Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »शादी से बचना चाहते हैं? तो जाएँ इन 5 शानदार जगहों की यात्रा में!

शादी से बचना चाहते हैं? तो जाएँ इन 5 शानदार जगहों की यात्रा में!

दुनिया में दो प्रकार के लोग हैं, एक वो जो शादी करने के लिए बहुत उत्सुक हैं और दूसरे वो जिन्हे शादी के नाम से ही नफ़रत है। जो शादी करने की लिए उत्साहित हैं उनकी एक अलग ही दुनिया होती है, खूब सारे दिल के आकर के गुब्बारों से भरी, फूलों से भरी और प्यार व्यार से भरी दुनिया। और सीरियसली वो हमेशा अपनी शादी के इंतेज़ार में पलके बिछाए बैठे रहते हैं।

अब यह तो बात हुई शादी पसंद लोगों की, अब चलिए हम बात करते हैं शादी नापसंद वालों की। जिन्हें शादी का नाम सुनकर ही गुस्सा आने लगता है और वो चाहते हैं कि बस इन सारे झंझट से कहीं दूर भाग जाएँ। तो चलिए हमेशा रोमीयो जूलिएट को ही क्यूँ सराहा जाए। आज हम सिर्फ़ बात करेंगे शादी ना पसंद करने वालों के लिए और जो 'शादी कब करोगे' प्रश्न से बिल्कुल दूर भाग जाना चाहते हैं उनके लिए। तो चलिए हमारे साथ और नज़र डालिए ऐसे ही कुछ जगहों की लिस्ट पर जहाँ आप शादी के अत्याचार से भाग कर चले जाना चाहते हैं और बस अपने पागलपन में खो जाना चाहते हैं।

tawang

तवांग
Image Courtesy:
Kunal Dalui

तवांग

सबसे बड़ी बात यह है कि, तवांग तक पहुँचना अपने में ही एक बहुत बड़ा कार्य है किसी के लिए। यहाँ आपका पीछा कर पाना किसी के लिए नामुमकिन ही है। तवांग अरुणाचल प्रदेश की छुपी हुई खूबसूरती है। यहाँ का ज़बरदस्त परिदृश्य और यहाँ की शानदार यात्रा आपके शादी के सारे विचारों को भूलने में तुरंत मदद करेगी।

Phugtal Monastery

फुग्तल मठ
Image Courtesy: Shakti

फुग्तल मठ

आप ऐसी जगह और कहीं नहीं आसानी से ढूँढ पाएँगे। लुंग्नाक घाटी के पहाड़ों के चट्टानों में खोद कर बनाए हुए फुग्तल मठ मधुमक्खी के छत्ते की तरह प्रतीत होते हैं। इस प्राचीन मठ के ट्रेक पर जाना आपके लिए बहुत ही आसान होगा। इस मठ को अच्छी तरह से जानना और इसके किसी एक प्रार्थना घर में बैठ कर ध्यान लगाना, आपको सारे बेकार विचारों और लोगों से दूर शांति का एहसास कराएगा। पहाड़ के इस गुफा जैसे मठ में आपको कोई आसानी से ढूँढ भी नहीं पाएगा।

Mawphlang Village

मॉफ्लांग
Image Courtesy: Arshiya Urveeja Bose

मॉफ्लांग

जॅंगल दुनिया का सबसे रहस्यमय स्थान होता है। मॉफ्लांग शिलोन्ग के पास ही एक पवित्र वन होने के लिए जाना जाता है। वहाँ पर रहने वाले जनजाति के लोगों का मानना है कि यह वन उनकी और उनकी ज़मीन की रक्षा करता है। तो आपको ऐसा नहीं लगता की यह जगह आपको भी सुरक्षित रखेगी? तो आप अपना सामान बाँध लीजिए और तैयार हो जाइए मेघालय के मंत्रमुग्ध कर देने वाले स्थान और इसके विरासत गाँव मॉफ्लांग की सैर पर जाने के लिए। यह यात्रा आपके सारे नकारात्मक विचारों को आप से दूर कर देगी।

Barren Island

बैरन आइलैंड
Image Courtesy: Arijayprasad

बैरन आइलैंड

यह आपके मज़े करने का समय है और बैरन आइलैंड से अच्छी जगह आपके मज़े के लिए और कोई नहीं होगी। दक्षिण एशिया का यह ज्वालामुखी द्वीप स्कूबा डाइविंग के लिए भी सबसे ज़बरदस्त और विशाल लोकेशन है। बैरन आइलैंड के चारों तरफ पानी के अंदर की दुनिया अंडमान द्वीप की एक जादुई दुनिया है। यहाँ डुबकी लगाइए और पानी में शांति का अनुभव करिए। बैरन आइलैंड में लोगो की चहल पहल बहुत कम होती है और यह शादी से बचने के लिए आपके लिए सबसे बेस्ट जगह है।

Rann of Kutch

कच्छ का रण
Image Courtesy: Chandra

कच्छ का रण

दूर दूर तक सफ़ेद रेत का मरुस्थल और डूबते सूरज का मनोरम दृश्य आपको एक अलग ही काल्पनिक दुनिया में ले जाएगा। कच्छ का रण कई सारे सरप्राइज़ेस से भरा पड़ा है। कच्छ के रण का क्षितिज और मरुस्थल की रंगारंग संस्कृति, गुजरात में यात्रा करने की सबसे प्रमुख जगह है। तो अपने अविवाहित और अकेले होने का फायदा उठाइए और सफेद मरुस्थल के हर एक कोने को छान मार मज़े लीजिए।

अब इस जानकारी के बाद हमारा इरादा शादी के लिए उत्सुक लोगों को उदास करने का बिल्कुल भी नहीं है। आपके लिए भी हमारे पास कुछ जानकारियाँ हैं जिसके लिए आप क्लिक करें हनिमून मनाने की शानदार जगहों पर! और जो अपनी शादी से ज़्यादा घूमने के प्रेमी हैं, उनके लिए ये कुछ जगहें जिनकी हमने आपको उपर जानकारी दी सबसे शानदार जगह हैं अपनी शादी से दूर चले जाने के लिए और सिर्फ़ अपने साथ एक महत्वपूर्ण समय बिताने के लिए।

अपने महत्वपूर्ण सुझाव व अनुभव नीचे व्यक्त करें।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X