Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »कुछ ख़ास तस्वीरों में देखें, कैसे मनाई जा रही है पूरे भारत भर में दिवाली

कुछ ख़ास तस्वीरों में देखें, कैसे मनाई जा रही है पूरे भारत भर में दिवाली

By Belal Jafri

अपने में अनूठी संस्कृति लिए हुए और विविधता भरे देश भारत में हर एक त्योहार का विशेष महत्त्व है। साथ ही भारत में मनाए जाने वाले हर एक त्योहार के पीछे कोई न कोई किवदंती कोई न कोई कहानी भी जुडी है। ज्ञात हो कि वर्तमान में पूरा भारत दिवाली की रौशनी से नहाया हुआ है जिसे देखने दुनिया भर के लोग देश के अलग अलग हिस्सों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। आपको बताते चलें कि दीपावली का शुमार भारत के उन त्योहारों में है जो देश के अलावा दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है।

Read : भारत के टॉप 6 दिवाली डेस्टिनेशंस जहां आप कर सकते हैं अपने फेस्टिवल को एन्जॉय

दिवाली भारत का वो त्योहार है जो अपनी विविधता और विशेषता के चलते सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद महत्त्वपूर्ण है। लाइट और साउंड का ये त्योहार विश्व के उन चुनिंदा त्योहारों में है जिसे सभी जाती, धर्म और समुदाय के लोग मिल जुल कर मनाते हैं। तो इसी क्रम में आज अपने इस लेख के जरिये हम आपको कुछ चुनिंदा तस्वीरों के जरिये दिखाएंगे कि पूरे भारत भर में दिवाली को कैसे मनाया जा रहा है।

आइये देखें भारत में मनाई जा रही दिवाली की कुछ चुनिंदा तस्वीरें।

रंगोली

रंगोली

भारत में आपको दिवाली के दौरान लगभग हर उस घर के बाहर खूबसूरत रंगोली मिलेगी जहां दिवाली मनाई जा रही है।
फोटो कर्टसी - Subharnab Majumdar

पूजा

पूजा

आपको बता दें कि दिवाली के दौरान ये मान्यता रहती है कि इस समय प्रत्येक घर में लक्ष्मी जी का आगमन होता है , इसलिए लोग देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करते हैं।
फोटो कर्टसी - San Sharma

दिया

दिया

पूरे भारत भर में दिवाली के दौरान मिट्टी के बने दिए लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र होते हैं।
फोटो कर्टसी - Jasleen Kaur

पटाखे

पटाखे

बड़ों के अलावा दिवाली का सबसे ज्यादा इन्तेजार बच्चों को होता है। दिवाली में आतिशबाज़ी जलाते एक बच्चे की तस्वीर।
फोटो कर्टसी - sowrirajan s

रंगीन चिंगारी

रंगीन चिंगारी

दिवाली के दौरान चकरी से निकलती रंगीन चिंगारियों की तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Vinoth Chandar

नए कपड़े

नए कपड़े

मिठाइयों,गिफ्ट और नए कपड़ों का शुमार दिवाली के प्रमुख आकर्षणों में है।
फोटो कर्टसी - Siji Menon

आतिशबाज़ी

आतिशबाज़ी

चाहे रौशनी से जगमगाती लाइटें हों या फिर आतिशबाज़ी अगर आपने इनका लुत्फ़ नहीं लिया तो आपकी दिवाली अधूरी हो सकती है।
फोटो कर्टसी - Aditya Banerjee

झालरें

झालरें

दिवाली के दौरान रंगीन झालरों से सजी इमारतों की तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Ritesh Niranjan

रंगीन लाइटें

रंगीन लाइटें

रंगीन लाल लाइट से सजे हुए एक घर की तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Partha Sarathi Sahana

आसमान में आतिशबाज़ी

आसमान में आतिशबाज़ी

दिवाली के दौरान आतिशबाज़ी से आसमान में बनी हुई आकृतियों की तस्वीर।
फोटो कर्टसी - McKay Savage

सांस्कृतिक कार्यक्रम

सांस्कृतिक कार्यक्रम

ज्ञात हो कि दिवाली के दौरान देश के कई हिस्सों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है।
फोटो कर्टसी - Simon Fraser University

मिठाइयां जो मुहं में पानी ला दें

मिठाइयां जो मुहं में पानी ला दें

त्योहार चाहे कोई भी हो भोजन और मिठाई का उसमें महत्त्वपूर्ण योगदान है। आपको बता दें कि दिवाली के दौरान भारत भर में तरह तरह के पकवान बनते हैं।
फोटो कर्टसी - robertsharp

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X