Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »कुचेसर किले की राजसी यात्रा!

कुचेसर किले की राजसी यात्रा!

कभी आपने सोचा है राजसी ठाट-बाट की शान कैसी होती होगी? वो राजसी ढंग के बड़े बड़े कमरे, राजसी खाने, रसोइए, बाग-बगीचे, पूरे के पूरे महल में शान से रहना, किसी सपने से कम नहीं है। ऐसे ही राजसी ठाट-बाट का मज़ा अगर आप चाहते हैं, तो कुचेसर किले की यात्रा आपके सपने को पूरा करने जैसी होगी।

Kuchesar Fort

कुचेसर किले का प्रवेशद्वार
Image Courtesy: Official Website

जी हाँ, हम बात कर रहें हैं उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले में दिल्ली से सिर्फ़ 2 घंटे के रास्ते पर स्थित कुचेसर गाँव के कुचेसर किले की। सारी आधुनिक सुख सुविधाओं से परिपूर्ण यह किला आपको सारे राजसी सुख का अनुभव कराएगा। भारत की पुरानी धरोहरों में से एक यह सबसे शानदार विरासत है जो अब तक अपनी चमक को बरकरार रखे हुए है।

Kuchesar Fort

कुचेसर किले की मुख्य इमारत
Image Courtesy: Official Website

राव राज विलास के नाम से भी जाना जाने वाला यह किला 18वीं शताब्दी का किला है। यह पौराणिक धरोहर, अजीत सिंघ के परिवार की पैतृक संपत्ति है जिनकी कुचेसर में रियासत थी। सन् 1734 में बना यह किला चारों ओर से 100 एकड़ में फैले आम के बागों से घिरा हुआ है। इस किले की सन् 1998 में फिर से नीमराना होटल की देखरेख में मरम्मत की गयी। जाट शासकों द्वारा बनाया गया यह किला होटल मड किले के नाम से विश्वप्रसिद्ध है।

Kuchesar Fort

कुचेसर किले का फार्म
Image Courtesy: Official Website

यह किला कई सालों तक मुगल साम्राज्य और ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन भी रहा। अंत में इसे मुगल शासकों द्वारा जाट परिवार, अजीत सिंघ के परिवार को दान कर दिया गया और तब से यह उनकी पैतृक संपत्ति है। इस किले के कई हिस्सों में आपको मुगल आर्किटेक्चर की भी झलक दिख जाएँगी। किले का चारों ओर घने, हरे-भरे फार्म हैं। यह किला ब्र्हमभट ब्राह्मणों, जो कुचेसर के राजकवि हुआ करते थे, के लिए भी लोकप्रिय है।

Kuchesar Fort

कुचेसर किले का प्रांगण
Image Courtesy: Official Website

इस किले को बिल्कुल ही नये और आकर्षक धरोहर के रूप में तब्दील कर दिया गया है, जिसे लोग भारत का सबसे शानदार,मड फ़ोर्ट होटल के नाम से जानते हैं। इस होटल वाले किले में ब्रिटिश और पुराने काल के तत्व अभी भी वैसे ही बरकरार हैं। और इन सबके साथ ही यह किला भारतीय परंपरा के अनुसार अपनी मेहमानवाज़ी के मंत्र 'अतिथि देवो भव:' को कायम रखता है।

Kuchesar Fort

कुचेसर किले का कान्फ्रेन्स हाल
Image Courtesy: Official Website

गंगा के तट पर घास के हरे-भरे मैदानों के बीच बसे इस किले का दृश्य देखते ही बनता है। यह किला अपने अतिथियों को, जो भारत के पूर्व गौरव का अनुभव लेना चाहते हैं, उन्हें प्रतक्ष रूप से भारत के वो सारे आकर्षक अनुभवों का एहसास कराता है। इस किले की खास बात यह है की यहाँ आप अपनी औपचारिक बैठक भी आयोजित कर सकते हैं जिसके लिए यहाँ एक पूरे कान्फ्रेन्स हाल का भी इंतज़ाम है, जहाँ ऑडियो वीडियो दोनो ही इक्विपमेंट्स का इंतेज़ाम है वो भी पूरे सहायक स्टाफ की मदद के साथ।

Kuchesar Fort

कुचेसर किले का पूल
Image Courtesy: Official Website

इस किले में रहकर इसका मज़ा लेने के लिए, हेरिटेज रूम्स से लेकर सूपर डीलक्स रूम उपलब्ध हैं, जो आप अपनी पसंद के अनुसार बुक करा सकते हैं। यहाँ पर बैलगाड़ी की सवारी के साथ-साथ कई सारे खेलों का भी मज़ा लिया जा सकता है। कई सारे इनडोर और आउटडोर खेलों के साथ आप यहाँ उन सारी क्रियाओं का मज़ा ले सकते हैं, जो आपने पहले कभी नहीं की होगी। जैसे अपने हाथों से मिट्टी के बर्तन बनाना, गुड़ कैसे बनता है यह जानना, ट्रैक्टर की सवारी करना आदि।

Kuchesar Fort

कुचेसर किले का कमरा
Image Courtesy: Official Website

अब आपको पता चल गया होगा कि यह किला आपके लिए एक शानदार यात्रा का पूरा संपूर्ण पैकेज है, जहाँ आप ऐतिहासिक जानकारी के साथ-साथ कई मज़ेदार क्रियाओं का भी खुलकर मज़ा ले सकते हैं। तो सोचिए मत और इस वीकेंड निकल पड़िए अपने परिवार के साथ एक शानदार वीकेंड का मज़ा लेने और राजसी सुखों का खुद से अनुभव करिए।

Kuchesar Fort

कुचेसर किले में मिट्टी के बर्तन बनाने का मज़ा लेती पर्यटक
Image Courtesy: Official Website

पता: दिल्ली से लगभग 105 किलोमीटर की दूरी पर, होटल मड फ़ोर्ट कुचेसर, कुचेसर, सियाना रोड, जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश-245402

अपने महत्वपूर्ण सुझाव व अनुभव नीचे व्यक्त करें।

Click here to follow us on facebook.

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X