Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत गौरव योजना के तहत चलने वाली आईआरसीटीसी की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

भारत गौरव योजना के तहत चलने वाली आईआरसीटीसी की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

भारतीय रेलवे की भारत गौरव योजना के तहत आईआरसीटीसी पर्यटक ट्रेन 21 जून 2022 से नई दिल्ली से श्री रामायण यात्रा सर्किट पर चल रही है। यह दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू हो कर श्री रामायण यात्रा सर्किट पर भारत और नेपाल के बीच लगभग 8,000 किलोमीटर की दूरी तय करती है। आईआरसीटीसी पहली एजेंसी है जो दो देशों को टूरिस्ट ट्रेन से जोड़ती। यह सफर 18 दिन की होती है। साथ ही आपको बता दें यात्रा का खर्च कम से कम 65,000 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 71,820 रुपए प्रति व्यक्ति और बच्चो के लिए 56,700 है। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित कई राज्यों की यात्रा करती है।

Bharat Gaurav Tourist Train

यह ट्रेन भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थानों का भ्रमण करते हुए "स्वदेश दर्शन" योजना के तहत रामायण सर्किट पर चलती है।

वहीं बता दें इस योजना में नेपाल स्थित जनकपुर में राम जानकी मंदिर की यात्रा भी सामिल है।

Bharat Gaurav Tourist Train

आईआरसीटीसी के अनुसार, इस ट्रेन की क्षमता 600 लोगो की है जो अयोध्या, बक्सर, जनकपुर, सीतामढ़ी, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम और भद्राचलम सहित प्रमुख प्रसिद्ध शहरों की सैर कराती है।

आईआरसीटीसी सभी पर्यटकों को एक फेस मास्क, हैंड ग्लवस और हैंड सैनिटाइज़र के साथ एक सुरक्षा किट भी देता है। यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ले जाना अनिवार्य है।

Bharat Gaurav Tourist Train

कहा कहा जायेती है ये ट्रेन?

अयोध्या: राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, सरयू घाट।

नंदीग्राम: भारत-हनुमान मंदिर और भारत कुण्डी।

जनकपुर: राम-जानकी मंदिर।

सीतामढ़ी: सीतामढ़ी और पुनौरा धाम में जानकी मंदिर।

बक्सर: राम रेखा घाट, रामेश्वर नाथ मंदिर।

वाराणसी: तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती।

सीतामढ़ी: सीता संहिता स्थल, सीता माता मंदिर।

प्रयागराज: भारद्वाज आश्रम, गंगा-यमुना संगम, हनुमान मंदिर।

श्रृंगवेरपुर: श्रृंग ऋषि समाधि और शांता देवी मंदिर, राम चौरा।

चित्रकूट: गुप्त गोदावरी, रामघाट, सती अनुसुइया मंदिर।

नासिक: त्रयंबकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीतागुफा, कालाराम मंदिर।

हम्पी: अंजनाद्री हिल, विरुपाक्ष मंदिर और विट्ठल मंदिर।

रामेश्वरम: रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी।

कांचीपुरम: विष्णु कांची, शिव कांची और कामाक्षी अम्मन मंदिर

भद्राचलम: श्री सीताराम स्वामी मंदिर, अंजनी स्वामी मंदिर।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X