Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »राजस्थान में रहते हुए सस्ते में खरीददारी करनी हो तो इन मार्केट्स की ओर करें रूख

राजस्थान में रहते हुए सस्ते में खरीददारी करनी हो तो इन मार्केट्स की ओर करें रूख

राजस्थान के बारे में जब बात की जाती है, तो किलों, महलों और रियासतों की याद आ जाती है। यह राज्य पूरी दुनिया में अपने रजवाड़े अंदाज के लिए जाना जाता है। यहां रंग-बिरंगी संस्कृति को देखने के लिए देश-विदेश से यहां पर्यटक आते हैं। यहां के कई सारे व्यंजन भी हैं, जो पर्यटकों को खूब पसंद आते हैं। लेकिन क्या आप यहां के उन बाजारों के बारे में जानते हैं, जहां आप काफी सस्ते में खरीददारी कर सकते हैं। जी हां, राजस्थान में कई ऐसे बाजार हैं, जहां आप काफी कम दाम अच्छी खरीददारी कर सकते हैं।

आज हम आपको राजस्थान के कुछ ऐसे ही बाजारों के बारे में बताएंगे, जहां आप घूमने के साथ-साथ शॉपिंग का भी आनंद ले सकते हैं और काफी कम पैसो में खरीददारी भी कर सकते हैं। इन बाजारों में आपको राजस्थानी संस्कृति से जुड़ी काफी अच्छी-अच्छी चीजें खरीदने को मिल जाएंगी, जिसे आप खरीद कर अपनी राजस्थान की ट्रिप को और भी यादगार बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में...

rajasthani markets

1. जौहरी बाजार, जयपुर

अगर आप अपनी महिला मित्र के साथ राजस्थान की सैर पर निकले हैं और वह ज्वेलरी का शौक रखती हैं तो आप गुलाबी नगरी के जौहरी बाजार जरूर जाएं। यह पूरा बाजार खूबसूरत ज्वेलरी के लिए काफी मशहूर है। यहां पर आपको जयपुर की कुछ बेहतरीन ज्वेलरी कलेक्शन भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा, यहां आपको सोने-चांदी से लेकर कीमती पत्थरों से बने आकर्षक आभूषण देखने को मिल जाएंगे। वैसे यह बाजार अपनी जटिल कुंदन कलाकारी और पारंपरिक मीनाक्षी आभूषणों के लिए भी जाना जाता है। यहां आपको खूबसूरत राजस्थानी लहंगे और साड़ियां भी खरीदने को मिल जाएंगी।

2. बापू बाजार, जयपुर

जयपुर में स्थित बाबू बाजार, जौहरी बाजार के पास में ही है। यहां आपको राजस्थान से संबंधित सभी पारंपरिक वस्तुएं खरीदने को मिल जाएंगी। यहां से आप रंग-बिरंगी मोजरी, साड़ी, पारम्परिक लहंगे, राजस्थानी आभूषण आदि खरीद सकते हैं। इस मार्केट की खासियत है कि यहां के सभी दुकान गुलाबी रंग से रंगे होते हैं। इसके अलावा, अगर आप 'लाख की चूड़ियां' खरीदने का शौक रखते हैं तो आप जयपुर में ही स्थित 'मनिहारों का रास्ता' जा सकते हैं। इस बाजार में आपको काफी सस्ते में लाख की चूड़ियां खरीदने को मिल जाएंगी। इसके लिए यहां होलसेल मार्केट भी है।

rajasthani markets

3. घंटाघर बाजार, जोधपुर

ब्लू सिटी में स्थित घंटाघर बाजार मसालों के लिए जाना जाता है। यहां आपको सभी प्रकार के देशी-विदेशी मसाले खरीदने को मिल जाएंगे, जिसकी सुगंध आप पूरे मार्केट में महसूस कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप राजस्थानी मसाला खरीदना चाहते हैं तो इससे बेहतर कोई दूसरी जगह नहीं है। एक खास बात... इस मार्केट में आप बार्गेनिंग जरूर करें, नहीं तो आप लूट भी सकते हैं। मसालों के अलावा, यहां से प्राचीन वस्तुएं, हस्तशिल्प और कपड़े भी खरीदे जा सकते हैं।

4. नई सड़क बाजार, जोधपुर

राजस्थानी संस्कृति को दर्शाता यहां का पहनावा आपको जोधपुर के नई सड़क मार्केट में मिल जाएगा। खासतौर पर यहां आपको रंग-बिरंगी पगड़ी खूब देखने को मिलेगी। इसके अलावा, यहां आपको राजस्थानी मोजरी, हाथ से पेंट की गई साड़ियां और सबसे खास जोधपुर की प्रसिद्ध कला 'बंधनी' द्वारा बनाया गया वस्त्र मिल जाएगा।

rajasthani markets

5. हाथी पोल बाजार, उदयपुर

उदयपुर का हाथी पोल बाजार कला प्रेमियों के लिए सबसे खास स्थान है। यहां आपको ट्रेडिशनल राजस्थानी हस्तशिल्प, लघु पेंटिंग और एथनिक होम डेकोर सामान काफी कम कीमतों में मिल जाएंगे। यह उदयपुर के उन स्थानों में से एक है, जहां दुनिया के कोने-कोने से लोग आते हैं और खरीददारी करते हैं।

6. बड़ा बाजार, उदयपुर

बड़ा बाजार, उदयपुर के मुख्य बाजारों में से एक है। यहां आपको छोटी-छोटी दुकानों से लेकर बड़े-बड़े शोरूम तक देखने को मिलेंगे। यहां आपको सस्ते और महंगे दोनों तरह के सामान मिल जाएंगे। इस बाजार में आपको बांधनी वाले सामान, आभूषण ,लहंगा-चोली, साड़ी, जूते, प्राचीन कलाकृतियां, रंगे कपड़े, चमड़े का सामान आदि मिल जाएगा।

7. महात्मा गांधी रोड, बीकानेर

बीकानेर में स्थित महात्मा गांधी रोड अपने सस्ते बाजार के लिए जाना जाता है, जहां आपको बेहतरीन व खुबसूरत ड्रेस और चमड़े की दुकानें मिल जाएंगी। यहां आपको काफी चीजें खरीदने को दिख जाएंगी, जिसे आप काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। यह बाजार अपने कुंदन आभूषणों के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। यह राजस्थान के सबसे बड़े बाजारों में से एक है।

8. सदर बाजार, जैसलमेर

जैसलमेर का सदर बाजार अपनी थोक मूल्य के लिए जाता है। यहां से आप गहने, शॉल, लकड़ी के सामान, स्मृति चिन्ह आदि सब कुछ खरीद सकते हैं। इस बाजार की सबसे खासियत यह है कि यहां आपको सब कुछ थोक भाव में मिलता है। यह राजस्थान के सबसे सस्ते बाजारों में से एक है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X