेन्नई महिलायों के लिए सेफ शहर माना जाता है, और यह खूबसूरत राज्य अपने पर्यटन स्थल

गोवा

गोवा

बीच कैपिटल गोवाबीच कैपिटल गोवा

बेंगलुरु

बेंगलुरु

कर्नाटक </a></strong>की राजधानी बेंगलुरु काफी खूबसूरत है। खूबसूरती के अलावा ये शहर सूचना प्रौद्योगिकी के लिए भी काफी पसंदीदा जगह है इसी कारण<strong><a href= बेंगलुरु" title="कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु काफी खूबसूरत है। खूबसूरती के अलावा ये शहर सूचना प्रौद्योगिकी के लिए भी काफी पसंदीदा जगह है इसी कारण बेंगलुरु" loading="lazy" width="100" height="56" />कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु काफी खूबसूरत है। खूबसूरती के अलावा ये शहर सूचना प्रौद्योगिकी के लिए भी काफी पसंदीदा जगह है इसी कारण बेंगलुरु

कैसे घूमें बैंगलोर जब आपको पास हो सिर्फ एक दिनकैसे घूमें बैंगलोर जब आपको पास हो सिर्फ एक दिन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X