Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »बेंगलुरु की गर्मी से हैं परेशान, तो सैर कर आयें इन खास खूबसूरत हिल-स्टेशंस की

बेंगलुरु की गर्मी से हैं परेशान, तो सैर कर आयें इन खास खूबसूरत हिल-स्टेशंस की

अगर आप बेंगलुरु की गर्मी से तंग आ चुके हैं , और वीकेंड में दिमाग को ठंडा रखने के लिए बेंगलुरु के आसपास ही प्राकृतिक जगहों की तलाश में तो पढ़े ये खास लेख

By Goldi

गर्मी का प्रकोप सिर्फ उत्तर भारत में ही नहीं बल्कि दक्षिण भारत की सिलिकॉन वैली यानी बेंगलुरु में भी है, हर कोई यहां की चिलचिलाती गर्मी से परेशान है। लेकिन बेंगलुरु की खास बात यह है कि, यहां आराम से वीकेंड के दौरान खूबसूरत हिल स्टेशन की सैर की जा सकती है, जो गर्मी से भी राहत दिलाते हैं, और मन को भी सुकून पहुंचाते हैं।

बेंगलुरु के आसपास कई ऐसे खूबसूरत मनोरम नजारे वाली जगहें मौजूद है, जिन्हें आप परिवार, दोस्तों या फिर अपने खास के साथ छुट्टियां मनाने जा सकते हैं, तो अगर आप बेंगलुरु की गर्मी से तंग आ चुके हैं , और वीकेंड में दिमाग को ठंडा रखने के लिए बेंगलुरु के आसपास ही प्राकृतिक जगहों की तलाश में हैं, तो ये लेख बस आप ही के लिए है

अवलाबेत्‍ता

अवलाबेत्‍ता

यह जगह उन लोगों के लिए खास है जो नंदी हिल्स नहीं जाना चाहते है, अवलाबेत्‍ता एडवेंचर लवर्स के बीच खासा लोकप्रिय जगह है। इस खूबसूरत सी जगह जाकर आप दूर दूर तक फैली हरियाली को अपने कैमरे में याद कर तौर पर सहेज सकते हैं।

टारगेट, टेंशन, फ़ाइल, लैपटॉप, मोबाइल सब घर छोड़ इस वीकेंड हो आइये नंदी हिल्सटारगेट, टेंशन, फ़ाइल, लैपटॉप, मोबाइल सब घर छोड़ इस वीकेंड हो आइये नंदी हिल्स

इस खूबसूरत जगह की एक और खास चीज है वह है पहाड़ी के उपर बनी झील, यह छोटी सी झील काफी सुकून देती है। आप चोटी पर बैठकर झील को निहार सकते हैं। झील का पानी हरा है। अधिक ऊंचाई पर बना होने के कारण झील का पानी काफी ठंडा रहता है।

वायनाड

वायनाड

पश्चिमी घाट पश्चिमी घाट

सकलेशपुर

सकलेशपुर

सकलेशपुरसकलेशपुर

येलागिरी

येलागिरी

तमिलनाडु का येलागिरी, बैंगलोर शहर से महज़ 160 किमी दूर स्थित है। बैंगलोर से येलागिरी पहुंचने में आपको 3 से 4 घंटे का समय लगेगा। येलागिरी फूलों की घाटी के लिए भी मशहूर है और यहां पर गुलाब के बगीचे, ऑचर्ड देखने को मिलेंगें। येलागिरी में आप पुंगनूर झील, मुरुगन मंदिर, सरकारी सिल्‍क फार्म जैसी कुछ जगहें देख सकते हैं। यहां पर आप स्‍वामीमलाई पर्वत पर ट्रैकिंग का मज़ा भी ले सकते हैं।Pc:cprogrammer

हॉर्सले हिल्स

हॉर्सले हिल्स

आंध्र प्रदेश में स्थित और बेंगलुरु से मात्र 153 किमी की दूरी पर स्थित हॉर्सले हिल्स एक बेहद ही खूबसूरत जगह है, जहां आप सिर्फ तपती गर्मी से राहत नहीं पाते बल्कि, यहां का प्राकृतिक सौंदर्य भी किसी को भी मंत्रमुग्‍ध कर सकता है।

आंध्रप्रदेश का हिलस्टेशन-हार्सिली हिल्सआंध्रप्रदेश का हिलस्टेशन-हार्सिली हिल्स

होर्सले पर्वत उन खास जगहों में से एक है जो इंसान को प्रकृति के बेहद करीब महसूस कराता है और यहां के सौंदर्य को शब्‍दों में बयां कर पाना बहुत मुश्किल है इसलिए आपको यहां खुद आकर अनुभव करना चाहिए।Pc: flicker

कूर्ग

कूर्ग

कुर्ग या कोडागु, कर्नाटक के लोकप्रिय पर्यटन स्‍थलों में से एक है। यह स्‍थान यहां पाई जाने वाली हरियाली के कारण के प्रसिद्ध है, यहां की सुंदर घाटियां, रहस्‍यमयी पहाडि़यां, बड़े - बड़े कॉफी के बागान, चाय के बागान, संतरे के पेड़, बुलंद चोटियां और तेजी से बहने वाली नदियां, पर्यटकों का मन मोह लेती है।Pc: Rameshng

चिकमगलूर

चिकमगलूर

चिकमंगलूर टाउन कर्नाटक प्रांत में इसी नाम के जिले में स्थित है। यह क्षेत्र बड़ा लोकप्रिय है क्योंकि यहां कई एक पर्यटन स्थल हैं। चिकमंगलूर का अर्थ है- "छोटी बेटी की भूमि"। कहा जाता है कि यहां के एक पैसे वाले मुखिया नें चिकमंगलूर दहेज में अपनी छोटी बेटी को दे दिया था। हालांकि चिकमंगलूर एक बेहद शांत स्थान है और इसे एक आरामगाह की संज्ञा दी जा सकती है।Pc:Vinodtiwari2608

पिरामिड वैली

पिरामिड वैली

बैंगलोर बैंगलोर

<strong></strong>कैसे घूमें बैंगलोर जब आपको पास हो सिर्फ एक दिनकैसे घूमें बैंगलोर जब आपको पास हो सिर्फ एक दिन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X