
मैं जब भी दिल्ली जाती तो मुझे सब हौज खास घूमने की सलाह देते हैं, आखिर इस बार जब मै दिल्ली पहुंची तो अपनी फ्रेंड का साथ पकड़ मै भी पहुंच ही गयी दिल्ली के प्रसिद्ध हौज खास। दिल्ली स्थित हौज खास एक बेस्ट प्लेस हैं, जहां आप घूम भी सकते हैं, लजीज खाना भी खा सकते हैं, और जनाब आखिर में शॉपिंग के भी मजे ले सकते हैं, अगर शॉपिंग नहीं भी करनी है तो विंडो शॉपिंग के मजे तो लिए ही जा सकते हैं।
लवर्स के लिए एक बेस्ट प्लेस कही जा सकती है। यह एक ऐसा मॉडिफाइड गांव है, जो सबकी उम्मीदों पर खरा उतरता है। सबसे खास बात इसका इतिहास पद्मावत वाले खिलजी से भी जुड़ा हुआ है। यहां जो टैंक स्थापित है , वह अल्लाउद्दीन खिलज़ी
इस वीकेंड घूमे दिल्ली स्थित मुगलकाल की धरोहर को
परिवार के साथ सुबह में हिरन पार्क और किले में घूम कर मज़े ले सकते हैं तो रात में दोस्तों के साथ पकवान गली