Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस दीवाली पर पटाखों से बनानी है दूरी तो करिए दक्षिण के इन स्थानों की सैर

इस दीवाली पर पटाखों से बनानी है दूरी तो करिए दक्षिण के इन स्थानों की सैर

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अब एक नए डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप इस दीवाली जाकर उजाले के इस खास त्योहार को शांति के साथ सेलिब्रेट कर पाएंगे।

दीवाली का त्योहार यानी छुट्टियों का दौर, लेकिन इस पर्व का आखिर कहां जाए, ऐसी कौन सी जगह है, जहां परिवार के साथ दो वक्त सुकून के पल बिताए जा सके, ऐसे तमाम सवाल हम सभी के मन में आते हैं। तो ज्यादा से हम शिमला या मसूरी जाने की प्लानिंग कर लेते हैं और निकल पड़ते हैं सफर पर। लेकिन क्या आपको लगता नहीं है कि आप इन हिल स्टेशनों के नाम सुन-सुनकर बोर हो गए हैं या इन जगहों पर जाकर थक गए हैं। अब ऐसे में सवाल ये भी आता है कि आखिर जाए तो जाए कहां?

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अब एक नए डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप इस दीवाली जाकर उजाले के इस खास त्योहार को शांति के साथ सेलिब्रेट कर पाएंगे। दरअसल, हम आपको इस बार साउथ यानी दक्षिण भारत की सैर कराएंगे। यहां हम दक्षिण के कुछ चुनिंदा शहरों को आपके लिए लेकर आए हैं, जहां आपको सभ्यता मिलेगी, संस्कृति मिलेगी और रहस्यमई कहानियों का इतिहास भी मिलेगा। तो आइए चलते इस खास सफर पर...

कुर्ग, कर्नाटक

कुर्ग, कर्नाटक

कर्नाटक में बसा कुर्ग एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां आपको प्रकृति का समायोजन देखने को मिलता है। इसे भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है। राज्य के लोग इसे कर्नाटक का कश्मीर भी कहते हैं। यहां की जलवायु साल के 12 महीने काफी अच्छी रहती है। यहां आप अक्टूबर के इन छुट्टियों में काफी अच्छा समय बिता सकते हैं।

सकलेशपुर, कर्नाटक

सकलेशपुर, कर्नाटक

पश्चिमी घाट की तलहटी में बसा सकलेशपुर को अगर कर्नाटक का एक रत्न कहे तो ये गलत नहीं होगा। यहां आपको कई आश्चर्यजनक ऑफबीट सुंदरता देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा आप ट्रेकिंग ट्रेल्स, झरनों और किलों को भी देख सकते हैं। दीवाली के समय यहां घूमना काफी अच्छा समय माना जाता है। यहां पर्यटकों की भारी आवाजाही देखने को मिलती है।

अराकू घाटी, आंध्रप्रदेश

अराकू घाटी, आंध्रप्रदेश

अराकू घाटी दक्षिण का बेहद शानदार हिल स्टेशन है। यहां आपको आदिवासी संस्कृतियां देखने को मिल जाएंगी। यहां आपको कॉफी के बागान भी देखने को मिल जाएंगे। पूर्वी घाट में स्थित ये स्थान घने जंगलों से घिरा है, जिसके चलते इसकी सुंदरता और भी बढ़ जाती है।

कुन्नूर, तमिलनाडु

कुन्नूर, तमिलनाडु

तमिलनाडु के सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में शामिल कुन्नूर प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है। जहां सितम्बर के बाद से घूमना बेहद खास माना जाता है। यहां आप दीवाली तो सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगे लेकिन आपको एक शांत वातावरण और सुकून भरा माहौल जरूर मिलेगा।

यरकौड, तमिलनाडु

यरकौड, तमिलनाडु

यरकौड को दक्षिण भारत के उन ऑफबीट जगहों में से एक है, जहां के बारे में काफी कम ही लोगों को पता है। लेकिन जो भी पर्यटक यहां एक बार चला जाता है, फिर ये स्थान उसकी यात्रा डायरी में हमेशा के लिए कैद हो जाती है। जंगलों से घिरा हुआ व प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ यरकौड सालभर पर्यटकों को आमंत्रित करता है।

ऊटी, तमिलनाडु

ऊटी, तमिलनाडु

ऊटी, दक्षिण भारत के सबसे खूबसूरत व सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में से एक है। ये नीलगिरी पहाड़ियों पर बसा एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां जाना लोगों का सपना होता है। यहां कई फिल्मों की शूटिंग हुई है, इसी के चलते ऊटी के बारे में ना सिर्फ इंडिया में बल्कि विदेशी भी जानते हैं।

मुन्नार, केरल

मुन्नार, केरल

केरल के सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में शुमार मुन्नार बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। चाय व कॉफी के बागानों से परिपूर्ण ये हिल स्टेशन प्रकृति का एक बेशकीमती नगीना है, जहां आपको सुंदर झरने और राष्ट्रीय उद्यान (एराविकुलम) भी देखने को मिलेगा। यहां की हरी-भरी वादियों में घुमना और ट्रेकिंग करना किसी स्वर्ग की यात्रा से कम नहीं है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X