
मार्च एक बेहद ही खूबसूरत महीना है, जिसमे सूरज आपको गर्मी देता है और ठंडी ठंडी हवाएं इस मौसम को खुशनुमा बना देती हैं। इसके अलावा छुट्टियाँ मजेदार तब और होती है, जब आप इन्हें खुलकर एन्जॉय करते हैं।
हममे से कई ऐसे लोग भी होते हैं, जो हाई बजट की जगह कम बजट की जगहों पर छुट्टियाँ मनाने की सोचते हैं, जिनसे छुट्टी की छुट्टी भी हो जाये और खर्चा भी कम हो, तो मार्च के इस खुशनुमा मौसम में छुट्टियों का मजा लेने के लिए आज हम आपको अपने लेख से बताने रहे हैं, भारत की बेहद ही कम बजट की होलीडे डेस्टिनेशन के बारे में- जहां आप दस से पन्द्रह हजार के बीच अपनी छुट्टियों को अच्छे से एन्जॉय कर सकेंगे।

धर्मशाला-मैकलॉडगंज

धर्मशाला-मैकलॉडगंज
कितने दिन- दो दिन-तीन रातें
दिल्ली से मैक्लोडगंज-1000 रूपये
ठहरना-130 से 500 रुपये प्रति रात का किराया
खाना- यहां आपको तिब्बती और चाइनीज खाने का लुत्फ महज 100-200 रुपये खर्च करके उठा सकते हैं। Pc:Ashish979
मैकलॉडगंज - सुकून...प्यार और ढेर सारा रोमांच

उदयपुर
उदयपुर अपनी सुन्दरता के लिए देश में बहुत प्रसिद्ध है यहाँ लोग देश विदेश से घूमने आते हैं यहाँ बहुत किले और राजा महाराजाओं के महल हैं। विभिन्न संग्रहालयों और गैलरियों की यात्रा कर सकते हैं, जहाँ बीते युग के विभिन्न महत्वपूर्ण चीजें रखी हुई हैं। सिटी पैलेस संग्रहालय शाही परिवारों से जुड़ी वस्तुओं को दर्शाता है। इसके अलावा, आप क्रिस्टल गैलरी भी जा सकते हैं, जो फतेह प्रकाश पैलेस का एक हिस्सा है, यहाँ ऑस्लर क्रिस्टल की एक शानदार संग्रह है। यहाँ कई खूबसूरत उद्यान और संरचनायें हैं जैसै कि सहेलियों की बाड़ी, बड़ा महल, गुलाब बाग, महाराणा प्रताप स्मारक आदि। Pc:Geri

उदयपुर
कितने दिन- 2 दिन तीन रातें
बस: दिल्ली से उदयपुर 1200 रूपये (आने जाने का किराया)
ठहरना- 800 रूपये
खाना- यहां आप सौ रुपये में अच्छा खाना खा सकते हैं। यहां आने वाले पर्यटकों को राजस्थानी खाना जरूर ट्राई करना चाहिए।
Pc: Taj Hotels, Resorts and Palaces
झीलों के शहर से जुड़ी 8 दिलचस्प बातें!

जयपुर
भारत के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक हैं, दिल्ली से करीब होने के चलते आप इस खूबसूरत जगह को वीकेंड के दौरान आसानी से घूमने आ सकते हैं और यहाँ की संस्कृति, यहाँ के इतिहास और यहाँ के शाही ठाठ बाट का पूरा मजा उठा सकते हैं। जयपुर में आप यहां के इतिहास और आधुनिकता को ढंग से देख सकते हैं। यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों में आमेर, हवा महल, सिटी पैलेस,जन्तर-मंतर आदि शामिल हैं। और हां इस शहर की यात्रा के दौरान यहां के लजीज व्यंजनों

जयपुर
कितने दिन- 2 दिन तीन रातें
बस: दिल्ली से जयपुर 600 रूपये (आने जाने का किराया)
ठहरना- 1000 रूपये
खाना- यहां आप सौ से दो सौ रुपये में अच्छा खाना खा सकते हैं। Pc:Tharakan

धनौल्टी

धनौल्टी
कितने दिन- 2 दिन तीन रातें
बस: दिल्ली से धनौल्टी 600 रूपये (आने जाने का किराया)
ठहरना- 1000 रूपये
खाना- यहां आप दो सौ से चार सौ रुपये में अच्छा खाना खा सकते हैं। Pc:AYUSH8494

वाराणसी
वाराणसी को बनारस और काशी के नाम से भी जाना जाता है। यह शहर, दुनिया में सबसे प्राचीन और निरंतर आगे बढ़ने वाला शहर है। इस शहर को भगवान शिव की नगरी कहा जाता है। भगवान शिव, हिंदुओं के प्रमुख देवता है जिन्हे सृजन और विनाश का प्रतीक माना जाता है। वाराणसी, हिंदू धर्म के सबसे पवित्रतम शहरों में से एक है। Pc:globalreachent

वाराणसी
कितने दिन-2 दिन तीन रातें
बस: दिल्ली से वाराणसी 1200 रूपये (आने जाने का किराया)
ठहरना- 400 रूपये खाना- यहां आप सौ रुपये में अच्छा खाना खा सकते हैं।
गंगा में नौकायान-250 रुपये प्रति घंटा Pc:Marcin Białek
कुछ खास तस्वीरों में कैद वाराणसी!

ऋषिकेश
ऋषिकेश अपनी सुन्दरता, पहाड़ और गंगाजी की वजह से प्रसिद्ध है यहाँ लोग दूर-दूर से गंगा स्नान करने आते हैं, यहाँ काफी अच्छे-अच्छे मंदिर भी हैं। ऋषिकेश राफ्टिंग की वजह से भी काफी प्रसिद्ध है यहाँ आप अपने दोस्तों के साथ महज 5 हजार के अंदर घूमने के साथ राफटिंग का भी मजा ले सकते हैं। Pc:Tylersundance

ऋषिकेश
कितने दिन-2 दिन तीन रातें
बस: दिल्ली से ऋषिकेश 600 रूपये (आने जाने का किराया)
ठहरना- 800 रूपये
खाना- यहां आप सौ से दो सौ रुपये में अच्छा खाना खा सकते हैं। Pc:Tony Leon
साहसिक एडवेंचर्स के लिए बनाए ऋषिकेश का प्लान, इन स्पोर्ट्स को करें यात्रा डायरी में शामिल

अमृतसर

अमृतसर
कितने दिन- 2 दिन तीन रातें
बस: दिल्ली से अमृतसर 1000रूपये (आने जाने का किराया)
ठहरना- 800 रूपये /इसके अलावा आप गुरूद्वारे में भी ठहर सकते हैं।
खाना- लंगर आप स्वर्ण मंदिर में छख सकते हैं, इसके अलावा अमृतसर में आप सौ से दो सौ रुपये में अच्छा खाना खा सकते हैं। Pc:Vrlobo888
इस वेकेशन सैर करें पंजाब का ऐतिहासिक नगर अमृतसर की

रानीखेत

रानीखेत
कितने दिन-2 दिन तीन रातें
बस: दिल्ली से रानीखेत 600 रूपये (आने जाने का किराया)
ठहरना- 1000 रूपये
खाना- यहां आप सौ से दो सौ रुपये में अच्छा खाना खा सकते हैं। Pc:Parth Joshi
तस्वीरों में देखें! कैसे लखनऊ बन गया है उत्तर भारत का दूसरा सबसे बड़ा शहर