Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »सिर्फ समुद्री तट ही नहीं..फ़ूड लवर्स के लिए स्वर्ग है गोवा

सिर्फ समुद्री तट ही नहीं..फ़ूड लवर्स के लिए स्वर्ग है गोवा

गोवा में सिर्फ आप समुद्री तट ही नहीं देख सकते हैं, बल्कि लजीज खानों का टेस्ट भी ले सकते..अगर आप गोवा जाने की प्लानिंग में हैं..तो इन बेहतरीन फूड्स को जरुर ट्राई करें

By Goldi

गोवा </a></strong>युवायों के बीच एक बेहद ही <strong><a href=लोकप्रिय हॉलिडे डेस्टिनेशन" title="गोवा युवायों के बीच एक बेहद ही लोकप्रिय हॉलिडे डेस्टिनेशन" loading="lazy" width="100" height="56" />गोवा युवायों के बीच एक बेहद ही लोकप्रिय हॉलिडे डेस्टिनेशन

भारत के खूबसूरत हिलस्टेशनभारत के खूबसूरत हिलस्टेशन

सैलानी इस प्रकृति के स्वर्ग में सुहावनी धूप और साफ और चमचमाते समुद्री पानी का आनंद लेने आते हैं। यहां सैलानियों को लुभाने के लिए कई तरह के तट हैं, जैसे पथरीले और रेतीले और चांदी सी रेत वाले विशाल तट जो कि बहुत लुभावना नजारा देते हैं।यहां आप समुद्र तट पर रात में होने वाली शानदार पार्टियों का मज़ा ले सकते हैं साथ ही मुंह में पानी लाने वाले स्वादिष्ट कोंकणी और गोवन व्यंजनों का मज़ा ले सकते हैं, जैसे चिकन रिकाडो आदि।

दुनिया के सात अजूबों को देखें...दुनिया के सात अजूबों को देखें..."सेवेन वंडर्स इन कोटा" में

गोवा में समुद्री तट के अलावा पर्यटकों को वहां का खान पान भी अपनी ओर बेहद आकर्षित करता है।आपको तरह-तरह की गोवन फूड्स खाने को मिलेंगे ही साथ ही दुनिया भर के एक से बढ़कर एक पकवान यहां आप आजमा सकते हैं। हम बताते हैं आपको कि गोवा जाकर आप किन 10 चीजों का स्वाद जरूर चखें--

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X