Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »दिल्ली की गर्मी से राहत दिलाते ये खास हिलस्टेशन

दिल्ली की गर्मी से राहत दिलाते ये खास हिलस्टेशन

अगर अप भी दिल्ली में है, और गर्मी की मार झेल रहे हैं, तो आपको दिल्ली के आसपास स्थित कुछ बेहतरीन जगहों की सैर करनी चाहिए जो आपको इस चिलचिलाती गर्मी से राहत दिला सके।

By Goldi

भारत की राजधानी दिल्ली सिर्फ राजनीति के चलते ही चर्चा में नहीं रहती है, बल्कि यहां का मौसम भी इस जगह को बेहद ख़ास बनाता है। कहा जाता है कि, यहां सर्दी भी कायदे से पड़ती है, और गर्मी भी। गर्मी तो इतनी की बस पूछिए मत, वीकेंड आते ही लोग पास ही स्थित हिमाचल और उत्तराखंड पहुंच जाते हैं।

अगर अप भी दिल्ली में है, और गर्मी की मार झेल रहे हैं, तो आपको दिल्ली के आसपास स्थित कुछ बेहतरीन जगहों की सैर करनी चाहिए जो आपको इस चिलचिलाती गर्मी से राहत दिला सके। राजधानी दिल्ली की खास बात यह है कि, यह शहर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश महज 300 किमी की दूरी पर स्थित है, जहां आसानी से 5 से 6 घंटे की ड्राइव कर पहुंच सकते हैं। तो अगर आप भी वीकेंड के दौरान दोस्तों के साथ या परिवार के साथ दिल्ली की गर्मी से राहत चाहते हैं, तो जरुर जायें इन खास जगहों पर

कानाताल

कानाताल

उत्तराखंड में स्थित कानाताल टिहरी गढ़वाल जिले में चंबा - मसूरी हाइवे (महामार्ग) पर स्थित है। यह सुंदर गाँव समुद्र सतह से 8500 फुट की ऊँचाई पर स्थित है। आसपास रहने वाले लोगों के लिए यह एक प्रसिद्द सैरगाह है। हरा भरा वातावरण, बर्फ से ढंके पहाड़, नदियाँ और जंगल इस स्थान की सुंदरता को बढ़ाते हैं। यहां आने वाले पर्यटक यहां राफ्टिंग, ट्रेकिंग आदि का लुत्फ उठा सकते हैं, साथ ही आसपास दूर तक फैले प्राकृतिक सौंदर्य को भी निहार सकते हैं।

दिल्ली से कनाताल- 312किमीPc:Stuti sharma 09

शोघी

शोघी

शोघी हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से 13 किमी. दूर स्थित है। शोघी एक हिल स्‍टेशन है जो चारों तरफ से सुंदर- सुंदर ओक के वृक्षों से घिरा हुआ है। यहां फलों की पैदावारी ही मुख्‍य व्‍यवसाय है जिनसे जैम, जैली और जूस बनाकर व्‍यापार किया जाता है। अगर आप चिलचिलाती गर्मी के साथ-साथ आप प्रकृति की गोद में कुछ दिनों के लिए समा जाना चाहते हैं और जी भर कर प्रकृति की सुंदरता के मज़े लेना चाहते हैं तो इस जगह को अपने हिमाचल प्रदेश की अगली यात्रा में शामिल करना ना भूलें।

हिमाचल प्रदेश की इन खूबसूरत जगहों के बारे में आपको कोई नहीं बतायेगा!हिमाचल प्रदेश की इन खूबसूरत जगहों के बारे में आपको कोई नहीं बतायेगा!

यह जगह ताज़े फलों के जूस बनाने के लिए भी प्रसिद्ध है। यहाँ के कारखानों में बने ताज़े जूस की चाहत पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। कई मंदिरों के साथ यह जगह ट्रेकिंग और कैंम्पिंग के लिए भी आदर्श जगह है। कैम्पिंग के साथ-साथ यहाँ पक्षियों की कई सुंदर जातियों को देखने का नज़ारा आपको प्राप्त होगा। फोटोग्राफी के लिए, कैंमेपिंग का मज़ा उठाते हुए पक्षियों के सुंदर नज़ारों का दृश्य आपके लिए सबसे उचित होगा। दिल्ली से लगभग 370 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शोघी, आप अपनी निजी गाड़ी से भी जा सकते हैं।Pc: flicker

दिल्ली से शोघी - 370 किमी

चैल

चैल

देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ चैल, हिमाचल प्रदेश में स्थित एक छोटा सा गांव है, जोकि चारो और बस देवदार के जंगल और पहाड़ों से सम्पन है। जिस पहाड़ के बीच में चैल बसा है वह पहाड़ करीब 2,226 मीटर ऊंचा है। प्रकृति की गोद में बसा हुआ चैल एक बेहद मनमोहक स्थान है, जो आपको गर्मी से भी राहत दिलाता है, और सुकून भी पहुंचता है।
दिल्ली से शोघी - 352 किमीPc: Sandeep Brar Jat

रानीखेत

रानीखेत

हिल स्टेशनहिल स्टेशन

मसूरी

मसूरी

उत्तराखंडउत्तराखंड

धनौल्टी

धनौल्टी

धनौल्टी एक बेहद सुन्दर हिल स्टेशन है। अपने शांत और सुरम्य वातावरण के लिए जानी जाने वाली यह जगह, चंबा से मसूरी के रास्ते में पड़ती है। यह जगह पर्यटकों के बीच इसलिए भी मशहूर है क्योंकि यह मसूरी से काफी पास है, बल्कि सिर्फ 24 किलोमीटर दूर है। यहाँ से पर्यटक दून वैली के सुन्दर नज़ारे का मज़ा उठा सकते हैं।Pc: Keshariiiitm

<strong></strong>दिल्ली वालों आगरा जयपुर तो बहुत घूम लिया, अब घूमे ये ख़ास जगहेंदिल्ली वालों आगरा जयपुर तो बहुत घूम लिया, अब घूमे ये ख़ास जगहें

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X