Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अगर आप फोटोग्राफी के शौकिन हैं तो, ये जगहें बेस्ट हैं आपके लिए

अगर आप फोटोग्राफी के शौकिन हैं तो, ये जगहें बेस्ट हैं आपके लिए

By Rupam

ट्रैवलिंग का मतलब एक्सप्लोरिंग न्यू थिन्गस। लेकिन सिर्फ घूमने से आप मेमोरिज नहीं कलेक्ट कर सकते हैं। उसके लिए आपको हर एक पल की तस्वीरें लेनी होंगी ताकि आप उसे देखकर हमेशा याद करें।

कुछ लोगों के लिए फोटोग्राफी वरशिप से कम नहीं होती। ट्रैवलिंग और फोटोग्राफी लगभग एक दूसरे के लिए ज़रूरी होती हैं। इंडिया में बहुत सारे टूरिज़्म प्लेस हैं और बहुत सारे ऐसे जगह भी हैं जो फोटोग्राफी के लिए बेस्ट हैं।

Tsomoriri Lake, Changthang Plateau

Tsomoriri Lake, Changthang Plateau

यह लेक लद्दाक में है। यह लेक इंडियी के सबसे हाई ऐल्टिट्यूड लेक में आता है। गर्मियों में जाना ज्यादा फायदेमंद होगा। इंडिया के बेस्ट लेक में से एक है।

Photo Courtesy: Jochen Westermann

थार डेज़र्ट

थार डेज़र्ट

थार डेज़र्ट, इंडिया और पाकिस्तान के बीच के एक नेचुरल बार्डर का काम करती है। यहां खूबसूरत सैंड और कैमल राइड को कैमरे में बंद कर सकते हैं। थार डेज़र्ट, गुजरात, पंजाब और हरयाणा तक फैला हुआ है। यह बहुत ही पॅापुलर टूरिस्ट डेस्टीनेशन है।

Photo Courtesy: sushmita balasubramani

पंबन ब्रीज

पंबन ब्रीज

पंबन ब्रीज रामेश्वरम में है और यह आईलैंड को इंडियन मेनलैंड से कनेक्ट करती है। बहुत ही सुंदर दिखता है, इसलिए आप यहां ज़रूर जीए औऱ फोटो लेना बिल्कुल भी ना भुले।

Photo Courtesy: Picsnapr

हम्पी

हम्पी

कर्नाटक के उत्तरी भाग में स्थित हम्पी बेंगलुरु से केवल 350 किलोमीटर दूर है, और सड़कों के रास्ते से बेंगलुरु से हम्पी तक केवल कुछ घंटों में पहुंचा जा सकता है। यह यूनेस्को का विश्व विरासत स्थल है, जो हर साल लाखों टूरिस्ट को अपनी तरफ आटरैक्ट करता है।

हम्पी अपने खंड़हरों की सुंदर वास्तुकला के लिए भी फेमस है। यहां कई फेमस मंदिर हैं जिनमें वीरूपाक्ष मंदिर, विट्ठल मंदिर और अंजनियाद्री मंदिर शामिल हैं।

Photo Courtesy: Apadegal

नुब्रा वैली

नुब्रा वैली

लद्दाख के बाग़ के नाम से जाना जाने वाली नुब्रा वैली फूलों की घाटी कहलाती है। गर्मियों के मौसम में यहाँ पीले रंग के जंगली गुलाब खिल जाते हैं। जिनका दृश्य बेहद लुभावना लगता है। साल भर बर्फ से ढकी रहने वाली नुब्रा वैली बहुत फेमस है, जिसे हर नए जोड़ें पसंद करते हैं।

Photo Courtesy: KennyOMG

वाराणसी

वाराणसी

वाराणसी ' भारत की धार्मिक राजधानी ' के रूप में फेमस है। यहां दुनिया के हर कोनें से तीर्थयात्रि आते हैं। यह गंगा नदी के तट पर स्थित है। यहां बहुत सारे ऐसे घाट हैं जहां पूजा होती है और बहुत सारे ऐसे हैं जहां बॅाडी जलाया जाता है।

Photo Courtesy: Manikarnika

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X